Top 5 Horror Web Series:
आपको OTT प्लेटफॉर्म पर हर तरह की वेब सीरीज देखने को मिलती हैं। हॉरर फिल्मे या वेब सीरीज़ को बहुत से लोग देखना पसंद करते हैं। अगर आप भी ओटीटी प्रेमी हैं, तो आपको ये टॉप 5 हॉरर वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए। आज हम आपको 5 ऐसी हॉरर वेब सीरीज़ की लिस्ट बता रहे हैं जो आपकी रातों की नींद उड़ा देगी । ये सस्पेंस से भरी हॉरर वेब सीरीज़ को आप अकेले नहीं देख पायेगे ।
Bhram (भ्रम ):
भ्रम एक साइकोलॉजिकल थ्रीलर वेब सीरीज़ है । उसमे कल्कि कोचलिन ओर संजय सूरी ने अभिनय किया है । अगर आपको साइकोलॉजिकल वेब सीरीज़ देखना पसंद है तो आप ZEE5 पर जाकर देख सकते है इसमे 8 एपिसोड मे पूरी कहानी उपलब्ध है ।इस वेब सीरीज़ मे एक लड़की अलिशा खन्ना की कहानी है जो की लेखिका है लेकिन एक कार दुर्घटना के बाद वह अपना मानसिक स्थिति खो देती हें
। अब वो अपने पती पीटर ओर बहन के साथ रहती है ,बाद मे उसे पता चलता है की उसकी कार दुर्घटना के पीछे कोई रहस्य छुपा हुआ है वो उसे पता करने की कोशिश करती है इस बीच वो एक कहानी भी लिखती है इसके जरिए सारे रहस्य का पता लगता है । अलिशा ये भी पता लगती है की उसकी बहन ओर पती मे भी कोई गहरा राज छिपा हुआ है । इस कहानी मे आपको थ्रीलर के साथ सस्पेंस भी देखने को मिलेगा ।
Ghoul (घोल):
घोल वेब सीरीज़ मे राधिका आप्टे ने अभिनय किया है । ये एक डरावनी वेब सिरीस है । हर कोई किसी न किसी अजीब चीजों से डरते है लेकिन हम डर को कभी बता नहीं सकते । इस कहानी मे भी कुछ ऐसा ही है । घोल एक ऐसा शैतानी चेहरा है जो की किसी भी शरीर को अपने कब्जे मे कर लेता है । इस वेद सीरीज़ के 3 एपिसोड है जो की आपको ZEE5 मे मिल जाएंगे ।
घोल की कहानी एक मिलिट्री इंटेरोगेशन सेंटर (NPS) से शुरू होती है जहा पर आतंकवादीओ को बंदी बना कर रखा जाता है । इस सेंटर मे निदा रहीम (राधिका आप्टे) एक आर्मी ऑफिसर है जो की देश की सेवा के लिए अपने पिता को पकड़वाने मे पुलिस की मदद करती है । अब कहानी मे निदा ओर मिलिटरी चीफ राहुल दोनों को एक स्पेशयल मिलिटरी यूनिट बनाया जाता है ।
ओर उसे आतंकवादीओ का एक खास आदमी अली सईद से सबकुछ उगलवाने की जिम्मेदारी दी जाती है । लेकिन अली कोई मामूली इंसान नहीं था वो एक शैतानी घोल था ओर वो किसी खास मकसद से आया हुआ था । तो सारे रहस्य को जानने के लिए अप ये वेब सीरीज़ जरूर देखना ।
Typewriter (टाइपराइटर):
Typewriter (टाइपराइटर):
टाइपराइटर एक डरावनी वेब सीरीज़ है जो सुजॉय घोष ने बनाई है। यह कहानी एक भूत से जुड़ी है ओर डरावनी भी है । यह पूरी कहानी 5 एपीसोड मे उपलब्ध है । जो की आपको NETFLIX या ZEE5 पर मिल जाएंगी ।
इस कहानी की शुरुआत मे एक परिवार को दिखाया जाता है जिसमे जेनी फर्नाडिस अपने पती ओर दो बच्चों के साथ गोवा मे अपने बचपन के घर जाती है । उसके दादा माधव मैथ्यू एक लेखक थे उन्होंने अपने टाइप्राइटर से द घोस्ट ऑफ सुल्तानपुर लिखा था ओर ये घर भी उनका ही था । इस पुराने घर मे एक गुप्त कमरा था वहा ये टाइप्राइटर ओर एक किताब थी जो भूत की कहानी बताती है ।
यह किताब जब बच्चों के हाथ लगती है तो वो भूत को मिलने का फैसला करते है ओर किताब के निर्देशों का पालन करते हैं। ऐसा करने से भूत आता है ओर कई डरावनी घटनाएं होती हैं । अगर आपको डरावनी कहानी अच्छी लगती है तो एक बार ये वेब सीरीज़ जरूर देखना ।
Gehraiyaan (गहराइयां):
Gehraiyaan (गहराइयां):
गहराइयां एक हॉरर वेब सीरीज़ है । जो एक लड़की के अतीत को व्यक्त करती है । इस वेब सीरीज़ के 10 एपिसोड उपलब्ध है जो की आपको VOOT पर मिल जाएंगे ।
यह एक सर्जन रैना मलिक की कहानी है। रैना को अपने अतीत की कुछ घटनाओं के कारण डर लगता है । उसके अतीत से जुड़े दो लोग भी इस कहानी में हैं, एक उसका पड़ोसी है और दूसरा उसका सबसे अच्छा दोस्त। इस कहानी मे रैना के साथ डरावने हादसे होते है । ओर आगे वो अपने अतीत के रहस्य का पता लगती है। इस वेब सीरीज़ को विक्रम भट्ट ने बनाई है जो की डरावनी ओर रहस्यमय कहानी से भरपूर है ।
Parchhayee (परछाई) (Top 5 Horror Web Series)
Parchhayee (परछाई) (Top 5 Horror Web Series)
परछाई एक भूतों की काहानी पर आधारित वेब सीरीज़ है । इस कहानी को बहुत ही खूबसूरती से लिखा गया है। यह एक ऐसी कहानी है जो हमे भूत के डर को समझने में मदद करती है। यह बताती है कि भूत वास्तव में क्या हैं।ये कहानी बड़ों के साथ बच्चों के लिये भी प्रेरणादायक है । इसके सारे एपिसोड आपको ZEE5 मे मिल जाएंगे । रस्किन बॉन्ड ने इस वेब सीरीज़ को बनाया है ।
इस वेब सीरीज़ मे अलग अलग 12 भूतिया कहानिओ को शामिल किया गया है। उसमे से एक द घोस्ट इन द गार्डन है ओर दूसरी द विंड ऑन हॉन्टेड हिल है जो की काफी दिलचस्प कहानी है । जिसमे पहाड़ों मे एक स्कूल है जहा कई सारे बच्चे पढ़ते है ओर अचानक से बच्चे किडनेप होने लगते है जिसका आरोप एक भूत के उपर लगाया जाता है । ओर फिर आगे कहानी मे भूत वास्तव मे क्या है ओर उसका डर मन से केसे निकले उसके बारे मे पूरी कहानी मे बताया गया है ।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Top 5 Horror Web Series” बहुत ही पसंद आया होगा , अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये, और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “MyAkhabar.com” से जुड़े रहे। हमारे फेसबुक पेज Myakhabar15 ओर इंस्टाग्राम myakhabar पर भी जुड़े।