oppo reno 12 5G Launch date in india
oppo reno 12 5G Launch date in india:स्मार्टफोन बाजार मे लगातार नई तकनीकों और फीचर्स का आगमन हो रहा है। ऐसे मे जब oppo अपने नए स्मार्टफोन oppo reno 12 5G को भारत मे लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, तो टेक्नॉलोजी प्रेमियों के बीच उत्सुकता का माहौल बना हुआ है। अभी, हाल ही मैं Motorola का नया स्मार्टफोन बाजार मे लॉन्च हुआ है। ऐसे मे कई लोगों को ये दिक्कत आती होगी की कोनसी कंपनी का स्मार्टफोन खरीदे।
क्युकी, बाजार मे कई तरह के नये नये स्मार्टफोन बाजार मे लॉन्च हो रहे है। तो ऐसे मे आपके लिए कोनस बेस्ट है, वॉ आपको सारे फोन के फीचर्स जानकार आपको डिसिशन लेना है। तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको oppo reno 12 5G Launch date in india के बारे सब जानकारी ददेने वाले है। तो इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे…
Specifications
Camera
oppo reno 12 5G मे 50MP OIS-मैन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर कैमरा और तीसरा कैमरा 2MP का माइक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए oppo reno 12 मे 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमे आप 4k @ 60 fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो।
Battery
Oppo Reno 12 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि दिन भर की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। इसके साथ ही इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे आपका फोन मिनटों में ही चार्ज हो जाएगा। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 30 मिनट में फोन 0 से 100% तक चार्ज हो सकता है।
Display
oppo reno 12 5G और oppo reno 12 Pro 5G मे 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200nits पीक ब्राइटनेस और सेल्फ़ी स्नैपर के लिए पंच-हॉल कटआउट के साथ 6.7 इंच FHD+ डिस्प्ले है। स्टेंडर्ड वेरियंट पर कॉर्नीग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन और प्रो वेरियंट पर कॉर्नीग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन है।
Processar
oppo reno 12 5G मे Mediatek Dimensity 7300 Chipset, एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और एक एड्रेनो 650 GPU के साथ आता है, जो इसे स्मार्टफोन मार्केट मे एक मजबूत दावेदार बनाता है। 128GB/8GB रैम और 256GB/12GB रैम के विकल्प के साथ, यूजर अपना मॉडल चुन सकते है। यह फोन Android 14 पर आधारित ColorOS 14.1 कस्टम स्किन पर चलता है।
Connectivity
अगर बात करे oppo reno 12 5G फोन की कनेक्टिविटी की तो इसमे Wi-Fi, Blutooth, 5G, 4G, LTE, डुअल-बैंड, GPS और चार्जिंग और डेटा सिंक के लिए USB Type-C पोर्ट।
Ram & Storage
oppo reno 12 5G मे आपको Ram & Storage का एक ही वेरियंट देखेने को मिलेगा और वॉ है- 8GB रैम + 256GB स्टोरेज। जबकि, oppo reno 12 Pro 5G मे आपको दो वेरियंट देखने को मिल जाएंगे पहला, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और दूसरा 12GB रैम + 512GB स्टोरेज।
oppo reno 12 5G Launch date in india
oppo reno 12 और oppo reno 12 Pro भारत मे 12 जुलाई 2024 को लॉन्च होने वाले है। फोन देश मे फ्लिपकार्ड, oppo वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
Ai Features
Ai इरेजर 2.0: जैसा की नाम से पता चलता है, Ai इरेजर 2.0 एक ऐसा फीचर है जो सिर्फ बटन के स्पर्श बैकग्राउन्ड मे मौजूद विकर्षणों को हट देता है। इस Ai मॉडल को अरबों पुब्लिक डोमेन इमेज पर प्रशिक्षित किया गया है ताको 98 प्रतिशत तक इमेज पहचान सटीकता प्रदान की जा सके।
Ai परफेक्ट शॉट: इस तकनीक का मूल आधार Ai क्लियर फेस है। यह ग्रुप फ़ोटो मे है-डेफ़िनेशन फेशियल डिटेल्स प्रदान करता है। पारंपरिक फेशियल ऑप्टिमाइजेशन के वीपरित, Ai क्लियर फेस स्वतंत्र रूप से प्रशिक्षित बड़े मॉडल का उपयोग करके चेहरे की बनावट, बाल, भौहें और बहुत कुछ के है-डेफ़िनेशन डिटेल्स उत्पन्न करता है।
Ai बेस्ट फेस: oppo के बसत फेस फीचर्स आपको मानवीय चेहरों और भावों की पहचान करने और बंध आँखों को खुली आँखों मे बदलने की क्षमता के कारण परफेक्ट शॉट बनाने मे मदद करते है।
oppo reno 12 सीरीज का Ai स्टूडियो फीचर फोटोग्राफी के अनुभव को मजेदार बनाता है, क्योंकि यह आपको किसी भी फोटो को डिजिटल अवतार मे बदलने की सुविधा देता है। oppo के फेशियल-रीकग्रीशन एल्गोरिदम वास्तविक समय मे 296 फेशियल फीचर्स को पहचान कर उन्हे बेहतर बना सकते है, ताकि त्वचा की रंगत, उम्र और लिंग के आधार पर दाग-धब्बों को कम किया जा सके और रंगत मे सुधार किया जा सके।
Ai रिकॉर्डिंग सारांश: यह सुविधा दैनिक कार्यालय मीटिंग का सारांश बनाकर समय बचाती है। उपयोगकर्ता अंग्रेजी और हिंदी मे पांच घंटे तक की मीटिंग रिकॉर्ड कर सकते है और ऑनबोर्ड Ai का उपयोग करके एक बटन के स्पर्श से नोट्स, सारांश और ट्रांस्क्रिप्ट तैयार कर सकते है।
Ai राइटर: यह संचार को बेहतर बनाने के लिए रोजमरा के वर्कफ़्लो में सहजता से एकीकृत होता है। यह ऑफिस संचार का उतर देने मे तेजी लाने के लिए वाक्यों को पूरा करता है या शब्द सुजाव और व्याकरण सुधार प्रदान करता है ताकि आप महत्वपूर्ण चीजों पर ध्यान केंद्रित कर सतें।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “oppo reno 12 5G Launch date in india” बहुत ही पसंद आया होगा, अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताए, और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “MyAkhabar.com” से जुड़े रहे। हमारे फेसबुक पेज Myakhabar15 ओर इंस्टाग्राम myakhabar पर भी जुड़े।
यह भी पढ़े : Vivo X Fold 3 Pro Price in India with Snapdragon 8 Gen 3 chipset and Full Specifications!