Samsung Galaxy Z Fold 6 Price
Samsung Galaxy Z Fold 6 Price: दिन-प्रतीदिन मार्केट मे बहुत सारे मोबाईल कंपनी अपने नये-नये मोबाईल फोन लॉन्च करते जा रहे है, कई सारी कंपनी है जो स्मार्टफोन बेच रही है और सब लोग अपने मोबाईल फोन को अच्छा दिखाने के लिए अपने मोबाईल मे कई सारे फीचर्स ऐड करते जा रहे है। तो इसी बीच मार्केट मे आ रहा है Galaxy का Samsung Galaxy Z Fold 6 जो की बेहद शानदार मोबाईल है।
स्वागत है आपका और एक न्यू आर्टिकल मे, तो भारतीय बाजार मे टेक्नॉलोजी फील्ड मे और एक न्यू मोबाईल आ गया है, जो की है Samsung Galaxy Z Fold 6 यह स्मार्टफोन Samsung की Fold सीरीज का है। इसमे आपको कई तरह के नये फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Samsung Galaxy Z Fold 6 Price की बात करने वाले है..
Specifications
Samsung Galaxy Z Fold 6 एक ड्यूल-सिम हेडसेट है, जो Android 14 पर चलता है जिसके ऊपर सैमसंग का वन यूआई 6.1.1 स्किन है। यह क्वालकॉम के गैलेक्सी मोबाइल प्लेटफार्म के लिए कस्टम स्नैपड्रैगन 8 जैन 3 से लैस है, जिसे 12GB रैम के साथ जुड़ा लिया है।
Galaxy Z Fold 6 की बहार स्क्रीन 6.3 इंच की HD+(968 x 2,376 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है। अंदर की तरफ इसमें 7.6 इंच का QXGA+ (1,856 x 2,160 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X इंफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले है। सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 में 1tb तक की स्टोरेज दी गई है और हेडसेट में 5G, 4G, वाई-फाई 6e, ब्लूटूथ 5.3, जैसे कनेक्टिविटी दी गई है।
Camera
Samsung Galaxy Z Fold 6 ट्रिपल आउटर कैमरा सेटअप से लैस किया है, जिसमें ड्यूल पिक्सल ऑटोफोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबीलाइजेशन (OIS) और f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का वाइड एंगल कैमरा, f/ 2.2अपर्चर और 123-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू वाला 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 10MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। इसमें कवर डिस्प्ले पर f/2.2 अपर्चर वाला 10MP का सेल्फी कैमरा और इनर स्क्रीन के नीचे f/2.8 अपर्चर वाला 4MP का कैमरा भी है।
Battery
अब अगर बात करें सैमसंग गैलेक्सी z फोल्ड 6 की बैटरी की तो इसमें आपको 4,400mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाएगी। जिसे सैमसंग के वायर चार्जर से 25W पर चार्ज किया जा सकता है जो अलग से बेचा जाता है। यह चार्जिंग एक्सेसरीज के लिए फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और वॉयरलैस पावरशेयर को भी सपोर्ट करता है।
Display
सैमसंग गैलेक्सी z फोल्ड 6 की बहार की स्क्रीन 6.3 इंच की HD+ (968 x 2,376 पिक्सल)डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसमें 410ppi पिक्सल डेनसिटी है। अंदर की तरफ, इसमें 7.6 इंच का QXGA+ (1,856 x 2,160 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले है जिसमें 374ppi पिक्सल डेनसिटी है। दोनों पैनल में अडैप्टिव रिफ्रेश रेट है, जो 1Hz और 120Hz के बीच है।
सैमसंग का कहना है की गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 मे धुल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP48 रेटिंग है। स्मार्टफोन मे बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइट-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
Processar
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6, Android 14 पर चलता है। जिसके ऊपर सैमसंग का 1 यूआई 6.1.1 स्किन है। यह क्वालकॉम के गैलेक्सी मोबाइल प्लेटफार्म के लिए कस्टम स्नैपड्रैगन 8 जैन 3 से लैस है, जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है।
Connectivity
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 में 1TB तक की स्टोरेज दी गई है और हेडसेट में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, Blutooth5.3 और NFC कनेक्टिविटी दी गई है। फोल्ड होने पर इसका माप 153.5 x 68.1 x 12.1 मिमी, अनफोल्ड होने पर 153.5 x 132.6 x 5.6 मिमी और वजन 239 ग्राम है।
Ram & Storage
अब अगर बात करें सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 के Ram & Storage के बारे में तो इसमें आपको तीन वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे। जिसमें से पहला वेरिएंट है, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और दूसरा वेरिएंट है, 12GB रैम + 512GB स्टोरेज और तीसरा वेरिएंट है, 12GB रैम + 1TB तब का स्टोरेज आपको देखने को मिल जाएगा। अगर कलर की बात करें तो इसमें आपको, सिल्वर शैडो, नेवी, पिंक देखने को मिल जाएगा।
Samsung Galaxy Z Fold 6 Price
Samsung Galaxy Z Fold 6 Price की बात करे तो 12GB रैम + 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 1,899 डॉलर (लगभग 1,58,600रुपये) से शुरू होती है, जबकि ग्राहक 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट भी खरीद सकते हैं, जिनकी कीमत 2,019 डॉलर (लगभग 1,68,000 रुपये) और 2,259 डॉलर (लगभग 1,88,700 रुपये) है। कंपनी का कहना है की सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 को नेवी, पिंक और सिल्वर शैडो ऑप्शन मे बेचा जाएगा।
Samsung Galaxy Z Fold 6 Launch date in india
Samsung Galaxy Z Fold 6 5G Launch date in india की बात करे तो सैमसंग यह मोबाईल तारीख 10 जुलाई, 2024 को रिलिज्ज हो गया है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Samsung Galaxy Z Fold 6 Price” बहुत ही पसंद आया होगा, अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताए, और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “MyAkhabar.com” से जुड़े रहे। हमारे फेसबुक पेज Myakhabar15 ओर इंस्टाग्राम myakhabar पर भी जुड़े।
यह भी पढ़े : Redmi 13 5G Price In india, Launch date, Design and build quality, Key Features and more details!