Top 5 Tourism Places in Gujarat: गुजरात के सबसे बेहतरीन पर्यटन स्थल की जानकारी के लिए ब्लॉग को अंत तक पढे

4 Min Read

Top 5 Tourism Places in Gujarat

गुजरात में घूमने फिरने के लिए कई रोमांचक, तीर्थ और प्राकृतिक स्थल है। जहा पर आप कभी भी किसी भी मौसम में जा सकते हैं। अगर आप छुट्टीओ मे गुजरात घूमना चाहते है तो ये 5 बेहतरीन स्थल है जहा आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ जा सकते है। तो चलिए जान लेते है इस 5 बेहतरीन स्थल के बारे मे ।

कच्छ का रण:

गुजरात का कच्छ एक प्राचीन और ऐतिहासिक शहर है। कच्छ एक रेगिस्तान क्षेत्र है यहा का रेगिस्तान सबसे अगल है जो की सफेद रंग का है इसीलिए उसे सफेद रेगिस्तान कहा जाता है या फिर कच्छ का रण भी कह सकते है। ओर ये सफेद रेगिस्तान बहुत ही अद्भुत ओर आकर्षक है। आमतौर पर रेगिस्तान पीले होते हैं परंतु यह सफेद है। यह सफेद रेगिस्तान रेत का नहीं, बल्कि नमक का है। इसे द ग्रेट रण ऑफ कच्छ कहते हैं। कच्छ की राजधानी भुज मे हमीरसार झील भी यहा का देखने लायक स्थान है।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी:

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है । जिसकी ऊंचाई 182 मीटर है । यह प्रतिमा सरदार वल्लभ भाई पटेल की है जो की उसके सम्मान में बनाइ गई है। यह स्थल हाल में ही विकसित हुआ है, परंतु यह बहुत ही रोमांचक है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ने लाखों लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है। यह स्थल सरदार सरोवर बांध के पास बना है । यहां प्रतिमा को देखने के अलावा इस स्थल पर मनोरंजन के और भी कई साधन है।

द्वारिका धाम:

भारत के गुजरात राज्य के पश्चिमी सिरे पर समुद्र के किनारे स्थित 4 धामों में से 1 धाम और 7 पवित्र पुरियों में से एक पुरी है द्वारिका। यहां पर श्रीकृष्ण का एक प्राचीन मंदिर है और समुद्र में डूबी हुई द्वारिका नगरी भी स्थित है । द्वारिका मे 2 भाग हैं- गोमती द्वारिका, बेट द्वारिका। गोमती द्वारिका धाम है, बेट द्वारिका पुरी है। बेट द्वारिका के लिए समुद्र मार्ग से जाना पड़ता है। चार धामों में से एक द्वारिका धाम का मंदिर लगभग 2 हजार से भी अधिक वर्ष पुराना है। द्वारिकाधीश मंदिर से लगभग 2 किमी दूर एकांत में रुक्मिणी का मंदिर है। अगर आप द्वारिका जाते है तो आपको ये सब प्राचीनता देखने को मिलेगी ।

धोलावीरा और लोथल:

यदि आप प्राचीन भारत के अवशेष देखना चाहते हैं और आपकी रुचि आर्कियोलॉजी साइट को देखने और उसे समझने की है तो आपको धोलावीरा और लोथल की यात्रा जरूर करनी चाहिए। गुजरात के कच्छ जिले के मचाऊ तालुका में स्थित सिन्धु सभ्यता का एक प्राचीन तथा विशाल नगर धोलावीरा लगभग 5 हजार वर्ष पुराना शहर है। इसी तरह लोथल प्राचीन सिंधु सभ्यता के शहरों में से एक प्राचीन स्थल है जो अहमदाबाद जिले के धोलका तालुका मे स्थित है। यहा आपको भारत के प्राचीन अवशेष देखने को मिलगे ।

सापुतारा:

सापूतारा गुजरात का एक बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन है। ये गुजरात के डांग जिले मे स्थित है । हरे भरे वनों से लदे और बहुत ही शानदार झरने के साथ इसका नजारा बहुत ही सुकूनभरा है। यदि आपको ट्रैकिंग करना पसंद है तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है क्योंकि यह जगह ट्रैकिंग और एडवेंचर्स के लिए काफी प्रसिद्ध है। हिल स्टेशन के साथ यहा पर सापूतारा जिल भी काफी प्रसिद्ध है जो की हिल स्टेशन से 1.5 किमी दूर स्थित है ।

 

Also Read : कम पैसों मे भी घूम सकते है आप इन जगहों पर : जानिए कोनसी हे ये जगह, केसे पहुँच सकते है वहा पर

Share This Article
Follow:
Welcome to myakhabar – where news meets insight, and information comes to life.
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version