Pariksha Pe Charcha 2024: पीएम मोदी ने बच्‍चों को बोर्ड की परीक्षा के लिए दिया गुरूमंत्र

myakhabar
4 Min Read

आज 29 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्‍चों के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्‍चों को कई गुरूमंत्र दिए है। यह कार्यक्रम में विधार्थी के साथ उनके माता पिता और कई सारे शिक्षको भी मौजूद रहे थे। तकरीबन 2.26 करोड़ से भी ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए थे इस कार्यक्रम के लिए और जो लोग फिजिकली इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन सके थे वो इसका लाइव टेलीकास्ट भी देख सकते थे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी से कई प्रश्न पूछे गए और कई सारी बाते भी हुई। तो चलिए जानते है की इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बच्चो को परीक्षा के बारे में क्या सिख दी और क्या समझाया।

Pariksha Pe Charcha 2024

परीक्षा पे चर्चा 2024 की खास बाते:

पीएम नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा के दौरान बच्‍चों को परीक्षा के तनाव से निकलने की सलाह दी साथ ही कई ऐसे टिप्‍स दिए जिससे बच्चो के मन से परीक्षा का डर निकल जाए। उन्‍होंने माता पिता से भी अपील की कि बच्‍चों के परफॉर्मेंस और उसकी रिपोर्ट कार्ड को अपना ‘विजिटिंग कार्ड’ न बनाएं। और साथ ही उन्होंने बच्चो से कहा कि दूसरों से नहीं, खुद से प्रतिस्पर्धा करें, जहां आप मजबूत हैं, वहां आप उसकी मदद करें और जिस विषय में वह मजबूत हो, उससे आप मदद लें। इससे दोनों मिलकर परीक्षा के तनाव को दूर कर सकते हैं।

-पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीचर्स को बच्‍चों से घुलना मिलना चाहिए ओर क्‍लास में सहज माहौल बनाना चाहिए, ताकि बच्‍चे आपमें रूचि लें।

-पीएम मोदी ने कहा कि शिक्षक का काम केवल नौकरी करना या नौकरी बदलना नहीं है, उसका काम जिंदगी को संवारना और उसे सामर्थ्य देना है। ऐसे शिक्षक ही परिवर्तन लाते हैं।

-पीएम ने माता पिता से कहा कि आपको किसी बच्चे की तुलना किसी दूसरे से नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह उसके भविष्य के लिए हानिकारक हो सकता है।

-पीएम ने कहा कि कुछ माता-पिता अपने बच्चे के ‘रिपोर्ट कार्ड’ को अपना ‘विजिटिंग कार्ड’ मानते हैं, यह ठीक नहीं है।

-पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि प्रतिस्पर्धा और चुनौतियां जीवन में प्रेरणा का काम करती हैं, लेकिन प्रतिस्पर्धा स्वस्थ होनी चाहिए।

-पीएम मोदी ने बच्‍चों से कहा कि लिखने की प्रैक्‍टिस जरूर करें, जिनता लिखेंगे उतनी स्‍पीड आएगी और गलतियां समझ आएंगी।

-पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हेल्थ साइंस के मुताबिक, जीवन में प्रॉपर नींद लेना बहुत आवश्यक है। लेकिन आज -कल सबलोग सोशल मीडिया पे समय और नींद खराब करते हैं । ओर इसके साथ उसने ये भी कहा की मे हररोज 30 सेकंड मे गहरी नींद मे सो जाता हु ओर जब जागृत अवस्था मे होता हु तो पूरी तरह से जागृत रहता हु ओर सिर्फ काम पर ध्यान देता हु।

Pariksha Pe Charcha 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 29 जनवरी 2024 को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के सातवें संस्करण के दरमियान छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत की। यह कार्यक्रम दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय की तरफ से हर साल आयोजित किया जाता है। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम पहली बार साल 2018 में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में देश-विदेश दोनों के ही छात्र, शिक्षक और अभिभावक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षाओं और शिक्षण जीवन से संबंधित चिंताओं पर चर्चा करते हैं, जिसके बारे में प्रधानमंत्री उन्हें सलाह देते हैं, जिससे वे अपने जीवन में चुनौतियों का सामना कर सकें ओर आगे बढ़ सके।

Share This Article
Follow:
Welcome to myakhabar – where news meets insight, and information comes to life.
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *