Samsung Galaxy Fit 3 smartwatch launch in India: भारत में लॉन्च हुई Samsung की Galaxy Fit 3 स्मार्टवॉच, जानिए क्या है किंमत और स्पेसिफिकेशन

myakhabar
6 Min Read

Samsung Galaxy Fit 3 smartwatch launch in India

Samsung Galaxy Fit 3 smartwatch launch in India: सैमसंग अपने ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन्स के साथ अन्य गैजेट्स भी लॉन्च करता रहता है। कंपनी ने इसी कड़ी में आज Samsung Galaxy Fit 3 स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। अपने ग्लोबल डेब्यू के एक दिन बाद, सैमसंग ने भारतीय बाजार में Samsung Galaxy Fit 3 स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। सैमसंग के इस लेटेस्ट फिटनेस ट्रैकर में 208mAh की बैटरी दी गई है।

सैमसंग का यह लेटेस्ट वॉच 2020 में लाए गए Galaxy Fit 2 का अपग्रेड वर्जन है। इसमें यूजर्स को 13 दिनों तक की बैटरी बैकअप के साथ कई दमदार फीचर्स मिल रहे हैं। तो आज के हमारे इस आर्टिकल मे हम आपको Samsung Galaxy Fit 3 स्मार्टवॉच के फीचर्स और कीमत से लेकर उपलब्धता के बारे पूरी जानकारी देंगे।

Samsung Galaxy Fit 3 smartwatch launch in India
Samsung Galaxy Fit 3 smartwatch launch in India

Samsung Galaxy Fit 3 की उपलब्धता:

Samsung Galaxy Fit 3 को फिलहाल भारत के अलावा साउथ अमेरिका, यूरोप, एशिया और सेंट्रल अमेरिका जैसे बाजारों में उपलब्ध कराया गया है। इस वॉच की बिक्री 23 फरवरी से शुरू हो गई है। इस डिवाइस को ग्राहक सिल्वर, पिंक गोल्ड और ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे।

Samsung Galaxy Fit 3 को भारत में 4,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। लॉन्च ऑफर के रूप में कंपनी बैंक ट्रांजेक्शन पर फ्लैट 500 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दे रही है। Samsung Galaxy Fit 3 को सैमसंग स्टोर और कई ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy Fit 3 smartwatch launch in India
Samsung Galaxy Fit 3 smartwatch launch in India

Samsung Galaxy Fit 3 के स्पेसिफिकेशंस:

Samsung Galaxy Fit 3 में 1.6 इंच का रेक्टेंगुलर AMOLED डिस्प्ले है, जो 2.5D कर्व्ड ग्लास और 256 × 402 पिक्सेल रिजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें पहले से प्री-लोडेड 100 वॉचफेस हैं। इस वॉच मे 16MB रैम और 256MB स्टोरेज दिया गया है। वॉच FreeRTOS आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम से प्री-लोडेड है।

Samsung Galaxy Fit 3 स्मार्टवॉच में 208mAh की बैटरी है, जो 13 दिनों तक की बैटरी लाइफ का वादा करती है। फिटनेस ट्रैकर चार्जिंग के लिए POGO पिन पर निर्भर करता है और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जो लगभग 30 मिनट में 0 से 65% तक चार्ज होता है। रिटेल बॉक्स में एक यूएसबी टाइप-सी मैग्नेटिक चार्जिंग केबल और एक 25W फास्ट चार्जिंग शामिल है।

Samsung Galaxy Fit 3 smartwatch launch in India
Samsung Galaxy Fit 3 smartwatch launch in India

Samsung Galaxy Fit 3 तीन कलर ऑप्शन में आती हैं- ग्रे, सिल्वर और पिंक गोल्ड। फिटनेस ट्रैकर में एल्युमीनियम बॉडी है, यह 5ATM वाटर रसिसटेंस है और इसमें IP68 रेटिंग है, यानि की ये स्मार्टवॉच वॉटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ है।

Samsung Galaxy Fit 3 smartwatch launch in India
Samsung Galaxy Fit 3 smartwatch launch in India

ये वॉच 100 से अधिक वर्कआउट को पहचान सकती है, जिसमें दौड़ना, पूल तैराकी और भी बहुत कुछ शामिल हैं। यह नोटिफिकेशन अलर्ट, कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल और टेक्स्ट मैसेज रिप्लाई जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ आती है। इसमे SOS फीचर्स भी दिया गया है जिसमे पावर बटन को पांच बार दबाकर और यूजर्स के स्थान को एमर्जेंसी कॉन्टेक्ट को भेजकर ट्रिगर किया जा सकता है।

इस स्मार्टवॉच में एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, गायरो सेंसर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर और लाइट सेंसर है। यानी की हेल्थ, फिटनेस, हार्ट रेट,ब्लड ऑक्सीजन और स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स सैमसंग हेल्थ ऐप के साथ आ रहे हैं।

Samsung Galaxy Fit 3 smartwatch launch in India
Samsung Galaxy Fit 3 smartwatch launch in India

Samsung Galaxy Fit 3 की कीमत:

Samsung के इस नए स्मार्टवॉच में आपको फिटनेस ट्रैकर फीचर्स के साथ एक बड़ी डिस्प्ले और बैटरी मिल रही है, जिसे 13 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। भारत मे इस स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है और उसकी किंमत भी बात दी गई है। इस स्मार्टवॉच की किंमत भारत मे 4,999 रुपये है, जिसे आप सैमसंग स्टोर और कई ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल Samsung Galaxy Fit 3 smartwatch launch in India बहुत ही पसंद आया होगा , अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बयाते , और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिय “MyAkhabar.com” से जुड़े रहे।

 

यह भी पढे : Xiaomi 14 Ultra Launch: Xiaomi 14 Ultra लॉन्च हो गया है, जानिए क्या है फीचर्स

Share This Article
Follow:
Welcome to myakhabar – where news meets insight, and information comes to life.
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *