iQOO Neo9S Pro Price in india
iQOO Neo9S Pro Price in india: जब स्मार्टफोन की बात आती है, तो iQOO एक ऐसा नाम है जो उच्च प्रदर्शन और नवाचारी तकनीक के लिए जाना जाता है। iQOO Neo9S Pro इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नवीनतम और सबसे आधुनिक फीचर्स के साथ बाजार में आया है। यह स्मार्टफोन उन सभी जरूरतों को पूरा करता है जो आज के उपभोक्ता अपने डिवाइस में चाहते हैं।
आपका स्वागत है और एक न्यू आर्टिकल मै, iQoo Neo9S Pro ऐक तगड़ा स्मार्टफोन है जो की आईक्यू की तरफ से आता है। आईक्यू भारतीय बाजार मे एक अच्छा खासा ब्रांड बना चुकी है। उनके फोन भी अच्छी क्वालिटी के होते है। तो हाल ही मे आईक्यूऑ ने अपने Neo9 सीरीज मे एक नया मोबाईल ऐड किया है जिसका नेम है iQOO Neo9S Pro जो की अभी चीन में रिलीज हुआ है।
लेकिन, कुछ ही समय मे यह फोन भारतीय बाजार मे भी लॉन्च हो जाएंगा। इस फोन मे काफी अच्छे फीचर्स दिय गए है आईक्यू की तरफ से जैसे की 50 MP का रियल कैमरा, 6.7 इंच का LTPO OLED पैनल का डिस्प्ले, 5160 mAh की दमदार बैटरी, MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर और भी कई सारे फीचर्स मिलते है आईक्यू के इस फोन मे। तो आज के इस आर्टिकल मे हम iQOO Neo9S Pro Price in india के बारे मे जानने वाले है…
Specifications
iQOO Neo9S Pro 5G Phone |
|
Display | 6.7 इंच, LTPO OLED पैनल, 144Hz रिफ्रेश रेट, 2,160Hz PWM, 1260 x 2800 पिक्सल |
Rear Camera | 50 MP + 50 MP, Sony IMX920 sensor, |
Front Camera | 16MP |
Battery | 5160 mAh, 120 W फास्ट चार्जिंग |
Processor | MediaTek Dimensity 9300+, Q1 चिप, 6K VC लिक्विड कूलिंग |
Ram | 12 GB / 16 GB |
Storage | 256 GB / 512 GB/1Tb |
OS | Android 14 |
Camera
फोन मे आपको ड्यूल रियल कैमरा का सेटअप दे दिया गया है। इस फोन मे 50 MP का रियल कैमरा है जिसमे ‘Sony IMX920’ प्राइमरी सेंसर दिया गया है और सेकेंडरी कैमरा भी 50 MP का है जो कि एक अल्ट्रा वाइट लेंस मे दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और अच्छी सेल्फ़ी के लिए आईक्यू ने अपने इस स्मार्टफोन मे 16 MP का फ्रन्ट कैमरा दिया है। इस डिवाइस मे आपको पंच होल का सेटअप भी देखने को मिलता है।
Display
फोन में 6.7 इंच का LTPO OLED पैनल का डिस्प्ले मिलता है और साथ मे 1260 * 2800 का पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। फोन मे 144 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और साथ मे 2160 Hz PWM डिमींग दिया है। डिस्प्ले को प्रोटेक्टीव करने के लिए इसमे गोरिल्ला ग्लास दी है। इसमे आपको 453 ppi की पिक्सेल डेन्सिटी देखने को मिल जाएंगी और 3000 निट्स की पिक ब्राइट्निस देखने को मिल जाएंगी….
Battery
आईक्यू कंपनी के अपने कस्टमर के लिए 5160 mAh की दमदार बैटरी दी है। इस फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए 120 w का फास्ट चार्जर सपोर्ट दिया गया है। इस फोन की बैटरी कुछ मिनट मे ही फूल चार्ज हो जाती है और इसमे USB Type-c Port है।
Processor – (iQOO Neo9S Pro Price in india)
iQOO Neo9S Pro मे अपग्रेडेट MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गए है। गेमिंग के बेहतरीन इस्तेमाल के लिए Q1 चिप दी गई है और इस फोन मे लिक्विड कुलिंग सिस्टम भी दी गई है। फोन मे आपको डिस्प्ले मे फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम मे देखे तो इस स्मार्टफोन मे Android 14 पर काम कर लेता है।
Connectivity – (iQOO Neo9S Pro Price in india)
अब अगर बाते करे iQOO Neo9S Pro के कनेक्टिविटी के बारे मे तो इसमे आपको 4G, 5G, Wi-Fi, Blutooth, पोट्रेट मोड, GPS, NFc, USB Connectivity जैसे और कई फीचर्स देखने को मिलते है।
Ram & Storage
iQOO कंपनी इस स्मार्टफोन मे अपने कस्टमर के लिए एक अच्छा रैम और बडा इंटरनल स्टोरेज मेमोरी दिया है। फोन मे आपको 12 GB तक की रैम मिलती है जो LPDDR5X टाइप की है। आईक्यू के इस फोन मे 1 Tb तक का बडा इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाता है।
iQOO Neo9S Pro Price in india
iQOO कंपनी ने इस फोन को चीन मे चार स्टोरेज वेरियंट मे लॉन्च कर दिया है। इस फोन की बेस्ट फ्रेंड मे 12 GB रैम + 250 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है जिसकी कीमत लगभग 2999 युआन है मतलब करीब Rs34,000 रुपए है। फोन के दूसरे वेरियंट 12 GB रैम + 512 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है जिसकी कीमत 3299 युआन है भारतीय मार्केट के अनुसार R37,000 रुपए है।
अब फोन के तीसरे वेरियंट की बात करे तो, 16 GB रैम + 512 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 3599 युआन मतलब Rs41,000 रुपए है और सबसे टॉप वाले वेरियंट मे 16 GB रैम + 1 TB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है जिसकी कीमत 3999 युआन है इंडियन मार्केट मे इसकी प्राइस Rs45,500 रुपए है। आईक्यू कंपनी ने इस फोन को रेड, व्हाइट, ब्लैक और व्हाइट मिक्स कलर मे लॉन्च किया है।
iQOO Neo9S Pro Launch Date in india
आईक्यू कंपनी इस फोन को अभी चीन मे लॉन्च कर दिया है लेकिन इस फोन को इंडिया मे कब लॉन्च करने वाली है इसकी जानकारी अभी तक जारी नहीं की गए है। जैसे ही इसकी जानकारी हमे प्राप्त होगी हम आपको बता देंगे की यह फोन इंडिया मे कब लॉन्च होने वाला है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “iQOO Neo9S Pro Price in india” बहुत ही पसंद आया होगा, अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताए ,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “MyAkhabar.com” से जुड़े रहे। हमारे फेसबुक पेज Myakhabar15 ओर इंस्टाग्राम myakhabar पर भी जुड़े।