Rathnam movie review :क्या विशाल और हरी की फिल्म हिट होगी? जानिए पूरी कहानी

Jemish Maniya
7 Min Read
Rathnam movie review

Rathnam movie review

Rathnam movie review :साउथ की फिल्मों में एक्शन चरम पर होता है सिनेमा के शौकीनों का एक बड़ा तबका साउथ की फिल्में सिर्फ इसी वजह से देखता है। इस समय तमिल और तेलुगु दो भाषाओं में 26 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म ‘रत्नम‘ चर्चा में है। एक्शन ड्रामा इस फिल्म का जब पोस्टर सामने आया था तब से ही इसे लेकर दर्शकों की उत्सुकता बनी हुई थी। करीब 2 घंटे 36 मिनट की फिल्म रत्नम लीड एक्टर के किरदार का नाम है। इसे विशाल कृष्णा ने निभाया है।

आपका स्वागत है और एक न्यू आर्टिकल मै,साउथ सिनेमा में एक सबसे बड़े खासियत होती है की फिल्म की कहानी कितनी भी रहस्य-रोमांच या खून-खराबे से भरी हो, मगर उसमें हंसी का तड़का जरूर लगाने की कोशिश होती है। साउथ में ‘योगी बाबा’ बॉलीवुड के ‘जॉनी लीवर’ का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनकी कॉमेडी टाइमिंग शैली और एक्सप्रेशन बहुत हद तक जॉनी लीवर जैसेन जर आते हैं। परदे पर जब भी योगी बाबू की एंट्री होती है तो दर्शक उनके बिना कुछ किये कहे हंस पड़ते हैं। तो आज के इस आर्टिकल मे हम Rathnam movie review के बारे मे जानने वाले है…

Rathnam movie review & Story

पहले फिल्म की कहानी की बात करते हैं। हीरो रत्नम स्थानीय विधायक पन्नेर सेल्वम का गुर्गा है। यानी विधायक को उसे पर पूरा भरोसा है। विधायक के सारे काले कारनामों का राजदार है ‘रत्नम’। एक रोज एक लड़की इंटरव्यू के लिए वेल्लोर आती है। यहां उस पर जानलेवा हमला करने की कोशिश होती है। यही फिल्म के हीरो ‘रत्नम’ की एक्शन के साथ धांसू एंट्री होती है। रत्नम लड़की को बचा लेता है। हालांकि संकट टला नहीं था। लड़की की जान पर खतरा बना हुआ था। रत्नम उसका संरक्षण बन जाता है। किसी साये की तरह लड़की के साथ रहकर उसकी रक्षा करता है।

Rathnam movie review
Rathnam movie review

रत्नम का पूरा क्रेज लाइव एक्शन जैसे विजुअल इफेक्ट या वीएफएक्स भी बोल सकते हैं पर टिका हुआ है। साउथ सिनेमा में लाइव एक्शन शॉट पर बहुत खर्चा किया जाता है। एकदम हॉलीवुड स्टाइल में, खतरनाक और असंभव से दिखने वाले लाइव एक्शन शॉट को कंप्यूटर के जरिए हूबहू इमेज में बदलना जाता है। इस कंप्यूटर जेनेरेटेड इमेजरी कहते हैं। यानी इमेजिंग सॉफ्टवेयर के जरिए स्टील या एनीमेटेड विजुअल कंटेंट और कैमरे से फ़िल्माए द्रश्यो को मर्ज करते वीएफएक्स तैयार होते हैं।

अगर रत्नम की बात करें तो इसमें बस को खाई में गिरना ट्रक से कार को टक्कर और आग बीच हीरो का कूदना जैसे वीएफएक्स प्रभावी बन पड़े हैं। हालांकि बस वाले एक्शन आदि को और इंप्रूव किया जाना था। वर्ल्डवाइड रिलीज हुई रत्नम भरपूर एक्शन और वीएफएक्स का मिक्सर है। यानी जिन लोगों को खून-खराबे मारधाड़, गाड़ियों के खतरनाक एक्सीडेंट, एरियल फाइटिंग आदि देखने में रोमांस का अनुभव मिलता है उनके लिए ‘रत्नम’ मजेदार फिल्म है।

Rathnam movie Crew

निर्देशक के तौर पर हरि गोपालकृष्णम नादर ने फिल्म पर काफी मेहनत की है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। जब एक लेखक किसी फिल्म को निर्देशित करता है, तो उसे यह पता होता है कि किस सिन में कितनी गहराई है। उसे किस एंगल से शूट करना है यानी सिन की पूरी इमेज उसके दिमाग में होती है। हालांकि एक लाइन में कहा जाए तो एक्शन फिल्मों की सबसे बड़ी विशेषता उसकी स्पीड होती है। इस मामले में रत्नम पीछे रह गई। स्क्रीनप्ले कहीं-कहीं स्लो चलता दिखता है।

Rathnam movie review
Rathnam movie review

‘रत्नम’ के सीनेमेंटोग्राफर एक सुकुमार है। इनका काम बखूबी दिखता है। टीएस जय ने फिल्म को एडिट किया है यानी की यह पुरानी टीम है। रत्नम को संगीत से सवरना है देवी श्री प्रसाद। बैकग्राउंड म्यूजिक भी रोमांसिंग करता है। देवी प्रसाद भी हरि की पुरानी टीम का हिस्सा है। वे इससे पहले आरु, सिंघम, सिंघम 2 और सामी स्क्वायर में हरि के साथ काम कर चुके है।

जहां तक अभिनय की बात है, विशाल कृष्णा के अलावा रत्नम में प्रिया भवानी शंकर, समुथिराकानी, योगी बाबू और गौतम मेनन मुख्य भूमिका में है। फिल्म को ‘कार्तकेयन संथानम्’ के अलावा ‘जी स्टूडियो’ ने प्रोड्यूस किया है। चूंकि तेलुगु में इस हफ्ते कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है, लिहाजा ‘रत्नम’ के लिए यह बड़े फायदे का वक्त है।

Rathnam movie Cast

Rathnam movie review
Rathnam movie review

विशाल हर फिल्म में जान डाल देते हैं एक्शन सीन भी बिना किसी लाख लपेट के किए गए हैं विशाल ने फिल्म रत्नम के लिए भी उतनी ही मेहनत की संकट में फांसी युति के रूप में प्रिया भवानी शंकर ने अपने अभिनय से प्रभावित किया है योगी बाबू अपनी कॉमेडी से यहां वहां असत है समुद्र खानी ने विधायक की भूमिका में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया खलनायक के रूप में मुरली शर्मा ने अच्छा अभिनय किया अंत में गौतम मेनन ने अतिथि भूमिका निभाई बाकी सभी कलाकारों ने रोल के मुताबिक अभिनय किया वह ऐसा लगा कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।

Rathnam movie Trailer – (Rathnam movie review)

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Rathnam movie review” बहुत ही पसंद आया होगा, अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताए ,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “MyAkhabar.com” से जुड़े रहे।  हमारे फेसबुक पेज Myakhabar15 ओर इंस्टाग्राम myakhabar पर भी जुड़े।

यह भी पढ़े : Coolie Movie Teaser Release 2024: रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ का टीजर हुआ रिलीज, धमाकेदार एक्शन के साथ दिखेंगे रजनीकांत

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *