Maidaan Movie Review 2024 : अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ का पहला रिव्यू आया सामने, जानिए कैसे रिव्यू मिले है इस फिल्म को रिलीज के पहले

Soham Maniya
7 Min Read
Maidaan Movie Review

Maidaan Movie Review

Maidaan Movie Review : अजय देवगन और प्रियामणि की फिल्म ‘मैदान‘ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। मैदान फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में अजय देवगन सैय्यद अब्दुल रहीम का रोल निभाएंगे। मैदान के मेकर्स फिल्म को सितंबर 2023 में ही रिलीज करना चाहते थे, मगर फिर फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया और अब यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री करेगी। इंडियन फुटबॉल को स्वर्णिम युग दिखाने वाले कोच सैयद अब्दुल रहीम के लाइफ पर बनी फिल्म मैदान 10 अप्रैल को रिलीज होगी। अजय देवगन की रियल लाइफ पर आधारित यह फिल्म 3 घंटे की है। दैनिक भास्कर ने इसे 5 में से 3 स्टार रेटिंग दीये है।

स्पोर्ट्स ड्रामा बॉलीवुड फिल्मकारों का पसंदीदा विषय रहा है और दर्शक भी इस तरह की फिल्मों को बहुत ज्यादा पसंद करते है और उतना ही प्यार भी देते है। यही वजह है कि अतीत में ‘चक दे इंडिया’, ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘मैरी कॉम’, ‘दंगल’, और ‘पंगा’ जैसी फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए निर्देशक अमित शर्मा ने भारत के जाने माने फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम के जीवन को मैदान फिल्म मे प्रस्तुत किया हैं। इस खूबसूरत कहानी में सोने पर सुहागा साबित होता है सैयद अब्दुल रहीम के रूप में अजय देवगन का दिल को छू लेने वाला अभिनय।

 

‘मैदान’ फिल्म की कहानी:

भारतीय फुटबॉल टीम का कोच सैय्यद अब्दुल रहीम सन पचास के दौर में फुटबॉल असोसिएशन में अपने विरोधियों की अवमानना करके, भारत के कोने-कोने से फुटबॉल खिलाड़ियों को चुनकर एक नई फुटबॉल टीम का गठन करता है, ताकि इस खेल में टीम विश्व स्तर पर भारत का परचम लहरा सके। असल में 1952 में इंडियन फुटबॉल टीम को ओलिंपिक्स में करारी हार का सामना करना पड़ा है और अब रहीम खेल की कुशल टैक्नीक्स और रणनीतियों से लैस होकर एक नई टीम के साथ तैयार है।

 

Maidaan Movie Review
Maidaan Movie Review

 

रहीम की टीम में चुन्नी गोस्वामी, पीके बनर्जी, पीटर थंगराज, जरनैल सिंह, प्रदत्युत बर्मन जैसे होनहार खिलाड़ी हैं। रहीम के घर पर पत्नी सायरा , एक बेटा, बेटी और मां है। 1956 के मेलबर्न ओलिंपिक्स में वो अपनी टीम के साथ चौथे नंबर पर आने में कामयाब हो जाता है। मगर 1960 में रोम ओलिंपिक्स में टीम के शानदार प्रदर्शन के बावजूद वे लोग उसमे क्वालिफाई नहीं हो पते है। बस इसी के बाद रहीम को अपने विरोधियों और खेल पत्रकार की राजनीति का शिकार बनाकर कोच के पद से हटा दिया जाता है।

 

Maidaan Movie Review
Maidaan Movie Review

 

रहीम अभी इस सदमे से बाहर नहीं आ पाया था कि उसे पता चलता है कि उसे फेफड़ों का कैंसर है। उसके पास जीवन का कुछ ही समय बाकी है। ऐसे जानलेवा दौर में रहीम की बीवी सायरा उसे दोबारा कोचिंग करने के लिए प्रेरित करती है। इस बार रहीम अपनी जान की बाजी लगा देता है। अपनी टीम के जुनून के साथ तमाम बाधाओं को पार करते हुए 1962 में जकार्ता एशियन गेम्स के फाइनल्स में दक्षिण कोरिया को पछाड़कर देश को स्वर्ण पदक का गौरव दिलाता है।

‘मैदान’ फिल्म रिव्यू:

 

Maidaan Movie Review
Maidaan Movie Review

 

अमित शर्मा के निर्देशन की खूबी ये है कि फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की जीवन शैली को दर्शाते हुए उन्होंने कहीं भी फुटबॉल के इस गोल्डन बॉय का महिमा-गान नहीं किया और न ही इसे ज्यादा ड्रामेटिक बनाया। फिल्म के पहले भाग में वे किरदार और कहानी को स्थापित करने में ज्यादा ध्यान देते है। औ बाकी का दूसरे आधे भाग मे दिलचस्पी बढ़ती जाती और आखिर के 20 मिनट दर्शक पलक नहीं झपक पाता।

लेकीन इस तरह से वे फिल्म को लंबा जरूर बना देते है। फिल्म को थोड़ा क्रिस्प किया जा सकता था। कुछ दृश्य फ्लैट मालूम होते हैं, मगर निर्देशक सहजता से रहीम की इनोवेटिव खेल टैक्नीक्स, रणनीति और क्रांतिकारी अप्रोच को दर्शाने में कामयाब रहे हैं। पर्दे पर वे ऐतिहासिक फुटबॉल मैच को थ्रिलर अंदाज में दिखाते हैं। 1950-60 के दशक के कोलकाता को खूबसूरती से दर्शाया गया है। फिल्म को विश्वसनीय लुक देने के लिए निर्देशक ने रियल फुटेज का खूबसूरती से इस्तेमाल किया है। उस दौर को दर्शाने के लिए VFX का भी अच्छा इस्तेमाल किया गया है।

 

Maidaan Movie Review
Maidaan Movie Review

 

चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रहे अजय देवगन इस बार भी सैय्यद अब्दुल रहीम के रूप में सूरज की तरह चमकते हैं। ‘सिंघम’ के विपरीत शांत, संयमित और गरिमापूर्ण किरदार में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से वे कई दृश्यों में आंखें नम करवा देते हैं। सिगरेट फूंकने की उनकी अदा किरदार को और रोमांचक बना देती है। सायरा के रूप में प्रियामणि ने अपनी भूमिका को बहुत खूबसूरती से अंजाम तक पहुंचाया है। दुष्ट और नकारात्मक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट को गजराज राव अपने स्टाइल से यादगार बनाते हैं।

 

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Maidaan Movie Review” बहुत ही पसंद आया होगा , अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बयाते , और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “MyAkhabar.com” से जुड़े रहे। हमारे फेसबुक पेज Myakhabar15 ओर इंस्टाग्राम myakhabar पर भी जुड़े।

 

यह भी पढे : Top 5 South Indian Movies In Hindi :अगर आपको साउथ की मूवी देखना पसंद है, तो ये 5 साउथ की मूवी जरूर देखे, आइए जानते हे कोन-कोन सी है!

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *