Spitting on the streets of Ahmedabad proved costly
अहमदाबाद नगर निगम के कामिश्नर ने सार्वजनिक स्थानों यां दीवारों पर थूकने से होती गंदकी के कारण पान मसाला खाकर कही भी पीक फेंकेने वालों से जुर्माना वसूल करने का आदेश दिया गया है। इस आदेश के बाद निगम के अधिकारी ने कई लोगों से जुर्माना वसूला है। आपको जानकार हैरानी होगी की अहमदाबाद निगम के अधिकारीओ ने मात्र 2 दिनों मे 287 लोगों से 31,000 रुपये जुर्माना वसूला है।
अब गुजरात के अहमदाबाद मे सड़कों पान पान मसाला खाकर थूकना लोगों को पड़ेगा भारी। नगर निगम ने इसे गंदकी फेलाने वाले लोगों से जुर्माना वसूलने की शरुआत भी कर दी है। और दो दिनों मे 287 लोगों से अहमदाबाद नगर निगम ने 31,000 रुपये जुर्माना वसूल है।
अहमदाबाद मे पान मसाला खाकर कही भी थूकने से होती गंदकी से वहा नगर निगम काफी परेशान थी। इसलिए वहा के कमिश्नर ने इस प्रॉब्लेम का सोल्यूशन लाने के लिए लोगो से जुर्माना वसुलने का आदेश दिया। जिसके बाद निगम के अधिकारीओ ने की लोगों से जुर्माना वसूला है।
सामान्य तौर पर सड़कों पर चलते समय यां वाहनों पर जाने वाले लोग पान मसाला खाने के बाद सड़क यां दीवारों पर पीक फेककर बहोत गंदकी फैलाते है। इससे के कारण किसी भी शहर एवं गांव मे स्वच्छता बनाए रखना काफी कठिन हो जाता है। लेकिन ऐसे लोगों को सुधारने और शहर को स्वच्छ रखने के लिए गुजरात के अहमदाबाद में विशेष अभियान शरू किया है। जिससे लोगों मे जागृति आए।
50 से 500 रुपये तक का जुर्माना
अहमदाबाद नगर निगम की टीम द्वारा गंदकी फैलाने पर 50 रुपये से 500 रुपये तक का जुर्माना वसूला जा रहा है। अगर आप वाहन से जा रहे हो और थूकते पकड़े गए तो आपको 50 से 500 तक का जुर्माना हो सकता है।
सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट टीम ने कार्यवाई करते हुए पहले ही दिन अहमदाबाद शहर से 152 लोगों को तो दूसरे दिन 135 लोगों को सार्वजनिक स्थान पर थूकते हुए पकडा और उनसे जुर्माना वसूला।
अहमदाबाद नगर निगम ने शहर मे गंदकी फैलाने वालों से पहले दिन 16,000 रुपये और दूसरे दिन 15,000 रुपये जुर्माना वसूल किया है। नगर निगम द्वारा अहमदाबाद को बरकरार स्वच्छ रखने के लिए आने वाले दिनों मे यह अभियान और तेज किया जाएगा।
अहमदाबाद शहर के एसजी हाइवे, नारणपुरा, नवरंगपूरा, वाडज, मणिनगर, वेजलपुर, राणिप, पालडी, साबरमती, चांदखेड़ा, नरोडा, बापूनगर, सैजपुर बोघा, चांदलोडिया, आईआईएम रोड समेत इलाकों में पान की दुकान के पास सार्वजनिक रूप से सड़कों पर खड़े होकर थूकने वालों से सख्त कार्यवाही की जा रही है।
Read More Like This : 5 Easy Tips to Avoid Credit Card Bill Payment: क्रेडिट कार्ड मे लेट पेमेंट के दंड से बचने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स