POCO F6 5G first sale in India today, Check Price, sales offers, Specifications and more

Jemish Maniya
6 Min Read
POCO F6 5G

POCO F6

POCO F6 5G: स्मार्टफोन बाजार में POCO एक ऐसा नाम है जो हमेशा से ही अपने अच्छे और क्वालिटी उत्पादों के लिए जाना जाता है। POCO F6 5G के लॉन्च के साथ, कंपनी ने एक बार फिर से स्मार्टफोन के शौकीनों के दिलों में जगह बना ली है। इस ब्लॉग में, हम POCO F6 5G के बारे में विस्तार से जानेंगे और समझेंगे कि यह स्मार्टफोन क्यों आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

इस फोन मे आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जैसे की इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक सपोर्ट, Wi-Fi 6, USB Type-C पोर्ट, जायरोस्कोप और भी कई तहर के आपको इसमे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।

Specifications

अगर बात करे POCO F6 5G के Specifications के बारे मे तो इसमे आपको 50MP 1/1.9 इंच Sony IMX882 सेंसर, 5000 mAh की बैटरी, AMOLED डिस्प्ले, 120 Hz रिफ्रेश रेट, Octa Core 4nm Snapdragon 8s Gen 3 SoC, 12 GB तक LPPDDR5x रैम, USB Type-C पोर्ट, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज जैसे आपको Specifications देखने को मिल जाएंगे।

Camera

POCO F6 5G
POCO F6 5G

कैमरे की बात करे तो POCO F6 5G मे डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमे 50MP 1/1.9 इंच Sony IMX882 सेंसर और 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइट एंगल कैमरा शामिल है। सेल्फ़ी और वीडियो के लिए 20MP OV20B फ्रंट कैमरा है।

Display

POCO F6 5G
POCO F6 5G

फोन की डिस्प्ले की बात करे तो इसमे 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है साथ ही 1.5k, 1220 x 712 पिक्सल का रेजोल्यूशन वाल AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट और 460 ppi पिक्सल डेनसीटी के साथ आएगा। हमे कॉर्नीग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन भी मिलता है।

Battery

POCO F6 5G
POCO F6 5G

इसमे 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जिसे आप इसे पूरा दिन चला सकते है और जब बैटरी खत्म हो जाए तो इसे फिर से चार्ज करने के लिए आपको 90w का आपको चार्जर मिलेगा जो सिर्फ 30 मिनट मे फोन को चार्ज कर देता है।

Processor

अगर बात करे इसमे प्रोसेसर की तो इसमे तीन प्रमुख Android अपडेट और चार साल के सुरक्षा पैच मिलने की आशा की गई है। फोन Octa Core 4nm Snapdragon 8s Gen 3 SoC पर चलता है और इसमे 12 GB तक LPPDDR5x रैम है।

Connectivity

POCO F6 5G
POCO F6 5G

POCO F6 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi 6, Blutooth 5.4, GPS/AGPS, गैलीलियो, GLONASS, Beidou और USB Type-C पोर्ट शामिल है। बॉर्डर पर मौजूद सेंसर में एक्सेलेनोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप, IR ब्लास्टर और प्रोक्सीमिट्टी सेंसर शामिल है। यह धूल और छिंटो से बचाव के लिए ip64 रेटेड है। इसमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है।

Ram & Storage

POCO F6 5G
POCO F6 5G

अब अगर बात करे Ram और Storage की तो इसमे आपको तीन वेरियंट देखने को मिल जाएंगे। पहला वेरियंट जोकी है, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज। दूसरा वेरियंट जोकी है, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और तीसरा वेरियंट जोकी है,12GB रैम + 256GB स्टोरेज यह तीन वेरियंट आपको मिल जाएंगे।

POCO F6 5G Price

भारत में POCO F6 5G फोन के तीन वेरियंट मिलेंगे। पहला वेरियंट जोकी है, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वॉ आपको ₹29,999 रुपये मे मिलेंगा। दूसरा वेरियंट जोकी है, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वॉ आपको ₹31,999 रुपये मे मिलेंगा और तीसरा वेरियंट जोकी है,12GB रैम + 256GB स्टोरेज वॉ आपको ₹33,999 रुपए मे मिलेंगा।

फोन की पहली बिक्री आज होगी और इसे दोपहर 12:00 से फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। यह फोन आपको दो कलर मे मिलेगा पहला टाइटेनियम कलर और दूसरा ब्लैक कलर। अगर आपके पास ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड है तो इसमे आपको ₹2000 की तत्काल छूट मिलेगी।

POCO F6 5G
POCO F6 5G

तो अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आप POCO F6 5G पर एक नज़र अवश्य डालें। यह आपको निराश नहीं करेगा और आपकी सभी आवश्यकताओं को पूरा करेगा। POCO ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद किफायती मूल्य पर भी उपलब्ध हो सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “POCO F6 5G ” बहुत ही पसंद आया होगा , अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये , और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “MyAkhabar.com” से जुड़े रहे। हमारे फेसबुक पेज Myakhabar15 ओर इंस्टाग्राम myakhabar पर भी जुड़े।

यह भी पढे : Best Smartwatches Under 5000: 5000 से भी कम किंमत मे मिलेंगी ये शानदार फीचर्स वाली स्मार्टवॉच, जानिए पूरी डिटेल्स

TAGGED:
Share This Article
3 Comments