Tesla Car Price in India
Tesla Car Price in India : दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला का लंबे समय से भारत में एंट्री का इंतजार किया जा रहा है। टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क अगले हफ्ते भारत आ रहे हैं। इस दौरान वो टेस्ला से जुड़ा ऐलान कर सकते है। अब सवाल यह उठता है कि अगर टेस्ला की कार भारत मे लॉन्च की जाएगी, तो इसकी कितनी क्या हो सकती है? कार बेचने वाली ई-कॉमर्स कंपनियों के हिसाब से टेस्ला की कार की अनुमानित किंमत सामने आई है ।
टेस्ला ने भारत सरकार के समक्ष एक महत्वाकांक्षी योजना पेश की है और सरकार का मानना है कि इस बार बात आगे बढ़ेगी क्योंकि इस योजना में स्थानीय स्तर पर मैन्यूफैक्चरिंग के साथ-साथ एक्सपोर्ट की भी बात की गई है। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला भारत के इलेक्ट्रिक कार के मार्केट में बड़ा धमाका करने की तैयारी में है।
कुछ रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला की भारत में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना आगे बढ़ी है, और अगर ऐसा होता है तो ये तय है कि भारत के कार मार्केट में बड़ी खलबली मचने वाली है। टेस्ला कंपनी ने भारत में कार लॉन्च की घोषणा कर दी है, लेकिन कार की किंमत के बारे मे कोई स्पष्टता नहीं हुई है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार बता सकते है की, भारत में टेस्ला कार की किंमत काफी उच्च हो सकती है। तो चलिए जानते है इस कार को कब तक लॉन्च किया जाएगा और क्या हो सकती है इसकी किंमत।
क्या होगी टेस्ला कार की कीमत?
टेस्ला की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी के मुताबिक मॉडल एस, मॉडल एक्स, मॉडल 3, और साइबरट्रक ये वैरिएंट्स इस कार मे अभी मौजूद हैं। ई-कॉमर्स कंपनियों के मुताबिक टेस्ला की मॉडल 3 कार भारत में 70 लाख रुपये में आ सकती है। इसके अलावा टेस्ला की मॉडल एस कार की किंमत भी 70 लाख रुपये हो सकती है। साइबरट्रक कार वेरिएंट की किंमत 50.70 लाख रुपये और टेस्ला मॉडल एक्स की कीमत 45 लाख रुपये हो सकती है।
टेस्ला कार की अनुमानित किंमत की शुरुआत 70 लाख रुपये के आस-पास से हो सकती है लेकिन नई ईवी पॉलिसी की कुछ शर्तें अगर पूरी होती हैं तो भारतीयों को यह काफी सस्ते में मिल सकती है। पिछले महीने भारत ने एक नई ईवी पॉलिसी पेश की है, जिसके तहत भारत में कम से कम 50 करोड़ डॉलर का निवेश करने वाली ईवी कंपनी को पूरी तरह से बनी कारों के आयात पर इंपोर्ट ड्यूटी 100% से घटाकर 15 % कर दिया जाएगा।
इस के हिसाब से देखें तो टेस्ला की मॉडल 3 अगर 70 लाख रुपये में है तो नई ईवी पॉलिसी की शर्तों के पूरा होने पर यह करीब 40.25 लाख रुपये की किंमत मे आपको मिल सकती है। वहीं मॉडल एक्स कार जो की 45 लाख रुपये मे या सकती है वो भारत की नई ईवी पॉलिसी के हिसाब से 25.88 लाख रुपये के करीब मिल सकती है।
टेस्ला कार मे मिलेंगे यह बेहतरीन फीचर्स:
टेस्ला के सुपरचार्जर से 15 मिनट में बैटरी चार्ज करने के बाद इसे 281 किमी तक चला सकते हैं। टेस्ला की कार एक बार फुल चार्जिंग पर 402 किमी तक चल सकती है। इसे फुल चार्ज करने में 8 से 20 घंटे तक लग सकते हैं। हालांकि यह फीचर कार के मॉडल के अनुसार थोड़ा बहोत बदलता है।इस कार को लॉक या अनलॉक करने के लिए चाबी की जरूरत नहीं है। इस कार के साथ एक वेलवेट कार्ड मिलता है। इसके अलावा आप अपने फोन में एप इंस्टॉल करके भी कार को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं।
टेस्ला का ऑटोपायलट फीचर इस कार को बाकी कार से अलग करता है। अगर आप लंबे सफर पर निकले हैं तो आप अपनी टेस्ला कार को ऑटोपायलट मोड में सड़क पर दौड़ा सकते हैं। आपको आराम करने के लिए कार रोकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे आपके समय की बचत होगी। आप इस कार को दो मोड- Ludicrous And Sport Mode में चला सकते हैं। आपको जो मोड पसंद है उसके अनुसार कार को रोड पर दौड़ा सकते हैं।
टेल्सा कार का सेंट्री मोड इसे और भी खास बनाता है। इस कार की रक्षा करने के लिए टेल्सा ने सेंट्री मोड दिया है। कार में एक प्रकार का कैमरा इंस्टॉल होता है। यह चोरी होने से बचाने का काम करता है। साथ ही इस कार मे सेफ़्टी के लिए भी हाइटेक फीचर्स दिए गए है। इस कार का बॉडी दूसरी कार से कई ज्यादा मजबूत और टिकाव है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Tesla Car Price in India” बहुत ही पसंद आया होगा , अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बयाते , और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “MyAkhabar.com” से जुड़े रहे। हमारे फेसबुक पेज Myakhabar15 ओर इंस्टाग्राम myakhabar पर भी जुड़े।