Kawasaki Ninja 400 price: जानिए इस कावासाकी की Super स्पोर्ट बाइक की किंमत और फीचर्स के बारे मे, दमदार डिजाइन के साथ आई है ये बाइक

Soham Maniya
5 Min Read
Kawasaki Ninja 400 price

Kawasaki Ninja 400 price

Kawasaki Ninja 400 price: भारतीय बाजार में एक सुपरस्पोर्ट बाइक चर्चा में आ रही हैं। जिसका नाम कावासाकी निंजा हैं। यह एक 400 सीसी के सेगमेंट में आने वाली बहुत शानदार बाइक हैं, यह बाइक भारतीय बाजार में 1 वेरिएंट और 2 कलर के साथ उपलब्घ हैं। इस बाइक में BS6 का बहुत पावर फुल इंजन दिए गया हैं। जो की इस बाइक को 24 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज देती हैं।

यह आधुनिक बाइक एक वेरिएंट में और दो आकर्षक रंगों में उपलब्ध है, जो कि न केवल इसकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं, बल्कि इसके दमदार प्रदर्शन को भी प्रतिबिंबित करते हैं। अगर आप एक सुपर बाइक को सस्ते में खरीदने की चाहत रखते है तो आप के लिए कावासाकी ने अपनी ने एक न्यू मोटरसाइकिल को पेश किया है। इस बाइक की किंमत 6 लाख रुपये के आस पास है। इसमें पुराने मॉडल की तुलना में अपग्रेड इंजन और कई आकर्षक एलीमेंट का इस्तेमाल किया गया है।

 

Kawasaki Ninja 400 price
Kawasaki Ninja 400 price

 

कावासाकी कंपनी ने साल 2020 के अप्रैल में नए एमिशन नॉर्म्स आने के बाद अपनी मोटरसाइकिल को भारत में डिसकंटीन्यू कर दिया था। अब कंपनी ने BS 6 Engine Bike के साथ दोबारा शुरुआत की है। जिसमे कंपनी ने कई बेहतर अपग्रेड और आकर्षक डिजाइन को पेश किया है। तो चलिए हम आपको बताते है की इस सुपरस्पोर्ट बाइक मे क्या फीचर्स मिलेंगे।

Kawasaki Ninja 400 के फीचर्स:

Kawasaki Ninja 400 price

Kawasaki Ninja 400 price

कंपनी ने इस बाइक मे बहुत से फीचर्स दिए हैं। जैसे की एक अनलोगे इंस्ट्रूमेंट कंसोल, अनलोगे स्पीडोमीटर, अनलोगे टेको मीटर, अनलोगे ट्रिप मीटर, ओडोमीटर जैसे बहुत से फीचर इसमें दिए जते हैं और इसके अन्य फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप, और एलईडी टेल लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए है।

Kawasaki Ninja 400 बाइक मे 400 सीसी का लिक्विड कूल्ड 4 स्टॉक का पैरेलेल ट्विन इंजन दिया गया है। और यह इंजन 45 PS के साथ 10000 rpm की मैक्स पावर को जनरेट करके देता हैं। और इसकी मैक्स टॉर्क 37 Nm की शक्ति 8000 rpm की मैक्स टॉर्क जनरेट करता है। और साथ ही इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं।

 

Kawasaki Ninja 400 price
Kawasaki Ninja 400 price

 

इस बाइक में 14 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई हैं और इसके साथ यह 24 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज देता हैं। यह रेसिंग बाइक इस इंजन के साथ में 105 mph की टॉप स्पीड देती हैं। इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्यो के लिए इसमें आगे की और टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की और स्विंगआर्म सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा गया हैं। और इसमें बेहतरीन ब्रैकिंग के लिए दोनों पहिये पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई हैं।

Kawasaki Ninja 400 ऑन-रोड किंमत:

Kawasaki Ninja 400 price

Kawasaki Ninja 400 price

यह शानदार बाइक बाजार में एक वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी ऑन रोड किंमत 5,97,824 रुपये है। इसकी खूबसूरती दो आकर्षक रंगों – लाइम ग्रीन और शालीन कार्बन ग्रे में निखरती है। बाइक का कुल वजन 168 kg हैं, जो इसे संतुलन और हैंडलिंग में बेहतर बनाता है। इस बाइक की सीट हाइट 788 mm की हैं। जो काफी आरामदायक सवारी के लिए बेहतर है।

 

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Kawasaki Ninja 400 price” बहुत ही पसंद आया होगा , अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बयाते , और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “MyAkhabar.com” से जुड़े रहे। हमारे फेसबुक पेज Myakhabar15 ओर इंस्टाग्राम myakhabar पर भी जुड़े।

 

यह भी पढे:  Mercedes Benz Electric G Wagon Launch 2024 : Mercedes Benz ने Electric G Wagon को किया लॉन्च, जानिए क्या होगी इसकी खासियत

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *