सोना भारत में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं और यही सोना फेस्टिवल के समय सबसे ज्यादा लोगो द्वारा खरीदा जाता हैं। ओर हमारे देश भारत मे अधिकतर लोग उपहार मे देने के लिए सोने का इस्तमाल करते हैं। ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जिन्हें सोने का ताजा भाव के बारे में कोई भी जानकारी नहीं होती हैं, जिसके कारण कई बारी वो लोग सोना खरीदते समय गलती कर देते हैं। पर अब आपको इसके बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं, क्योंकि अब आप सिर्फ कुछ सैकडों के अंदर सोने का ताजा भाव पता कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल मे आपको बताएंगे की सोने का ताजा भाव सिर्फ कुछ सैकंडों मे कैसे पता करे ।
सोने का ताजा भाव कैसे पता करे ?
आज के समय मे सोने का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। ओर सोने के भाव समय के साथ घटते बढ़ते रहते हैं, ऐसे में बहुत सारे लोगो को सोने के ताजा भाव के बारे में कोई भी जानकारी नहीं होती हैं। पर अब आप अपने फोन पर भी सोने का ताजा भाव पता कर सकते हैं। अगर आप अपने फोन पर 18 कैरेट, 22 कैरेट का सोना या फिर सोने के गहनों के रिटेल का ताजा भाव पता करना चाहते हैं तो आपको 8955664433 इस नंबर पर Missed Call करना हैं, मिस कॉल करने के बाद आपको SMS के जरिए सोने के ताजा भाव के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
इसके आलावा भी एक तरीका है सोने के ताजा भाव जानने का वो ये हे की आप ibj.co या ibjarates.com वेबसाइट पर जाकर भी 18 कैरेट, 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का ताजा भाव आसानी से पता कर सकते हैं, इस तरह आपको सोने का ताजा और रियल भाव पता करने के लिए कही ओर भटकना नही पड़ेगा, साथ में आपको इसके बारे में सही जानकारी भी मिल जायेगी। ओर आपको सोना खरीदने मे भी आसानी होगी।
सोना खरीदते समय इन बातो का रखे ध्यान:
सोना खरीदते समय इन बातो का रखे ध्यान:
अगर आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो आपको कुछ विशेष बातो का जरूर ध्यान रखना हैं क्युकी अगर आपको सोने के बारे मे कुछ खास बाते पता नहीं होगी तो आपके साथ गलत हो सकता है यानि की आपका नुकसान हो सकता है तो जब भी अप सोना खरीदने जाते हो तो इस बातों को जरूर याद रखिए ।
-सोना खरीदते समय, सोने का वजन जरूर चेक करें कि आप जितना सोना खरीद रहे हैं उतना सोने का वजन है की नही क्योंकि कभी कभी इसमें ज्वेलर कस्टमर के साथ धोका कर देते हैं।
-अगर आप सोने के गहने खरीद रहे हैं तो आप ज्वेलर से सोने की गुणवत्ता और शुद्धता का सर्टिफिकेट जरूर मांगे ओर साथ ही ‘BIS’ का हॉलमार्क देख कर ही सोना खरीदिए ।
-सोना खरीदने से पहले उसका ताजा भाव क्या है ये पता कर लीजिए ।
-यदि आप सोने की ज्वेलरी खरीद रहे हैं या सोने का कुछ मंगवा रहे है तो आपको उसपर सिर्फ 3% का GST देना होता हैं।
-ध्यान रखे कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नही बनते हैं, यदि कोई कहे कि ये आभूषण 24 कैरेट सोने का हैं तो ऐसा नहीं हो सकता हैं।
तो यदि आप सोना या सोने के आभूषण खरीदने जा रह हैं तो इन बातो का आप जरूर ध्यान रखें, इससे आपको सोना खरीदने में बहुत मदद मिलेगी। ओर आपका नुकसान होने से भी बच जाएगा ।
You Also Like This : UPI New Transactoin Limit: RBI ने की UPI ट्रांजेक्शन की नई लिमिट की घोषणा, 1 लाख से बढ़ा कर अब कर दी गई है 5 लाख