Samsung galaxy S24 सीरीज़ के तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए है जो की कई सारे फीचर्स के साथ आएंगे । गैलक्सी S24 , S24+ , ओर S24 ultra ये तीन फोन लॉन्च किए गए है । सैमसंग कंपनी ने इस सीरीज़ को लॉन्च करने के लिए galaxy unpacked इवेंट रखा गया था । ओर उस इवेंट मे कंपनी ने ये फोन के साथ galaxy AI को भी लॉन्च किया है । इवेंट कैलिफोर्निया के सेन जोसे मे रखी गईं थी । इस सीरीज़ को लॉन्च करते हुए सैमसंग ने ऐलान किया है की इस स्मार्टफोन मे 7 साल की सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा । तो चलिए जानते है इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स ओर प्राइस के बारे मे ।
Samsung galaxy S24 सीरीज़ के तीनों फोन की किंमतो का भारत मे अभी ऐलान नहीं किया गया है । लेकिन ग्लोबल मार्केट मे इसकी किंमत का ऐलान कर दिया गया है । जो की अलग अलग वेरिएंट के मुताबिक किंमत रखी गई है ।
Samsung Galaxy S24:
इस स्मार्टफोन मे 6.2 इंच का फूल HD+ डायनेमिक 2X ऐमोलेड डिस्प्ले है जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलती है । इसमे 50MP का कैमरा ओर 4000mAh की बेटरी होगी जिसके साथ 25W का वायर चार्जिंग ओर 15W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है । इस फोन मे 8GB रेम ओर 256GB का स्टोरेज मिलेगा । S24 की किंमत 70,999 रुपये है ।
Samsung Galaxy S24+:
इसमे 6.7 इंच का फूल HD+ डायनेमिक 2X ऐमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है । इसमे 12GB रेम ओर 512GB का स्टोरेज मिलेगा । इसमे 50MP का कैमरा ओर 4900mAh की बेटरी होगी जिसके साथ 45W का वायर चार्जिंग ओर 15W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है । S24+ की किंमत 93,000 रुपये है ।
Samsung Galaxy S24 Ultra:
ये ब्रांड का सबसे पावरफुल फोन है । इसमे 6.8 इंच का फूल HD+ डायनेमिक 2X ऐमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है । इसमे 12GB रेम ओर 1TB का स्टोरेज मिलेगा । इसमे optical image stabilization (OIS)के साथ 200MP का वाइड कैमरा ओर 5000mAh की बेटरी होगी जिसके साथ 45W का वायर चार्जिंग ओर 15W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है । इस मोबाईल की बॉडी टाइटेनीयम की है ओर डिस्प्ले पर corning gorilla armor का प्रोटेक्शन दिया गया है जो की अबतक का सबसे मजबूत गोरिल्ला ग्लास है । S24+ की किंमत 1,38,600 रुपये है । इस फोन मे टाइटेनीयम ग्रे , टाइटेनीयम ब्लैक , टाइटेनीयम वायोलेट ओर टाइटेनीयम येलो ये चार कलर उपलब्ध है ।
Galaxy AI – (Samsung galaxy S24 launch)
सैमसंग गैलक्सी S24 सिरीस के फोन लॉन्च किए गए है उसमे गूगल AI का सपोर्ट मिलेगा ।कंपनी ने गैलक्सी AI को फोन के साथ जोड़कर अपने फोन को दूसरे फोन से अलग कर दिया है । सैमसंग ने गैलक्सी AI को भी इवेंट मे लॉन्च किया है ओर इसके साथ इसमे न्यू चेट असिस्ट फीचर्स भी होगा जो की चेट करते समय टेक्स्ट को लाइव ट्रांसलेट करेगा यानि की रियल टाइम ट्रांसलेशन की सुविधा मिलेगी ।
ओर कॉल असिस्ट का ऑप्शन भी होगा यानि की अगर आपको कोई इंटरनेशनल कॉल कर रहा है तो कॉल असिस्ट का फीचर्स आपको आपकी भाषा मे ट्रांसलेट करके देगा । इस फोन के कैमरे मे भी AI फीचर्स मिलेगा जो फोटो को डिलीट , छोटा ओर मूव करने की सुविधा देगा । इसमे सर्कल टू सर्च की भी सुविधा मिलेगी। इसके साथ AI की मदद से आप अपनी किसी भी फोटो को इमोजी मे बदल सकते है ओर चैट मे शेयर कर सकते है ।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Samsung galaxy S24 launch” बहुत ही पसंद आया होगा , अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये, और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “MyAkhabar.com” से जुड़े रहे। हमारे फेसबुक पेज Myakhabar15 ओर इंस्टाग्राम myakhabar पर भी जुड़े।