Lenovo m20 price in India : भारत में कितने में मिलेगा ये टैबलेट

myakhabar
3 Min Read

Lenovo M20 5G India:

Lenovo मार्केट में ला रहा है अपना नया टैबलेट, इस बार लेनोवो टैबलेट के मार्केट में Lenovo M20 5G को लॉन्च किया है। यह टैबलेट कई सारे फीचर्स के साथ आ रहा है और अभी फिलहाल चीन में लॉन्च हुआ है। इसकी कीमत अंदाजित Rs 28000 के करीब होगी। यह टैबलेट भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। यह टैबलेट कुल तीन वेरिएंट में मौजूद होगा – 6GB/128GB स्टोरेज, 8GB/256GB स्टोरेज, और 12GB रैम और 512GB स्टोरेज। इस टैबलेट में 10.4 इंच का LCD स्क्रीन है जिसके साथ 2K रेजोल्यूशन है। और प्रोसेसर की बात करे तो, यह MediaTek MT8791 कार्ड प्रोसेसर का उपयोग करता है, जिसे MediaTek Kompanio 900T प्रोसेसर के नाम से भी जाना जाता है। यह प्रोसेसर काफी प्रभावशाली प्रोसेसर हैं। टैबलेट में ज्यादातर प्रोसेसर कमजोर होते हैं, लेकिन इसमें काफी अच्छा प्रोसेसर डाला गया हैं।

Lenovo M20 5G Camera & Battery :

M20 5G की खास बात यह है कि इसमें 5G नेटवर्क का सपोर्ट है। कंपनी ये दावा करते हैं कि इससे 1Gbps तक की तेज इंटरनेट स्पीड और 1ms की कम देरी मिल सकती है। इसमें WI-FI 5 का भी सपोर्ट मिलता है, जिसकी स्पीड 866Mbps तक जा सकती है। कैमरा की बात की जाए तो पीछे की तरफ दो कैमरे हैं, जिसमे एक 13 मेगापिक्सल का और एक 8 मेगापिक्सल का हैं, और चार शानदार स्पीकर और 7200mAh की बड़ी बैटरी है। कंपनी ये दावा करती है कि यह बैटरी 8 से 10 घंटे तक चल सकती है और इसे तेजी से चार्ज किया जा सकता है।

Lenovo m20 price in India

Lenovo M20 5G-Display & Processor :

इस टैबलेट में 10.4 इंच की 2k हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले हैं और साथ में है यानि ये 1200 x 2000 पिक्सेल्स का रेसोल्यूशन प्रवाइड करता है, और इसमें है 280 nits का ब्राइटनेस है, जो की काफी कम हैं। इसमें Media Tek MT8791 or MediaTek Kompanio 900T का हार्ड प्रोसेसर हैं, और साथ ही में है ओक्टा कोर का 2 fast Arm Cortex-A78 cores और 6 power-efficient Arm Cortex-A55 cores हैं।

Lenovo m20 price in India

Lenovo M20 5G Price :

लेनोवो M20 5G फिलहाल भारत में आया नही हैं यह केवल चीन में JD.com पर ही मिल रहा है। इसकी कीमत की बात करे तो 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 2399 युआन (भारत के करीब 28 हजार रुपये) से शुरू होती है। 8GB/256GB और 12GB/512GB वाले मॉडल क्रमशः 2799 युआन और 2899 युआन में मिल रहे हैं(जो की भारत के 32 हजार रुपए और 34 हजार रुपए होते हैं)।

 

Read More Like This : Samsung galaxy S24 launch: Three smartphones of S24 series launched

Share This Article
Follow:
Welcome to myakhabar – where news meets insight, and information comes to life.
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *