IMPS Money Transfer के नियम मे बदलाव: 1 फरवरी से बदल जाएंगे IMPS Money Transfer के नियम, जानिए नए नियम क्या होंगे

myakhabar
4 Min Read

आज के समय मे ज्यादातर लोग अनलाइन पेमेंट से ही एक दूसरे को पैसे ट्रांसफर करते है क्युकी इससे हमारा समय भी बचेगा और किसी भी जगह या वक्त मे आप पैसे ट्रांसफेर कर सकते है । ओर अब समय के साथ बैंकिंग से जुड़ी सुविधाएं भी काफी बेहतर होती जा रही हैं। अब 1 फरवरी से IMPS (Immediate Payment Service) की प्रक्रिया भी काफी सरल होने जा रही है। अब IMPS पेमेंट मोड को और भी आसान बनाने के लिए इसके नियमों में कई बदलाव किए गए हैं। नए नियम 1 फरवरी 2024 से लागू हो जाएंगे। इस नियम के बारे मे हमारे आर्टिकल मे देख लीजिए ताकि आपको भी आगे पैसे ट्रांसफर करने मे आसानी रहेगी ओर अपका समय भी बचेगा।

IMPS Money Transfer के नियम: मोबाइल नंबर और नाम के जरिए ट्रांसफर होगा अमाउंट

अगर आप IMPS (Immediate Payment Service) के जरिए लाभार्थी को मोटी रकम भेजना चाहते हो तो उसके लिए आपको लाभार्थी का नाम, बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड एंटर करना पड़ता है। उसके बाद ही आप किसी लाभार्थी को पैसे भेज सकते हो ओर इस प्रोसेस में थोड़ा समय लगता है। क्योंकि जब तक लाभार्थी की डीटेल्‍स एड नहीं हो जाती, तब तक पैसा ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। लेकिन IMPS के इस नए नियम के लागू होने के बाद इतने लंबे प्रोसेस को नहीं करना होगा। सिर्फ मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट में दर्ज नाम के जरिए आप 5 लाख तक का पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं। आईएफएससी कोड, बैंक अकाउंट नंबर जैसी डीटेल्‍स डालने की जरूरत नहीं होगी। ओर उसके साथ आपका समय भी बचेगा ओर आसानी से पैसे ट्रांसफर भी हो जायेगे। इस नियम को 1 फरवरी से लागू किया जाएगा ।

IMPS Money Transfer
IMPS में मिलती है 24×7 इंस्टेंट मनी ट्रांसफर की सुविधा

IMPS (Immediate Payment Service) यानि की इंस्टेंट पेमेंट सर्विस। पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाली पेमेंट सर्विस में से एक है। इसके जरिए 24×7 इंस्टेंट मनी ट्रांसफर की सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। ये इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप, बैंक ब्रांचेज, एटीएम, एसएमएस और आईवीआरएस जैसे अलग-अलग चैनलों के माध्यम से एक्सेसिबल है। फिलहाल IMPS P2A (खाता + IFSC) या P2P (मोबाइल नंबर + MMID) ट्रांसफर मोड के माध्यम से लेनदेन प्रोसेस करता है। नए नियम लागू होने के बाद ये प्रोसेस केवल मोबाइल नंबर + बैंक नाम के जरिए किया जा सकेगा।

IMPS ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम के नए वर्जन का उपयोग कैसे करें:

1. सबसे पहेले आप अपनी बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप को खोलें।

2. अब उस ऐप में “फंड ट्रांसफर” या “पैसे भेजें” जैसे ऑप्शन पर जाएं।

3. पैसे ट्रांसफर करने के लिए “IMPS” तरीका चुनें।

4. उसके बाद रिसीवर का मोबाइल नंबर और उसकी बैंक का नाम चुने, नए नियमों की वजह से अब खाता संख्या या IFSC कोड डालने की जरूरत नहीं है।

5. उसके बाद आप कितना पैसा भेजना चाहते हैं वो अमाउंट डालें, लेकिन ध्यान रहे कि IMPS के द्वारा अधिकतम 5 लाख रुपये तक ही ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

इस तरह से आप आसानी से लाभार्थी को पैसे ट्रांसफर कर सकते हो। इसके साथ इस नियम का बड़ा फायदा यह है की आपका समय बच सकता है ओर सिर्फ कुछ ही सेकंड मे पैमेंट भी हो सकता है।

Share This Article
Follow:
Welcome to myakhabar – where news meets insight, and information comes to life.
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *