Mercedes Benz Electric G Wagon Launch
Mercedes Benz Electric G Wagon Launch : Mercedes Benz ने G Wagon के Electric वर्जन को पेश कर दिया है। इस SUV के इलेक्ट्रिक वर्जन को ग्लोबल मार्केट मे पेश किया गया है। G580 को कंपनी ने इलेक्ट्रिक वर्जन के तौर पर पेश किया है। क्षमता के मामले में यह ICE+ वर्जन से ज्यादा बेहतर है। इसके साथ ही इसमें G Wagon के की सारे फीचर्स को भी दिया गया है।
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने अपनी सबसे प्रतिष्ठित और ऑफ-रोड SUV G-Wagon को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया है। EQ तकनीक से लैस यह मर्सिडीज-बेंज G 580 पावर और क्षमता के मामले में इसके ICE मॉडल से ज्यादा दमदार है। इसके साथ ही यह किंमत में भी महंगी है। यह इलेक्ट्रिक SUV 4.7 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इलेक्ट्रॉनिक रूप से 180 किमी/घंटा की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है।
ऑटो चाइना शो 2024 में मर्सिडीज-बेंज ने Mercedes G-Wagon का लुक सामने आ गया है। इस कार को पहली वार इलेक्ट्रिक अवतार दिया गया है। इस कार को एक बार चार्ज करने पर ये 470 किमी की रेंज देती है। तो चलिये इस दमदार कार के दमदार फीचर्स के बारे मे हम आपको इस आर्टिकल मे बताते है।
Mercedes Benz G580 Electric के फीचर्स:
Mercedes Benz G580 Electric में 115kWh की क्षमता की बैटरी दि गई है। जिससे इसे सिंगल चार्ज में 475 किलोमीटर की रेंज मिलती है। वहीं इसमें हर पहिये के लिए एक मोटर को दिया गया है। चारों मोटर को 587BHP की पावर और 1165 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस SUV को सिर्फ 4.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड करीब 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।
इन मोटर्स के लिए खासतौर पर डिजाइन किए गए 2-स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है। SUV का फोकस ऑफ रोडिंग के समय ICE वर्जन की तरह ही प्रदर्शन करता है। मर्सिडीज की ओर से Electric G580 को लैडर फ्रेम पर बनाया गया है। इसके अलावा इसमें ब्लैक फ्रंट ग्रिल, EQ तकनीक, जी-टर्न, जी-स्टेयरिंग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसमें ICE वर्जन वाली खूबियों को भी दिया जाएगा।
मर्सिडीज-बेंज G 580 को लाडेर फ्रेम पर बनाया गया है, जो ट्रकों और अन्य ऑफ-रोडर्स में एक सामान्य लेआउट है। मर्सिडीज ने इसकी स्टाइलिंग में कुछ सूक्ष्म बदलाव किए है, जिनमें एक काली ग्रिल और EQ-एक्सक्लूसिव लाइटिंग
शामिल हैं। केबिन को नप्पा लेदर के साथ प्रीमियम लुक दिया गया है। Electric G-Wagon में तेज ऑन-एक्सिस रोटेशन के लिए एक टैंक टर्न भी शामिल है। इसके अलावा 3-स्पीड इंटेलिजेंट ऑफ-रोड क्रॉल फंक्शन है जो इसमे टॉप-स्पीड बनाए रखेगा।
Mercedes Benz G580 Electric की किंमत:
कंपनी की ओर से अभी इस इलेक्ट्रिक SUV को सिर्फ पेश किया गया है। ऐसे में इसकी किंमत की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे लॉन्च के समय करीब 1.50 करोड़ रुपये के आस-पास लाया जा सकता है। फिलहाल इसे Beijing Auto Show में पेश किया जाएगा और कुछ समय बाद इसे लॉन्च किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक पता चला है की अगले साल तक इसे भारत में भी लाया जा सकता है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Mercedes Benz Electric G Wagon Launch” बहुत ही पसंद आया होगा , अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बयाते , और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “MyAkhabar.com” से जुड़े रहे। हमारे फेसबुक पेज Myakhabar15 ओर इंस्टाग्राम myakhabar पर भी जुड़े।
यह भी पढे: Force Gurkha 5 Door Launch Date, Price, New Specification and More Details