Xiaomi 14 Launch In India
Xiaomi 14 Launch In India : Xiaomi 14 की भारत मे लॉन्च डेट कॉन्फर्म कर दी गई है। यह फोन काफी दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगा। अभी ये ग्लोबल मार्केट मे लॉन्च हो चुका है। यह एक फ्लेगशिप सीरीज है। इस मोबाईल मे सारे अच्छे फीचर्स है। जो की मोबाईल की परफॉर्मेंस को बढाता है। तो आइए जानते है इस फोन की स्पेसिफिकैशन ओर किमत के बारे मै ।
Xiaomi 14 चीन में लॉन्च होने वाले उन पहले चुनिंदा स्मार्टफोन में शामिल है जिन्हें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया गया। कंपनी भारत में भी इसी मॉडल को उपलब्ध करने वाली है। बता दें कि Xiaomi द्वारा इस साल लॉन्च किया गया यह फोन सबसे कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन में से एक है और यह चीनी कंपनी का भारत में लॉन्च होने वाला दूसरा फोन है। इस फोन को अक्टूबर 2023 में चीन में लॉन्च किया जा चुका है। और अब कंपनी ने इस डिवाइस को ग्लोबल यूजर्स के लिए पेश कर दिया है।
Xiaomi 14 की स्पेसिफिकैशन :
Xiaomi 14 मे सारी अच्छी चीजे डाली गई है तो आइए पहले जानते है इसकी डिस्प्ले के बारे मे।
Display : 6.36-inch OLED डिस्प्ले दी गई है जिसमे 1.5k रेजोल्यूशन मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है जो की काफी प्रभावशाली है। और साथ ही इस स्मार्टफोन में 3,000nits पीक ब्राइटनेस के
साथ आती है ये डिस्प्ले।
Processor : इस मोबाईल को Sanpdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ दिया जाता है। यह इस सीरीज का पहला एसा मोबाईल है जिसमे यह प्रोसेसर दिया गया है।
Camera : Xiaomi 14 की सबसे अहम खासियत है इसका कैमरा सिस्टम। इस मोबाईल मे 50MP का प्राइमरी कैमरा है ,जिसके साथ 50MP का telephoto कैमरा लेंस भी दिया गया है, जो की 3.2X ज़ूम
के साथ आता है। इसमे 50MP ultra-wide कैमरा भी मिलता है। अगर फ्रन्ट कैमरा की बात करे तो 32MP का front कैमरा मिलता है।
Battery : Xiaomi 14 में 4610mAh की बैटरी दी गई है। जो की 90W फास्ट चार्जिंग , 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रीवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। हालांकि भारत वेरिएंट में कितने
बदलाव किये जाएंगे इसकी ऑफिशियल जानकारी नही दी है।
इसके अलावा Xiaomi 14 में वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। इस स्मार्टफोन की बॉडी एल्यूमिनियम की बनी है जो काफी मजबूत है। फोन में मेटल ग्लैस सैंडविच डिजाइन है और डेटा ट्रांसफर के लिए USB 3.2 पोर्ट और लेटेस्ट वायरलेस स्टैंडर्ड के लिए वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.4 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। और साथ ही 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।
फिलहाल, भारत में Xiaomi 14 स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर बात हो रही है और उसकी डेट कॉन्फर्म कर दी गई है। Xiaomi 13 Pro को 74,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, उम्मीद है कि Xiaomi 14 को भी इसी किंमत के आसपास उपलब्ध कराया जा सकता है। यह फोन बाजार में पहले से मौजूद OnePlus 12 ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन को टक्कर देगा।
Xiaomi 14 की किंमत:
Xiaomi 14 स्मार्टफोन को लॉन्च करने से पहले कंपनी ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए ब्रांड की ओर से कहा कि Xiaomi 14, 7 मार्च को इंडिया में लॉन्च होगा। और उसकी किंमत के बारे मे अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है लेकिन तकरीबन किंमत का अनुमान निकाला गया है। Xiaomi 14 चाइना में पहले से ही सेल के लिए उपलब्ध है।वहां की मार्केट में यह फोन 4 मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ था जिसकी कीमत तकरीबन 46,000 रुपये से लेकर करीब 57,000 रुपये तक जाती है।
यह 8GB+256GB और 16GB+1TB रैम और स्टोरेज वाला वेरिएंट है। उम्मीद है कि Xiaomi 14 स्मार्टफोन की किंमत भारत मे 40 हजार रुपये से शुरू हो सकती है। वहीं अनुमान है कि फोन का 1टीबी वेरिएंट शायद भारत में ना लाया जाए।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल Xiaomi 14 Launch In India बहुत ही पसंद आया होगा , अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बयाते , और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिय “MyAkhabar.com” से जुड़े रहे।
आपको यह भी पढ़ना चाहिए : Boult Gaming Earbuds Under Budget : यह है बोल्ट के इयरबड्स जिससे आप कर सकते है तगड़ी गेमिंग ,आखिर कितनी है Price!