LG Smart TV Price In India: LG ने लॉन्च किया AI स्मार्ट टीवी, किंमत ओर फीचर्स के साथ जानिए पूरी डिटेल्स

myakhabar
3 Min Read

LG AI Smart TV:

Smart phone के बाद अब AI का इस्तेमाल Smart TV में शुरू कर दिया गया है। LG कंपनी ने हाल ही मे एक ऐसा ही नया Smart TV लॉन्च किया है जो की मार्केट मे धूम मचा रहा है । इस टीवी का नाम QNED 83 TV है।अभी फिलहाल कंपनी ने इस टीवी को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है एक 55 इंच और दूसरा 65 इंच का स्क्रीन साइज है। इस दोनों वेरिएंट मे उसकी स्क्रीन साइज के आधारित किंमत ओर फीचर्स अलग होंगे । अगर आप भी इस नए साल मे अपने घर मे टीवी लगाने का सोच रहे हैं तो ये LG का टीवी QNED 83 TV आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। तो इंतजार कीये बिना जल्दी से खरीद लीजिए । चलिए तो आपको इस TV के फीचर्स ओर किंमत बता देते है ।

LG Smart TV Price In India
LG AI Smart TV features:

इस LG AI Smart TV का डिस्प्ले 2 वेरिएंट में उपलब्ध है। एक 55 इंच और दूसरा 65 इंच का डिस्प्ले है, इसमें Quantum Dot और Nano Cell technologies का इस्तेमाल किया गया है । जो की 4K रेसोल्यूशन के साथ 120Hz तक की रिफ्रेश रेट देती है जिससे आपको घर पर ही सिनेमा हॉल जैसा एक्सपीरियंस होगा । इस TV मे आपको Dolby Vision और Dolby Atmos के साथ मजेदार स्पीकर्स मिलेगे । इस बार LG ने इस TV में दिया है AI फीचर्स जो की आपको α7 AI प्रोसेसर के साथ मिलने वाला है। ओर ये AI प्रोसेसर वीडियो आउटपुट के बेहतर ऑप्टमाइजेशन में मदद करता है । आप इसमें Netflix, Apple TV+, Disney+ Hotstar, Prime Video जैसी कई सारी सर्विस का बहुत ही आसानी से उपयोग कर सकते हैं ।

LG Smart TV Price In India
LG AI Smart TV Price In India:

चलिए बात करते हैं LG AI Smart TV की किंमत के बारे में जो हाल ही में इंडिया के TV मार्किट में लॉन्च हुआ है। ओर इस TV के दोनों वेरिएंट की किंमत के बारे मे हम आपको इस ब्लॉग मे बताएंगे । LG की इस LG QNED 83 TV जो की 55 इंच का है, वह मात्र Rs 1,59,990 में मिल रहा है और दूसरा वेरिएंट 65 इंच वाला आपको Rs 2,19,990 में मिल रहा है। इस टीवी को आप LG के showroom में जाकर खरीद सकते हैं या फिर आप इसको ऑनलाइन भी खरीद सकते है । LG ने इस TV मे AI फएचर्स को दिया है जो की आज तक सिर्फ फोन मे आता था वो अब से TV मे भी मिलेगा । इस AI फीचर्स मे आपको वीडियो और ऑडियो के लिए कई सारे फीचर्स मिलेगे ।

 

Also Read : Lenovo m20 price in India : भारत में कितने में मिलेगा ये टैबलेट

Share This Article
Follow:
Welcome to myakhabar – where news meets insight, and information comes to life.
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *