Poco Pad confirmed to launch In india
Poco Pad confirmed to launch In india: पिछले कुछ वर्षों में तकनीकी दुनिया में Xiaomi ने अपने बेहतरीन उत्पादों के कारण एक महत्वपूर्ण स्थान बनाया है। स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट होम उपकरणों तक, कंपनी ने हर क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की है। अब, Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपने नवीनतम उत्पाद ‘Poco Pad’ की लॉन्च की पुष्टि कर दी है। यह खबर न केवल तकनीकी उत्साही लोगों के लिए रोमांचक है, बल्कि उन लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण है जो अपने दैनिक जीवन में तकनीक का अधिकतम उपयोग करते हैं।
आपका स्वागत है और एक न्यू आर्टिकल मै, Poco Pad confirmed to launch In india कुछ ही दिन मे लॉन्च होने वाले है तो इसके कुछ फीचर्स की बात करे तो इसमे आपको 8 MP का रियर कैमरा, 10,000 mAh की बड़ी बैटरी, Snapdragon 7+ Gen 2, 12.1 इंच के IPS डिस्प्ले 8GB रैम और 256GB का स्टोरेज देखने को मिलने वाला है। तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Poco Pad confirmed to launch In india के बारे मे जानकारी देने वाले है..
Specifications (Expected)
Camera
अगर बात करे Poco Pad कैमरा की तो इसमे आपको 8 MP का रियर कैमरा दिया गया है जिसे आप 1080p @ 30fps तक वीडियो शूट कर सकते हो और सेल्फ़ी लवर के लिए इसमे 8 MP का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है और इसमे भी आप 1080p @ 30fps तक वीडियो शूट कर सकते हो।
Display
Xiaomi ने POCO Pad को 12.1 इंच के IPS डिस्प्ले से लैस किया है जो 16:10 आस्पेक्ट रेशीयों मे 2560 x 1600 पिक्सएल पर आउटपुट डेटअ है। इसके अलावा, बडा डिस्प्ले 600 nits फूल सरफेस ब्राइटनेस और 120 Hz रिफ्रेश रेट देता है, जो इसके कई समकालीनों से अलग है।
Battery
अब अगर बात करे Xiaomi Poco Pad बैटरी की तो इसमे कंपनी ने आपको 10,000 mAh की बड़ी बैटरी दी है। और साथ मे आपको इस फोन को चार्ज करने के लिए आपको 33 w का फास्ट चार्जर भी दिया गया है।
Processor
प्रोसेसर की बात करे तो POCO पैड मे Snapdragon 7+ Gen 2 + 4 nm फ़्लैगशिप प्रोसेसर के साथ दिया गया है। POCO पैड Android 14, hyperOs के साथ आएंगा।
Connectivity
बात करे इस पैड की कनेक्टिविटी की तो इसमे आपको Dolby Atmos Four Speakers, Wi-Fi 6, 3.5 mm हेड्फोन जैक और USB Type-C 2.0 देखने को मिलेंगे।
Ram & Storage
POCO पैड में रैम एण्ड स्टोरेज की बात करे तो इसमे 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आएंगा। और इसे आप 1.5TB तक एक्सपेंडेबल करा सकते हो।
Price in india
POCO पैड फिलहाल ग्लोबल मार्केट मे $299 (लगभग 24,900 रुपए) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है और इसे ग्रेफ़ाइट ग्रे और ओशन ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। लॉन्च होने के बाद टैबलेट $330 (लगभग 24,480 रुपये) मे उपलब्ध होगा।
POCO पैड को $80(लगभग 6,660 रुपये) मे उपलब्ध पोंको कीबोर्ड और $60(लगभग 24,480 रुपये) की कीमत वाले पोंको स्मार्ट पेन के साथ भी जोड़ा जा सकता है।
Poco Pad confirmed to launch In india
अब अगर बात करे Poco Pad confirmed to launch In india की तो Poco Pad की लॉन्च टाइमलाइन की घोषणा अभी नहीं की गई है। उम्मीद है की ब्रांड जल्द ही भारत मे टैबलेट के आने की जानकारी देना शुरू कर देगा।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Poco Pad confirmed to launch In india” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये, और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “MyAkhabar.com” से जुड़े रहे। हमारे फेसबुक पेज Myakhabar15 ओर इंस्टाग्राम myakhabar पर भी जुड़े।
यह भी पढ़े : vivo S19 Pro launch date announced: Pro model camera features and specifications revealed