Motorola G45 5G Price In India: Launch with Snapdragon 6s Gen 3 Processor and Full Specifications and many more!

Jemish Maniya
8 Min Read
Motorola G45 5G Price In India

Motorola G45 5G Price In India

Motorola G45 5G Price In India: Motorola ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Motorola G45 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है जिसे बैंक ऑफर्स के साथ 9,999 रुपये की शरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। Motorola G45 5G लॉन्च करने के बाद, इस स्मार्टफोन में बहुत कुछ है और नए Moto G45 5G की समीक्षा करने के बाद हम कह सकते है की यह उम्मीदों पर खरा उतरता है। एंट्री लेवल मोबाईल मे फ्लैट 6.5 इंच डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी और 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।

मोटोरोला ने हाल ही मे यह मोबाईल (Motorola G45 5G Price In India) Motorola G45 5G को भारतीय मार्केट मे लॉन्च किया है। तो आज हम आपको इस मोबाईल की सारे नाते फीचर्स की जानकारी इस आर्टिकल मे देने वाले है जैसे की इस मोबाईल के कैमरा के बारे में, बैटरी के बारे में, रैम & स्टोरेज के बारे में, डिस्प्ले के बारे मे प्रोसेसर के बारे में और कानेक्टिविटी के बारे मे पूरी जानकारी देने वाले है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा।

Specifications:

मोटोरोला जी45 5जी मे कैमरे के लिए डयूअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे मैन कैमरा 50 मेगापिक्सल का और सेकंड कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। मोबाईल की बैटरी की बात करे तो इसमे मोटोरोला ने नॉन रिमुवेबल 5,000mAh की बैटरी दी है। डिस्प्ले भी अच्छी खासी दी है और परफॉरमेंस की बात करे तो इसमे Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट दिया गया है जो की काफी तगड़ा प्रोसेसर दिया गए है मोटोरोला ने इस मोबाईल मे।

Camera

Motorola G45 5G Price In India
Motorola G45 5G Price In India

सबसे पहले बात करते है इस स्मार्टफोन के कैमरा के बारे मे तो इसमे पीछे की तरफ डयूअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे मैन केमरा 50MP (f/1.8) वाइड कैमरा और दूसरा कैमरा 2MP (f/2.4) माइक्रो केमरा है। सेल्फ़ी और वीडियो कॉल के लिए आपको 16MP (f/2.4) वाइड का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

अगर बात करे कैमरा फीचर्स की तो इसमे आपको LED Flash, HDR, panorama, gyro-EIS जैसे फीचर्स दिए गए है। और बात करे विडिओ शूट की तो इसमे आपको 1080p @ 30fps तक वीडियो शूट के लिए मिल जाएंगा और फ्रंट मे भी आप 1080p @ 30fps तक वीडियो शूट कर सकते हो।

 

Battery

Motorola G45 5G Price In India
Motorola G45 5G Price In India

मोटोरोला जी45 5जी में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। डिवाइस आसानी से एक दिन से ज्यादा चल सकता है। जब मै पूरे दिन अपने प्राइमरी स्मार्टफोन के तौर पर फोन का सक्रिय रूप से इस्तेमाल कर रहा था। मैंने देखा की एक बार में सबसे ज्यादा खपत 20-25 प्रतिशत की गिरावट थी जब मैंने लगातार 2 घंटे तक फोन पर मूवी देखि।

हालाकी बैटरी लाइफ बेहतरीन है, लैकिन चार्जिंग स्पीड अच्छा नहीं है। Moto G45 5G को 10 प्रतिशत से 48 प्रतिशत तक चार्ज होने मे 30 मिनट से ज्यादा का समय लगता है। अगर आप शून्य प्रतिशत पर है, तो चार्जर में प्लग करने पर यह तुरंत बढ़ जाता है, लेकिन डिवाइस को पूरी तरह से चार्ज होने में 1.5 घंटे से ज्यादा का समय लगता है।

Display

Motorola G45 5G Price In India
Motorola G45 5G Price In India

अब अगर बात करे डिस्प्ले की तो इसमे आपको 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाएंगी। और इस डिवाइस का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस मोबाईल का रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल का है, जो शार्प और वाइब्रेट विजुाअल सुनिच्छित करता है। इसमे प्रोटेक्शन के लिए कॉर्नीग गोरिल्ला ग्लास 3 लेयर देता है। इसमे आपको 580 nits की पीक ब्राइटनेस देखने को मिल जाएंगी।

Processar

Motorola G45 5G Price In India
Motorola G45 5G Price In India

Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट द्वारा संचालित, मोटोरोला जी45 5जी सोशल मीडिया ऐप पर स्क्रॉल करने, वीडियो कंटेन्ट देखने या कोई लेख पढ़ने में अच्छा काम करता है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो GPU है। यह 8GB तक रैम और 128GB इन्टर्नल स्टोरेज भी देता है जिसे माइक्रोएचडी कार्ड का उपयोग करके बढ़ाया जा सकता है। यह Android14 OS पर चलता है।

Connectivity

Motorola G45 5G Price In India
Motorola G45 5G Price In India

अब अगर बात करे कनेक्टिविटी की तो इसमे आपको Wi-Fi 802.11, Bluetooth 5.1, FM Radio, NFC, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, QZSS, GLONASS, GALILEO और चार्जिंग पोर्ट USB Type-C देखने को मिल जाएंगी। इसमे IP52 रेटेड-वॉटर-रेपलेंट बिल्ड है। ऑनबोर्ड सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबीयंट लाइफ, ई-कंपास, जायरोस्कोप, प्रॉक्सीमीटि, सेंसर हब और SAR सेंसर शामिल है।

फोन मे बायोमेट्रिक ओथेंटीकेशन के लिए साइड-मोंउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह फेस अनलॉक फीचर्स को सपोर्ट करता है और इसमे डॉल्बी एटमॉस तकनीक द्वारा समर्थित स्टीरियो स्पीकर हैं।

Ram & Storage

Motorola G45 5G Price In India
Motorola G45 5G Price In India

अब अगर बात करे Motorola G45 5G के Ram & Storage के बारे मे तो इसमे आपको दो वेरियंट देखने को मिल जाएंगा। जिसमे से पहला वेरियंट है 4GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला और दूसरा वेरियंट है 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज। तो इसमे यह दो वेरियंट दिए गए है।

Motorola G45 5G Price In India

अब अगर बात करे Motorola G45 5G Price In India के बारे मे तो Motorola G45 5G मे आपको ब्लू, ब्रिलियंट ग्रीन और विवा मैजेंटा कलर देखने को मिल जाएंगे, जिसमें विगन लेदर बैक है और इसकी कीमत की बात करे तो इसमे 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत Rs10,999 रुपये है और 8GB रैम +128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत Rs12,999 रुपये है।मोटो जी45 5G अब फ्लिपकार्ड, मोटोरोला डॉट इन और रिटेल स्टोर्स मे भी उपलब्ध है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Motorola G45 5G Price In India” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “MyAkhabar.com” से जुड़े रहे।  हमारे फेसबुक पेज Myakhabar15 ओर इंस्टाग्राम myakhabar पर भी जुड़े।

यह भी पढ़े : Flight MH370 Mystery Solved? Scientist Claims He’s Found ‘Perfect Hiding Place’ Of Missing Aircraft!

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *