Redmi 13 5G Price In india
Redmi 13 5G Price In india: टेक्नॉलोजी की दुनिया मे स्मार्टफोन कंपनीओ के बीच लगातार स्पर्धा चलती रेहती है। हर कंपनी अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर फीचर्स और प्रदर्शन देने की कोशिश में रहती है। इसी बीच Redmi ने हाल ही मे भारतीय बाजार मे अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम है “Redmi 13 5G” यह कुछ दिन पहले ही भारतीय बाजार मे लॉन्च किया गया है। तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Redmi 13 5G Price In india के बारे मे जानकारी देने वाले है।
आपका स्वागत है और एक न्यू आर्टिकल में, Redmi 13 5G Android 14 आधारित हाइपरओएस पर चलता है और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन “6.79” FHD+ 120Hz एलसीडी के साथ बनाया गया है जिसमे 550nits पीक ब्राइटनेस, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और वेट टच सपोर्ट है। इसके अलावा, डिस्प्ले मे 13MP सेल्फ़ी कैमरे के लिए पंच-हॉल है।
Specifications
Redmi 13 5G Launch Date in India | |
Display | 6.79″ FHD+,120Hz refresh rate, 240Hz touch sampling rate, 550 nits, |
Rear Camera | 108 MP + 2 MP, f/1.75, 1080@30fps, 720p@30fps |
Front Camera | 13MP, F/2.45, |
Battery | 5030 mAh,33W turbo charger |
Ram | 6GB /8 GB |
Storage | 128 GB, Expanded upto 1TB |
Processor | Snapdragon 4 Gen 2 |
Camera
Contents
अगर बात करे Redmi 13 5G के कैमरा के बारे मे तो इसमे आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएंगा। इस फोन मे 108MP का रियर कैमरा है, इसमे Samsung ISOCELLHM6 सेंसर का इस्तेमाल किया है और यह एक 1.75 अपर्चर पर चलता है। दूसरा कैमरा 2MP का है जो की एक माइक्रो कैमरा है। अब अगर बात करे विडियों कॉलिंग और सेल्फ़ी के लिए तो इसमे आपको 13MP का कैमरा दिया गया है।
Battery
अब अगर बात करे Redmi 13 5G स्मार्टफोन की बैटरी की तो इसमे आपको 5030mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाएंगी और जब बैटरी खत्म हो जाए तो इसे चार्ज करने के लिए आपको एक 33W का टर्बो चार्जर दिया है जिसे आप फोन को चार्ज कर सकते हो। कंपनी का दावा है की यह फोन 30 मिनिट्स मे 50% चार्ज हो जाता है।
Display
Redmi 13 5G 6.79 इंच के एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। 2,400 x 1080 FHD+ के रेजोल्यूशन और 120Hz के अडैप्टीव रेट के साथ, स्क्रीन एक सहज और इमर्सीव व्युइंग एक्सपीरियंस का दावा करती है। अडैप्टीव सिंक तकनीक, जो कंटेन्ट के आधार पर 30Hz और 120Hz के बीच एडजस्ट हो सकती है। Redmi 13 5G मोबाईल मे पंच हॉल स्क्रीन मिलती है। इस फोन मे डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए कॉर्नीग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया है।
इस फोन को गीले हाथ से भी अनलॉक कर सकते है इसका मतलब फिंगरप्रिंट सेंसर गीले हाथ से भी चलता है इसके वजह से कंपनी Wet Finger Touch Display नाम इसे दिया है। फोन मे 550 nits का पीक ब्राइटनेस दिया है।
Processar
Redmi 13 5G फोन मे HyperOS दिया है। यह Android 14 पर काम करता है। इस फोन मे Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 का प्रोसेसर दिया है और प्रोसेसिंग के लिए 4nm फेब्रिकेशन्स पर काम करता है। इस स्मार्टफोन मे ग्राफिक्स के लिए Adrino 613 GPU दिया है। इस मोबाईल मे साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।
फोन हाइब्रिड सीलम स्लॉट दिया है। इस स्मार्टफोन मे ब्लैक डायमंड, हवाइन ब्लू और ओर्चिड पिंक यह तीन कलर वेरियंट उपलब्ध है। इस मोबाईल मे IP53 रेटिंग फीचर्स भी शामिल है।
Connectivity
अगर बात करे Redmi 13 5G Price In india की कनेक्टिविटी की तो इसमे 3.5mm हेडफोन जैक, IR ब्लास्टर, IP53 रेटिंग, USB Type-c और साइट-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसी कनेक्टिविटी देखने को मिल जाएंगी।
Ram & Storage
Redmi 13 5G फोन मे 6GB और 8GB की रैम दी गई है। इस मोबाईल मे 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी है और इसए 1 TB तक एक्सपैंड़ किया जा सकता है वॉ भी एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड की मदद लेकर। दोनों ही वेरियंट मे 128GB का स्टोरेज मिलता है।
Redmi 13 5G Price In india
Redmi 13 5G स्मार्टफोन 6GB और 8GB के रैम मे इंडिया लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन मे 6GB वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये है और 8GB वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है। Redmi 13 5G मोबाईल की 12 जुलाई से सेल शुरू होगी और यह स्मार्टफोन रेडमी के वेबसाइट पर, Amazon और अन्य स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस मोबाईल पे डिस्काउंट ऑफर दिया है जो की शुरुआती सेल मे मिलेंगा। दोनों फोन के वेरियंट पर 1000 रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा।
Redmi 13 5G Launch date In india
Redmi 13 5G फोन को 9 जुलाई को लॉन्च किया है और इस फोन की पहली सेल 12 जुलाई 2024 को दोपहर 12 बजे शुरू होगी।
Design and build quality
Redmi 13 5G का डिज़ाइन बिल्कुल प्रीमियम फील देता है। इसकी पतली बॉडी और स्मूथ फिनिश इसे हाथ में पकड़ने में आरामदायक बनाती है। फोन का वज़न भी काफी हल्का है, जिससे इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं होती। इस फोन में ग्लास बैक और मेटल फ्रेम का उपयोग किया गया है, जो इसे एक
शानदार लुक और फील देता है। फोन के फ्रंट में आपको एक बड़ा डिस्प्ले मिलता है, जिसमें छोटे बेज़ल और एक पंच-होल कैमरा डिज़ाइन है। यह डिज़ाइन न केवल इसे आकर्षक बनाता है बल्कि इसे आधुनिक और प्रीमियम भी दिखाता है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Redmi 13 5G Price In india” बहुत ही पसंद आया होगा, अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताए, और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “MyAkhabar.com” से जुड़े रहे। हमारे फेसबुक पेज Myakhabar15 ओर इंस्टाग्राम myakhabar पर भी जुड़े।