UPI New Transactoin Limit: RBI ने की UPI ट्रांजेक्शन की नई लिमिट की घोषणा, 1 लाख से बढ़ा कर अब कर दी गई है 5 लाख

myakhabar
4 Min Read

RBI के द्वारा UPI New Transaction Limit को लाया जा चुका हे ।

UPI Transacti0n:

UPI का पूरा नाम Unified Payments Interface है । ये एक रियल टाइम पैमेंट सिस्टम है । RBI ( रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ) के द्वारा प्रारंभ किया गया ऑनलाइन पैमेंट सिस्टम है । इसकी मदद से एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट मे पैसे तुरंत ट्रांसफर किया जा सकता है । वो भी मोबाईल फोन की मदद से किसी भी व्यक्ति ओर जगह से पैसे ट्रांसफर हो सकते है । हर साल UPI का इस्तेमाल अधिक होता जा रहा है । UPI को इस्तेमाल करने के लिए आपके मोबाईल मे Phone pay, Google pay या Paytm जेसी कोई भी ऐप होनी चाहिए । इस ऐप को UPI के माध्यम से बैंक अकाउंट के साथ लिंक कर सकते है उसके बाद आप UPI को इस्तेमाल कर सकते हो ।

UPI New Transactoin Limit
UPI Transaction Limit:

UPI से ट्रांजेक्शन करना काफी आसान है इसीलिए उसका इस्तेमाल भी बढ़ता जा रहा है । अगर आप भी UPI के द्वारा पेमेंट करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आपका बैंक आपके ऊपर ट्रांजैक्शन की एक लिमिट रखता है । आप UPI ऐप के जरिए एक लिमिट तक ही पेमेंट कर सकते हैं । मतलब कि आप एक दिन में एक निश्चित अमाउंट तक ही पैमेंट कर सकते हैं । RBI ने इस लिमिट को घोषित किया है । RBI की गाइडलाइन के मुताबिक, आप यूपीआई के जरिए एक दिन में 1 लाख रुपये तक का ट्रांजैक्शन ही कर पाएंगे । यह लिमिट अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग हो सकती है। ओर साथ ही ट्रांजैक्शन की संख्या पर भी लिमिट रखी गई होती है मतलब की एक दिन में किए जाने वाले यूपीआई ट्रांसफर की संख्या की भी लिमिट है । दैनिक यूपीआई ट्रांसफर लिमिट 20 ट्रांजैक्शन तक की है ।

UPI New Transactoin Limit
UPI New Transaction Limit:

हाल ही जनवरी 2024 मे RBI ने UPI New Limit को जारी किया हैं । जिसके जरिए अब आप UPI पेमेंट सिस्टम की मदद से 5 लाख रुपए तक की ट्रांजैक्शन 1 दिन में कर सकते है । पर RBI ने इस नई लिमिट के लिए कुछ गाइडलाइन बनाई हुई हैं । RBI ने अपने नए गाइडलाइन में UPI से 1 दिन मे 5 लाख रुपए तक की पेमेंट करने की छूट दी हैं, पर ये 5 लाख रुपए तक की पेमेंट आप सिर्फ Hospitals और Educational Institutions को पेमेंट करने के लिए ही इस्तमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अप कही भी 5 लाख तक की पैमेंट UPI द्वारा नहीं कर सकते है । लेकिन Normal पेमेंट के लिए RBI ने UPI मे 1 दिन में 1 लाख रुपए तक की ट्रांजैक्शन की लिमिट रखी हैं। पर अपने इस नए अपडेट में RBI ने ये गाइडलाइन भी जारी की हैं की कोई भी व्यक्ति अपने Loan Bill, Credit Card Bill, Mutual Fund के लिए यदि UPI से पेमेंट करता हैं तो उसे 2 लाख रुपए तक की लिमिट दी जाएगी। यानि की कोई भी Loan या Credit Card Bill के लिए आप UPI से 2 लाख तक का पैमेंट 1 दिन मे ही कर सकते हो ।

NPCI ने इनएक्टिव UPI आईडी को एक्टिव करने का भी ऐलान किया है । मतलब की जो UPI ID एक साल से बंध है उसे बैंक के द्वारा इनएक्टिव कर दिया जाएगा । बैंकिंग सिस्टम को अपडेट किए बिना ग्राहकों अपना फोन नंबर बदल देते है ओर गलती से गलत लोगों को पैसे भेज देते है । ऐसी गलती न हो इसीलिए NPCI ने यह निर्णय लिया है ।

Share This Article
Follow:
Welcome to myakhabar – where news meets insight, and information comes to life.
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *