Nubia Z60 Ultra Launch in India: Nubia Z60 Ultra स्मार्टफोन को भारत मे लाने की तैयारी, जानिए क्या होंगे इसके स्पेसिफिकेशन और किंमत

myakhabar
6 Min Read
Nubia Z60 Ultra Launch in India

Nubia Z60 Ultra Launch in India

Nubia Z60 Ultra Launch in India: Nubia Z60 Ultra स्मार्टफोन हाल ही मे चीन मे लॉन्च हो चुका है और बहुत जल्द इस फोन को भारत मे लॉन्च किया जाएगा। Nubia एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी है, फ़िलहाल कंपनी इस फ़ोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है, इसे भारत में 6000 mAh की बैटरी और Snapdragon 8 Gen 3 के पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा, कुछ मिले रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है की यह फ़ोन भारत में मार्च 2024 के अंत या अप्रैल के शुरुवाती सप्ताह में लॉन्च होगा और कुछ जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है की इस फोन को नवंबर महीने मे लॉन्च किया जाएगा।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक बहुत ही बेहतरीन स्मार्टफोन Nubia Z60 Ultra के बारे में जानकारी देंगे| इसमें आपको काफी दमदार प्रोसेसर के साथ-साथ जबरदस्त लुक भी मिल जाएगा| इसे भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा | चलिए इस फोन के बारे में आपको सारी डिटेल्स बताते है|

Nubia Z60 Ultra Launch in India
Nubia Z60 Ultra Launch in India

Nubia Z60 Ultra Specification:

Display: Nubia Z60 Ultra में 6.8 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमे 1116 x 2480px रेजोल्यूशन और 400ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा और इसमें अधिकतम 1500nits का पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा।

Camera: Nubia Z60 Ultra के रियर में 64 MP + 50 MP + 50 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, इसमें कंटीन्यूस शूटिंग, HDR, पोर्ट्रेट, पनोरमा, टाइम लैप्स और स्लो मोशन जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें 16 MP + 12 MP का ड्यूल कैमरा मिलेगा जो की काफी अच्छी क्वालिटी के साथ आएगा।

Nubia Z60 Ultra Launch in India
Nubia Z60 Ultra Launch in India

Battery: इस फ़ोन में 6000 mAh की लिथियम पोलिमर की बड़ी बैटरी दि गई है, जो की नॉन रिमूवेबल होगी, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 80W का फ़ास्ट चार्जर दीया जायेगा, जिससे फ़ोन मात्र 48 मिनट में फुल चार्ज होगा।

Processor: यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3 के चिपसेट और 3.3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core के प्रोसेसर के साथ आता है।

Ram & Storage: Nubia के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने के लिए इसमें 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलेगा।

Nubia Z60 Ultra Launch in India
Nubia Z60 Ultra Launch in India

Connectivity: इस स्मार्टफोन मे 4G, 5G, v5.4 ब्लूटूथ, Wi-Fi, USB-C v3.1 जैसे कनेक्टिविटी के ऑप्शन दिए गए है।

Android v14 पर आधारित इस फ़ोन में Snapdragon 8 Gen 3 के चिपसेट के साथ 3.3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया गया है, यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे ब्लैक और सिल्वर कलर शामिल है, इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दीये गए है।

Nubia Z60 Ultra Launch in India
Nubia Z60 Ultra Launch in India

Nubia Z60 Ultra Price in India:

फ़िलहाल Nubia Z60 Ultra स्मार्टफोन को भारत मे लॉन्च करने की तैयारी शुरू है लेकिन इस बारे में कम्पनी द्वारा अधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है, जबकि यह फ़ोन चीन में लॉन्च हो चूका है, कुछ मिली जानकारी के मुताबिक बता सकते है की यह फ़ोन भारत में अप्रैल के पहले सप्ताह में लॉन्च हो सकता है।

Nubia Z60 Ultra Launch in India
Nubia Z60 Ultra Launch in India

बात की जाए Nubia Z60 Ultra स्मार्टफोन के किंमत की तो, इस फोन को भारतीय बाजार में दो वर्जन में लॉन्च किया जाएगा| पहले वर्जन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है, जिसकी भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत तकरीबन 49,990 रुपये होने की उम्मीद है| जबकि इसके दूसरे वर्जन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है, जिसकी भारतीय बाजार में शुरुआती किंमत तकरीबन 52,990 रुपये होने की उम्मीद है |

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल Nubia Z60 Ultra Launch in India बहुत ही पसंद आया होगा , अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बयाते , और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिय “MyAkhabar.com” से जुड़े रहे।

 

यह भी आपको पसंद आयेगा : Samsung Galaxy Fit 3 smartwatch launch in India: भारत में लॉन्च हुई Samsung की Galaxy Fit 3 स्मार्टवॉच, जानिए क्या है किंमत और स्पेसिफिकेशन

Share This Article
Follow:
Welcome to myakhabar – where news meets insight, and information comes to life.
2 Comments