Vivo V60 Full Specifications – क्या यह सबसे बेहतर 5G Phone है 2025 में?

Jemish Maniya
6 Min Read
Vivo V60 Full Specifications
WhatsApp Group Join Now

Vivo V60 Full Specifications

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 2025 ऐसा साल बनता जा रहा है जहाँ हर ब्रांड 5G फोन को सिर्फ “फास्ट इंटरनेट” तक ही सीमित नहीं रख रहा, बल्कि प्रीमियम डिजाइन, हाई एंड कैमरा सिस्टम और सुपर-फास्ट चार्जिंग के साथ एक कम्प्लीट पैकेज देना चाहता है। इसी बीच Vivo ने अपना नया फ्लैगशिप-लेवल फोन Vivo V60 लॉन्च किया है। यह फोन दिखने में जितना खूबसूरत है, उतना ही पावरफुल और फीचर-पैक्ड भी है।

तो आइए इस आर्टिकल में हम Vivo V60 Full Specifications के हर एक फीचर को सरल भाषा में समझते हैं और यह जानते हैं कि क्या ₹36,999 की कीमत में यह वाकई “value for money” फोन है या नहीं।

iPhone जैसी प्रीमियम फील

Vivo V60 का डिज़ाइन इतना मॉर्डन और प्रीमियम है कि पहली नज़र में ही यह यूज़र्स को आकर्षित करता है। इसके बैक पैनल पर दिया गया ग्लास फिनिश फोन को शाइनी और लग्ज़री लुक देता है। वहीं, रियर साइड पर मौजूद रिंग LED कैमरा मॉड्यूल इसे बाकी फोन्स से बिल्कुल अलग और यूनिक बनाता है।

Vivo V60 Full Specifications
Vivo V60 Full Specifications

वजन की बात करें तो यह फोन सिर्फ 202 ग्राम हल्का है और इसकी 7.4mm मोटाई इसे बेहद स्लिम और स्टाइलिश बनाती है। Vivo V60 को IP68/IP69 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग मिली है, यानी यह फोन पानी और धूल से सुरक्षित रहता है। कंपनी ने इसे तीन आकर्षक कलर ऑप्शन – Mist Grey, Moonlit Blue और Auspicious Gold में लॉन्च किया है।

AMOLED डिस्प्ले – 5000 nits ब्राइटनेस के साथ

इसमें आपको 6.77-इंच का AMOLED पैनल मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। इसका Peak Brightness 5000 nits तक जाता है। कंपनी ने इसे Schott Xensation Core Protection से प्रोटेक्ट किया है, जिससे स्क्रीन स्क्रैच और छोटे-मोटे झटकों से सुरक्षित रहती है।

इसके अलावा, Vivo V60 को Widevine L1 Certification भी मिला है, यानी आप Netflix, Amazon Prime Video और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर फुल HD क्वालिटी में वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं। फोन का ~88.1% Screen-to-Body Ratio इसे और भी प्रीमियम बनाता है।

Power और Efficiency का बेस्ट कॉम्बिनेशन

Vivo V60 Full Specifications
Vivo V60 Full Specifications

परफॉर्मेंस की बात करें तो Vivo V60 में क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 7 Gen 4 (4nm) प्रोसेसर दिया गया है। इसका Octa-core CPU और Adreno 722 GPU मिलकर हेवी गेमिंग, मल्टीटास्किंग और हाई-ग्राफिक्स ऐप्स को बिना किसी लैग के चलाते हैं। Vivo V60 तीन RAM वेरिएंट्स – 8GB, 12GB और 16GB (LPDDR4X) में आता है, वहीं स्टोरेज के लिए आपको 128GB / 256GB / 512GB तक का ऑप्शन मिल जाता है।

कैमरा – Flagship Camera System

फोन के रियर साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें – 50MP Main Sensor (f/1.9, OIS) – खासकर लो-लाइट कंडीशन में, 50MP Periscope Zoom Lens (3x Optical Zoom) – डिटेल्ड और क्लियर ज़ूम शॉट्स, 8MP Ultra Wide Camera (120° FOV) – ग्रुप फोटो और नेचर शॉट्स के लिए परफेक्ट। इस सेटअप को Zeiss Optics का सपोर्ट मिलता है, जिसकी वजह से इमेज क्वालिटी और भी नेचुरल और कलर-एक्यूरेट हो जाती है।

वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K@30fps सपोर्ट करता है, जिससे vlogger और content creators को प्रोफेशनल लेवल का आउटपुट मिलता है। फोन में 50MP का Zeiss Optics सेल्फी कैमरा है जो HDR सपोर्ट करता है और 4K@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग भी करता है।

बैटरी – 90W Fast Charging

Vivo V60 Full Specifications
Vivo V60 Full Specifications

Vivo V60 में दी गई 6500mAh की पावरफुल बैटरी पूरे दिन का बैकअप आसानी से निकाल देती है। चार्जिंग की बात करें तो इसमें 90W Fast Charging का सपोर्ट है, जिससे फोन सिर्फ 30–35 मिनट में 0 से 100% चार्ज हो जाता है।

अन्य स्मार्ट फीचर्स

Vivo V60 Full Specifications यह फोन Android 15 पर आधारित Funtouch 15 UI के साथ आता है। इसमें आपको Bluetooth 5.4, WiFi 6, NFC और NavIC सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें Under-Display Fingerprint Sensor और Face Unlock फीचर दिया गया है।

ऑडियो क्वालिटी के लिए Vivo V60 में स्टेरियो स्पीकर्स हैं, जो म्यूजिक और मूवी देखने का मज़ा दोगुना कर देते हैं। चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए इसमें USB Type-C 2.0 (OTG सपोर्ट) है। इसके अलावा एक खास फीचर है Infrared Blaster, जिसकी मदद से आप इस फोन को टीवी, AC और अन्य IR डिवाइस के रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Vivo V60 Full Specifications” बहुत ही पसंद आया होगा , अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये, और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “MyAkhabar.com” से जुड़े रहे। हमारे फेसबुक पेज Myakhabar ओर इंस्टाग्राम myakhabar पर भी जुड़े।

डिस्क्लेमर: उपरोक्त ब्लॉग में दी गई सभी जानकारी विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों, टेक साइट्स और लीक रिपोर्ट्स पर आधारित है। कंपनी कभी-कभी स्पेसिफिकेशन या कीमत में बदलाव कर सकती है। सटीक जानकारी के लिए कृपया Vivo की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत रिटेलर से संपर्क करें।

Also Read: Tecno Spark Go 5G Review – सिर्फ ₹10 हज़ार में 5G, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा!

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *