Yamaha Aerox 155 Version S Launched
Yamaha Aerox 155 Version S Launched : यामाहा मोटर इंडिया ने भारत में अपने मैक्सी स्पोर्ट्स स्कूटर Yamaha Aerox 155 Version S को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पहले से मौजूद Aerox 155 का नया वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने Aerox 155 Version S को पेश किया है और खास बात ये है कि ये स्कूटर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है और इस स्कूटर में कई सारे फीचर्स कार जैसे हैं।
इस स्कूटर मे कंपनी ने कई सारे फीचर्स ऐसे दिए हैं, जो कार में मिलते हैं। इसमे खास बात ये है कि ये स्कूटर बिना चाबी के शुरू हो जाएगा लेकीन चाबी अगर स्कूटर के आस-पास नहीं होगी तो ये स्कूटर शुरू नहीं होगा। सेफ्टी का ध्यान रखके कंपनी ने यह फीचर ग्राहकों के लिए उपलब्ध किया है। Yamaha Aerox 155 Version S दो कलर ऑप्शन- सिल्वर और रेसिंग ब्लू में उपलब्ध है, जो की यामाहा प्रीमियम ब्लू स्क्वेयर आउटलेट्स पर उपलब्ध है।
इसके साथ इसमें 155 सीसी ब्लू कोर इंजन दिया गया है। इसका फॉर स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड, SOHC, 4-वाल्व मोटर दिया गया है, इसके साथ इसमें ऑनबोर्ड डायग्नोस्टिक्स सिस्टम भी दिया गया है। तो चलिए हम आपको इसके और भी कई सारे फीचर्स और किंमत की पूरी जानकारी देते है।
Yamaha Aerox 155 के फीचर्स:
यह स्कूटर OBD2 नॉर्म्स का पालन करता है, यानि की यह अब रियल टाइम एमिशन की निगरानी कर सकता है। इसमें VVA के साथ 155cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 13.9Nm के साथ 8,000rpm पर 15bhp का जेनरेट करता है। इंजन को CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। जिससे पहिए को फिसलने से कम करता है, जिससे राइडर की सुरक्षा होती है। इसमें LED लाइटिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ, ऑटोमैटिक स्टार्ट-स्टॉप, स्मार्ट मोटर जनरेटर, और एबीएस के फीचर्स हैं। इस स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक्स मिलते हैं।
कंपनी ने इस स्कूटर में इम्मोबिलाइजर फीचर भी दिया है, जो कार में अकसर मिलता है। इस फीचर के जरिए स्कूटर के चोरी होने या खोने का डर नशी रहता है। इम्मोबिलाइजर फीचर की मदद से अगर स्कूटर के आसपास चाबी नहीं है तो स्कूटर स्टार्ट नहीं होगा। स्कूटर में 14 इंच के व्हील हैं और 25 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज मिलता है।
Aerox 155 Version S में फर्स्ट इन क्लास ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया है और इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया है, जो ब्लूटूथ से लैस है। इस स्कूटर का लुक बहुत ही स्पोर्टी रखा गया है और साथ ही इसमें कई सिक्योरिटी फीचर्स भी दिए गए हैं। कंपनी ने नए वेरिएंट में स्मार्ट की का सपोर्ट दिया है। ये स्कूटर यामाहा के ब्लू स्क्वायर शोरूम पर एक्सक्लूसिव तरीके से उपलब्ध होगा।
Yamaha Aerox 155 की किंमत:
यामाहा मोटर इंडिया कंपनी ने अपने धांसू मैक्सी स्कूटर Aerox 155 का नया लेटेस्ट वर्जन लॉन्च किया है, जो कि Aerox 155 Version S है और यह स्मार्ट की टेक्नॉलजी से लैस है, जो कि सुविधाजनक खूबियों के साथ ही सिक्यॉरिटी के मामले में भी बेहतर है। अब स्कूटर भी कार की तरह स्मार्ट चाबी से लैस होकर आने वाला है। Aerox Version S को एक्सक्लूसिव सिल्वर और रेसिंग ब्लू कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है और इसकी किंमत एक्स शोरूम, दिल्ली मे 1,50,600 रुपये है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Yamaha Aerox 155 Version S Launched” बहुत ही पसंद आया होगा , अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बयाते , और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “MyAkhabar.com” से जुड़े रहे। हमारे फेसबुक पेज Myakhabar15 ओर इंस्टाग्राम myakhabar पर भी जुड़े।
यह भी पढे : Yamaha RX100 Launch Date :यामाहा लेकर आ रहा है अपना नया बाइक जानिए लॉन्च डेट, प्राइस, फीचर और डिजाइन!