The Kerala Story Release In OTT : आखिरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘द केरल स्टोरी’; जानिए कब और कहा रिलीज हो रही है ?

4 Min Read
The Kerala Story Release In OTT : ‘द केरल स्टोरी ‘फिल्म आखिरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है । कुछ समय पहले यह खबर आई थी की कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म इस फिल्म को रिलीज करने के लिए तैयार नहीं है । अब दर्शकों का यह इंतजार खत्म होने वाला है और यह फिल्म इसी महीने ‘डिजिटल प्लगटफॉर्म’ पर रिलीज हो रही है ।

The Kerala Story Release In OTT – ‘द केरल स्टोरी ‘ कब और कहा रिलीज हो रही है ?

बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों मे से एक ‘द केरला स्टोरी ‘ की ओटीटी रिलीज को लेकर काफी चर्चा थी । पिछले साल 5 मई को रिलीज हुई यह फिल्म अब तक ओटीटी पर रिलीज नहीं हो सकी थी । अब रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म इसी महीने 16 फरवरी 2024 को ओटीटी पर रिलीज हो रही है । लंबे इंतजार के बाद अदा शर्मा की फिल्म ZEE5 पर आ रही है ।
और इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता के बाद, विपुल अमृतलाल शाह उत्साहित है और कहते है ,”हमे हजारों ईमले मिल रही है की ” द केरल स्टोरी ” कब ओटीटी पर आएगी । तो, इंतजार खत्म हुआ ! फिल्म अब ZEE5 पर रिलीज हो रही है । इस फिल्म मे कई  ऐसे पल है जिन्हे आप बार-बार देखना चाहोगे । अब आपके पास यह फिल्म जितनी बार चाहे ,पूरे परिवार के साथ देखने का विकल्प है । यह एसी बेहद महत्वपूर्ण फिल्म है जिसे पूरे परिवार को साथ देखना चाहिए । उम्मीद करता हु की हर परिवार इसे एक साथ देखेगा और फिल्म मे जो दिखाने की कोशिश की गई है उससे सीखेगा ।”

The Kerala Story -‘द केरला स्टोरी ‘ की कहानी सच्ची घटनाओ पर आधारित है !

ये फिल्म केरल की तीन महिलाओ की कहानी है जो धर्मान्तरित होकर मुसलमान बन जाती हैं और चरमपंथी  इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया ( आईएसआईएस ) मे शामिल हो जाती है । यह फिल्म “लव जिहाद ” पर आधारित है । और दावा करता है की केरल की हजारों महिलाओ को इस्लाम मे परिवर्तित किया गया है और आईएसआईएस मे भर्ती किया गए है ।  यह 4 मई 2023 को नाटकीय रूप से रिलीज हुई , और एक व्यावसायिक हिट बन गई , जो 2023 की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली हिन्दी फिल्म बन गई ।

The Kerala Story : की कमाई , निर्देशक ,लेखक ,निर्माता और बजट

फिल्म का निर्माण ‘विपुल अमृतलाल शाह’ ने किया था , जो फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर  भी है । यह फिल्म ‘सुदीप्तो सेन’ द्वारा निर्देशित किया गया था । और इस फिल्म के  लेखक सूर्यपाल सिंह ,सुदीप्तो सेन, और विपुल अमृतलाल शाह थे । लगभग 40 करोड़ रुपये के बजट मे बनी इस फिल्म ने 241 करोड़ रूपते से अधिक की कमाई की और दुनिया भर मे 302 करोड़ रुपये का  कलेक्शन किया था।
Share This Article
Follow:
Welcome to myakhabar – where news meets insight, and information comes to life.
3 Comments
Exit mobile version