Vivo V30 SE Smartphone Launch in India
Vivo V30 SE Smartphone Launch in India : Vivo इस आधुनिक युग मे काफी तेजी से वृद्धि कर रहा है। स्मार्टफोन के क्षेत्र मे Vivo ने काफी प्रगति की है। और आधुनिक तकनीक वाले मोबाईल फोन मार्केट काफी ज्यादा बिक भी रहे है। अभी के समय मे तो 5G नेटवर्क कानेक्टिविटी वाले नए स्मार्टफोन भी मार्केट मे काफी तेजी से बिक रहे है। इसीलिए Vivo स्मार्टफोन की एसी डिमांड देखते हुए कॉम्पनी मार्केट मे ओर एक नया स्मार्ट फोन लॉन्च करने की तैयारी मे है।
रिपोर्ट के अनुसार यह मोबाईल Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 के प्रोसेसर के साथ आएगा। जिसमे 8 Gb रैम देखने को मिलेगी। जो प्राइस पॉइंट के हिसाब से काफी बेहतर होगा।
Vivo V30 SE Google Play Consol Listing
Vivo कंपनी के द्वारा लॉन्च किए जाने वाले मोबाईल की लिस्टिंग गूगल प्ले कंसोल पर कर दी गई है। अब बताया जा रहा है की स्मार्टफोन मार्केट मे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इस मोबाईल को कंपनी ने गूगल प्ले कंसोल पर V2327 मॉडल नंबर से लिस्टिंग किया है। इसके बाद स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकैशन मार्केट मे लीक ही चुकी है। तो आज हम इस लेख मे उसके बारे मे चर्चा करेंगे।
Vivo V30 SE Smartphone Specification
Vivo V30 SE | specification |
Display | 6.7 Inch display with 120hz |
Processor | Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 |
Ram | 8GB |
OS | Android 14 |
Conectivity | 4G , 5G Lite |
Price | ₹25,000 ( Expect) |
Launch Date | August 2024 ( Expect) |
Vivo V30 SE Smartphone Processor
सबसे पहले बात करे इसके प्रोसेसर की तो यह स्मार्टफोन गेमिंग उसेर्स के लिए खास होने वाला है, क्योंकि इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस काफी हद तक खास होने वाली है। बताया जा रहा है की इस मोबाईल मे Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है। जो की बहुत अच्छा परफॉर्मेंस दे सकता है। इस मोबाईल मे हमे Android14 ऑपरेटिंग सीस्टम का सपोर्ट देखने को मिलेगा।
Vivo V30 SE Smartphone Display
Vivo स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करे तो हमे इसमे 120Hz के रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। इसके डिस्प्ले की साइज़ 6.7 इंच है, जो की फुल एचडी प्लस अमोलेड देखने को मिल जाएगी। बताया जा रहा है की इस स्मार्टफोन का पिक्सल रेसोल्यूशन 080* 2400 का होगा। साथ ही मे हम आपको बता दे की इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले क्वालिटी मे गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी देखने को मिल जाएगा।
Vivo V30 SE Smartphone Memory
Vivo स्मार्टफोन की मेमोरी को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकन मिली हुई जानकारी के अनुसार इस मोबाईल में हमे 8 GB की रैम देखने को मिल सकती है। स्टॉरेज को लेकर अभी कोई जानकारी हमे नहीं मिली है।
Vivo V30 SE Smartphone Camera
Vivo कंपनी के मोबाईल मे पहले से ही केमेर की क्वालिटी काफी अच्छी देखने को मिलती है। अगर हम इस मोबाईल के कैमरे के बात करे तो बैक साइड मे हमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी लेंस मिल सकता है। इसमे सेकेंडरी कैमरा ऑप्शन भी देखने को मिलगे, हमे उनकी जानकारी नहीं मिली है। बात करे फ्रन्ट कैमरा की तो 16 मेगापिक्सल का कैमरा हमे देखने को मिल सकता है।
Vivo V30 SE Smartphone Launch Date
Vivo कंपनी ने अधकारिक तौर से इस मोबाईल के लौच के बारे मे कोई खुलासा नहीं किया है। परंतु अनुमान लगाया जा रहा है की यह स्मार्टफोन मार्केट मे अगस्त 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है।
Vivo V30 SE Smartphone Price
यह स्मार्टफोन 5G कानेक्टिविटी के साथ आने वाला है। नया स्मार्टफोन खरीदने वाले लोगों के लिए 2024 मे यह बेहतरीन विकल्प होगा। कंपनी की तरफ से इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है की भारत मे इस स्मार्टफोन की कीमत ₹25000 से शुरू हो सकती है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल Vivo V30 SE Smartphone Launch in India बहुत ही पसंद आया होगा , अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बयाते , और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिय “MyAkhabar.com” से जुड़े रहे। हमारे फेसबुक पेज Myakhabar15 ओर इंस्टाग्राम myakhabar पर भी जुड़े।