JEE Main 2024
JEE Main 2024 की परीक्षा NTA के द्वारा जनवरी मे रखी गए है । इस परीक्षा को JEE Advance का स्क्रीनिंग भी कहा जाता है । बी.टेक ओर बी.इ मे एडमिशन लेने केलिए ये परीक्षा महत्वपूर्ण है इसके बिना आपका एडमिशन नहीं होगा । इस परीक्षा को दो सत्र मे रखा जाता है । एक जनवरी मे ओर दूसरा अप्रैल मे होता है । तो चलिए इस बार की सत्र 1 की परीक्षा के बारे मे कुछ बाते जान लेते है ।
Exam Date:
JEE Main 2024 की परीक्षा की तारीख जारी कर दी गए है । पहले सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फ़रवरी तक है जो 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी ,1 फरवरी को है । ओर दूसरे सत्र की परीक्षा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक है ।परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी । इस परीक्षा की कोई भी माहिती https://jeemain.nta.ac.in/ की वेब साइट पर ऑनलाइन अपडेट के साथ मिल जाएगी ।
City Intimation Slip:
JEE Main 2024 के पहले सत्र की परीक्षा के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी हो चुकी है । खास बात ये है की ये आपका ऐडमीट कार्ड नहीं है वो अलग से ही आएगा । इस स्लिप से आपको परीक्षा का केन्द्र मालूम होगा । इस स्लिप को आप https://jeemain.nta.ac.in/ वेब साइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
Admit Card:(JEE Main 2024)
ZEE Main की परीक्षा देने के लिए ऐडमीट कार्ड जरूरी है । इसके बिना आपको परीक्षा केन्द्र मे एंट्री नही मिलेगी इसीलिए ऐडमीट कार्ड को साथ लेजाना मत भूलना । इस साल की परीक्षा के लिए ऐडमीट कार्ड अभी जारी नहीं हुआ है लेकिन एनटीऐ के द्वारा ऐडमीट कार्ड 20 जनवरी को जारी किया जाएगा । उकसे बाद आप https://jeemain.nta.ac.in/ इस वेब साइट से आपका ऐडमीट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। ऐडमीट कार्ड मे उम्मीदवार का नाम, परीक्षा स्थल, परीक्षा तिथि, परीक्षा समय, रिपोर्टिंग समय सब जानकारी मिल जाएगी । ऐडमीट कार्ड को डाउनलोड करने केलिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करे ।
– सबसे पहेले आप https://jeemain.nta.ac.in/ इस वेबसाइट पर जाए
– उसके बाद ऐडमीट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करे
– अब उसमे आवश्यक जानकारी डाल कर लॉगिन करना है या तो सबमिट करना है
– सबमिट करने के बाद आपका ऐडमीट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा
– ऐडमीट कार्ड को चेक करके डाउनलोड कर लीजिए
JEE Main 2024:
JEE Main का पूरा नाम “Joint Entrance Examination” है । ओर ये एक कंप्युटर बेस्ड परीक्षा है । ये परीक्षा बी.टेक ओर बी.इ मे एडमिशन के लिए जरूरी है । इस मे दो विभाजन किए गए है एक है JEE Main ओर दूसरा है JEE Advance । पहेले JEE Main की परीक्षा जनवरी मे होती है ओर उसके बाद अप्रैल मे JEE Advance की परीक्षा होती है ।
JEE Main की परीक्षा के बाद एनटीऐ मे एडमिशन मिल सकता है ओर अगर आपको आईआईटी मे एडमिशन लेना है तो JEE Advance की पारीक्षा को पास करना होगा । JEE Main परीक्षा मे सफल होने वाले टॉप 2.50 लाख उम्मेदवार JEE Advanced की परीक्षा देते हैं. इस परीक्षा मे कोई उम्र सीमा नही है आप जब चाहे परीक्षा दे सकते है लेकिन उम्मेदवार लगातार तीन साल तक ये परीक्षा दे सकता है उसके बाद वो इस परीक्षा के लिए पात्र नहीं होगा । बी.आर्क ओर बी.प्लान मे एडमिशन के लिए भी JEE Main परीक्षा देना आवश्यक है ।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “JEE Main 2024” बहुत ही पसंद आया होगा , अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये, और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “MyAkhabar.com” से जुड़े रहे। हमारे फेसबुक पेज Myakhabar15 ओर इंस्टाग्राम myakhabar पर भी जुड़े।