Upcoming Maruti Suzuki Electric Cars 2024 : मारुति सुजुकी भारत के लिए New Top 3 इलेक्ट्रिक कारों को कर रही है तैयार, जाने पूरी जानकारी

Soham Maniya
5 Min Read
Upcoming Maruti Suzuki Electric Cars

Upcoming Maruti Suzuki Electric Cars

Upcoming Maruti Suzuki Electric Cars : मारुति सुजुकी तीन नए इलेक्ट्रिक वाहन विकसित कर रही है। इसमें एक ईवीएक्स, एक एमपीवी और एक हैचबैक शामिल है। इन मॉडलों को अगले दो से तीन साल के दौरान लॉन्च करने की उम्मीद है। मारुति सुजुकी एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक हैचबैक भी विकसित कर रही है, जो एक बीस्पोक इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म (K-ev) पर आधारित होगी। और ईवीएक्स कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन हो सकता है।

मारुति सुजुकी 2026 के अंत से पहले देश में 8 नई कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस साल इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी एंट्री करेगी। इन 8 नए मॉडलों में से 3 अलग-अलग सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कार होगीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक MSIL भारत में एक नई इलेक्ट्रिक ईवीएक्स, एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक हैचबैक और एक नई 3-रो इलेक्ट्रिक MPV पेश करेगी।

 

Upcoming Maruti Suzuki Electric Cars
Upcoming Maruti Suzuki Electric Cars

1.मारुति सुजुकी ईवीएक्स:

2023 ऑटो एक्सपो में इस कार को पेश करने के बाद, ईवीएक्स कॉन्सेप्ट का ओर भी विकास हुआ पिछले साल टोक्यो में एक कार्यक्रम में इसके विकसित स्वरूप का प्रदर्शन किया गया था। 2025 की शुरुआत में भारत में लॉन्च के लिए तैयार ये इलेक्ट्रिक एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी400, आगामी हुंडई क्रेटा ईवी और टाटा कर्व ईवी को टक्कर देगी। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 15 लाख रुपये के करीब होने वाली है।

भारतीय बाजार में पहली मारुति इलेक्ट्रिक कार एक मिड साइज एसयूवी होगी, जो ईवीएक्स कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी, जिसे 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। कोडनेम YY8 वाली नई मारुति सुजुकी ईवीएक्स को सितंबर-अक्टूबर 2024 के आसपास फेस्टिव सीजन के दौरान पेश किया जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी और टाटा कर्व ईवी को टक्कर देगी। नई ईवी, न्यू बोर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आधारित कार होगी, जिसे सुजुकी और टोयोटा ने मिलकर विकसित किया गया है।

अब इसके प्रोडक्शन मॉडल की टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईवीएक्स में दो बैटरी पैक के विकल्प मिल सकते हैं और इनकी बैटरी रेंज 500 से 550 किलोमीटर प्रति चार्ज तक की हो सकती है। लुक और फीचर्स में भी ईवीएक्स काफी जबरदस्त होगी।

 

Upcoming Maruti Suzuki Electric Cars
Upcoming Maruti Suzuki Electric Cars

 

2.मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक एमपीवी:

मारुति सुजुकी कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एमपीवी, जिसे आंतरिक रूप से YMC नाम दिया गया है। इसके 2026 के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है। यह मॉडल ईवीएक्स के समान आर्किटेक्चर साझा करेगा, जो की 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने वाली है और ये 60 kWh बैटरी पैक से लैस होगी। इस कार को 15 से 20 लाख तक की किंमत पर लॉन्च किया जाएगा।

मारुति सुजुकी 2026 की दूसरी छमाही में देश में एक नई इलेक्ट्रिक एमपीवी पेश करेगी। कोडनेम YMC, नई ईवी उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जो ईवीएक्स के लिए इस्तेमाल होगा। यह प्लेटफ़ॉर्म अलग अलग बॉडी स्टाइल और बैटरी पैक ऑप्शंस को एडजस्ट कर सकता है। यह 3-रो एमपीवी, ईवीएक्स वाले एलिमेंट्स और बैटरी ऑप्शंस के साथ आ सकती है।

 

Upcoming Maruti Suzuki Electric Cars
Upcoming Maruti Suzuki Electric Cars

 

3.मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक हैचबैक:

मारुति सुजुकी एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक हैचबैक भी विकसित कर रही है, जो एक बीस्पोक इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म (K-ev) पर आधारित होगी। यह ईवीएक्स कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन हो सकता है जिसे जापान मोबिलिटी शो में पेश किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के द्वारा काहा गया है कि इलेक्ट्रिक हैचबैक को 2026-27 से पहले हमारे बाजार में पेश नहीं किया जाएगा। MSIL हैचबैक को अग्रेसिव प्राइस प्वाइंट पर लाने के लिए स्थानीय तौर पर निर्मित करने पर विचार कर रही है। मारुति सुजुकी के इस हैचबैक की किंमत तकरीबन 10 लाख जितनी हो सकती है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Upcoming Maruti Suzuki Electric Cars” बहुत ही पसंद आया होगा , अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बयाते , और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “MyAkhabar.com” से जुड़े रहे। हमारे फेसबुक पेज Myakhabar15 ओर इंस्टाग्राम myakhabar पर भी जुड़े।

यह भी पढे :  Bajaj first CNG bike Launch Date 2024 : बजाज अपनी पहली CNG बाइक को करेगे लॉन्च, जानिए कब होगी ये बाइक लॉन्च और क्या होंगे इसके फीचर्स

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *