The Kerala Story Release In OTT : ‘द केरल स्टोरी ‘फिल्म आखिरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है । कुछ समय पहले यह खबर आई थी की कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म इस फिल्म को रिलीज करने के लिए तैयार नहीं है । अब दर्शकों का यह इंतजार खत्म होने वाला है और यह फिल्म इसी महीने ‘डिजिटल प्लगटफॉर्म’ पर रिलीज हो रही है ।
The Kerala Story Release In OTT – ‘द केरल स्टोरी ‘ कब और कहा रिलीज हो रही है ?
बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों मे से एक ‘द केरला स्टोरी ‘ की ओटीटी रिलीज को लेकर काफी चर्चा थी । पिछले साल 5 मई को रिलीज हुई यह फिल्म अब तक ओटीटी पर रिलीज नहीं हो सकी थी । अब रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म इसी महीने 16 फरवरी 2024 को ओटीटी पर रिलीज हो रही है । लंबे इंतजार के बाद अदा शर्मा की फिल्म ZEE5 पर आ रही है ।
और इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता के बाद, विपुल अमृतलाल शाह उत्साहित है और कहते है ,”हमे हजारों ईमले मिल रही है की ” द केरल स्टोरी ” कब ओटीटी पर आएगी । तो, इंतजार खत्म हुआ ! फिल्म अब ZEE5 पर रिलीज हो रही है । इस फिल्म मे कई ऐसे पल है जिन्हे आप बार-बार देखना चाहोगे । अब आपके पास यह फिल्म जितनी बार चाहे ,पूरे परिवार के साथ देखने का विकल्प है । यह एसी बेहद महत्वपूर्ण फिल्म है जिसे पूरे परिवार को साथ देखना चाहिए । उम्मीद करता हु की हर परिवार इसे एक साथ देखेगा और फिल्म मे जो दिखाने की कोशिश की गई है उससे सीखेगा ।”
The Kerala Story -‘द केरला स्टोरी ‘ की कहानी सच्ची घटनाओ पर आधारित है !
ये फिल्म केरल की तीन महिलाओ की कहानी है जो धर्मान्तरित होकर मुसलमान बन जाती हैं और चरमपंथी इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया ( आईएसआईएस ) मे शामिल हो जाती है । यह फिल्म “लव जिहाद ” पर आधारित है । और दावा करता है की केरल की हजारों महिलाओ को इस्लाम मे परिवर्तित किया गया है और आईएसआईएस मे भर्ती किया गए है । यह 4 मई 2023 को नाटकीय रूप से रिलीज हुई , और एक व्यावसायिक हिट बन गई , जो 2023 की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली हिन्दी फिल्म बन गई ।
The Kerala Story : की कमाई , निर्देशक ,लेखक ,निर्माता और बजट
फिल्म का निर्माण ‘विपुल अमृतलाल शाह’ ने किया था , जो फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर भी है । यह फिल्म ‘सुदीप्तो सेन’ द्वारा निर्देशित किया गया था । और इस फिल्म के लेखक सूर्यपाल सिंह ,सुदीप्तो सेन, और विपुल अमृतलाल शाह थे । लगभग 40 करोड़ रुपये के बजट मे बनी इस फिल्म ने 241 करोड़ रूपते से अधिक की कमाई की और दुनिया भर मे 302 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।