Republic Day Special Top 3 Movies:
गणतंत्र दिवस के मौके पर अगर आप कोई देशभक्ति की फिल्मे देखना पसंद करते है तो ये 3 फिल्मे जरूर देखना । आज हम आपके लिए कुछ ऐसी हिंदी देशभक्ति फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो की न केवल राष्ट्र के प्रति हमारे प्यार को बढ़ावा देती हैं बल्कि शक्तिशाली भावनाओं को भी जगाती हैं । ये सब फिल्मों मे आपको एक्शन ओर थ्रीलर देखने को मिलेगा ओर आप इसे OTT प्लेटफ़ॉर्म पर देख सकते है ।
बॉर्डर:
इस फिल्म की कहानी एक सत्य घटना पर आधारित है । 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध को दर्शाती एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है । जिसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ ये सभी शामिल है । ये फिल्म 1997 मे रिलीज हुई थी । इसमे दिखाया जाता है की केसे 120 भारतीय जवान राजस्थान के लाँगवला पोस्ट पर सारी रात पाकिस्तान हमले का सामना करते है । इस फिल्म ने दुनिया भर मे कुल 655.7 मिलियन रुपये की कमाई की है । इस फिल्म का IMDB रेटिंग है 7.9 जो की 90 के दशक की चौथी सबसे बड़ी फिल्म है ।
उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक:
उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक:
इस फिल्म की कहानी को एक सच्ची घटना के प्रतिशोध के रूप मे वर्णित किया है । 8 सितंबर, 2016 मे उरी मे हुए हमले के बाद इस फिल्म को बनाया गया है । 2019 मे रिलीज हुई इस फिल्म मे विक्की कौशल के साथ यामि गौतम ओर परेश रावल भी मुख्य भूमिका मे है । विहान शेरगिल आर्मी मे ऑफिसर है जो उरी मे हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की रणनीति को तैयार करके अपनी टीम के साथ सीमा पार जाकर इस मिशन को पूरा करते है ओर इस स्ट्राइक मे 38 आतंकवादीओ को मारा जाता है । इस फिल्म का IMDB रेटिंग है 8.2 ओर इस फिल्म ने कुल 245 करोड़ रुपये तक की कमाई की है ।
शेरशाह:
शेरशाह:
शेरशाह फिल्म 2021 मे रिलीज हुई थी । जिसके निर्देशन विष्णुवर्धन है ओर ये फिल्म परमवीर चक्र विजेता कप्तान विक्रम बतरा के जीवन पर आधारित है जो की कारगिल युद्ध मे शहिद हो गए । फिल्म की शुरुआत विशाल बतरा से होती है जो अपने भाई विक्रम बतरा की कहानी दुनिया के सामने बया करता है । विक्रम बतरा का एक ही सपना होता है आर्मी ऑफिसर बनने का जो की वो पूरा करता है ओर केसे अपने देश के लिए लड़ते लड़ते शहिद हो जाता है ये फिल्म मे बताया गया है साथ ही उसके परिवार का दर्द भी दिखाया गया है । इस फिल्म का IMDB रेटिंग है 8.3 ओर इस फिल्म ने कुल 215 करोड़ रुपये तक की कमाई की है ।