ICAI CA Foundation Result:
ICAI CA Foundation Result 2024 : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) आज यानी 7 फरवरी को CA फाउंडेशन का परिणाम जारी करने की संभावना है। लेकिन अभी परिणाम जारी करने का सही समय नहीं दिया गया है। तो परिणाम जारी होने के बाद उम्मेदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकते है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं और बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो उसका इंतजार अब कुछ ही देर मे खत्म होगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देखने के बाद उम्मीदवार पंजीकरण संख्या और रोल नंबर का इस्तेमाल करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ICAI CA फाउंडेशन की परीक्षा दिसंबर 2023/जनवरी 2024 में आयोजित की गई थी। ये परीक्षा 31 दिसंबर से 6 जनवरी 2024 के बीच रखी गई थी। इस परीक्षा का आयोजन देशभर के कुल 290 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
ICAI ने कहा, ‘दिसंबर 2023/जनवरी 2024 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन परीक्षाओं का रिजल्ट बुधवार, 7 फरवरी 2024 को घोषित होने की संभावना है और इसे उम्मीदवार वेबसाइट icai.nic.in पर देख सकते हैं। यह ध्यान दिया जा सकता है कि उपरोक्त वेबसाइट पर रिजल्ट तक पहुंचने के लिए उम्मीदवार को अपने रोल नंबर के साथ अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करना होगा’।
प्रत्येक विषय में 40 अंक और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को CA फाउंडेशन दिसंबर 2023- जनवरी 2024 परीक्षा में योग्य माना जाएगा। CA फाउंडेशन परीक्षा में कुल मिलाकर 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को “विशिष्टता के साथ उत्तीर्ण” की योग्यता का दर्जा दिया जाएगा।
ICAI CA Foundation Result download:
-सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।
-इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
-उसके बाद अपने रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, कैप्चा कोड के साथ लॉग इन करें और सबमिट पर क्लिक करें।
-इसके बाद ICAI CA फाउंडेशन परिणाम 2023-24 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
-उसके बाद परिणाम को डाउनलोड कर लीजियें।
CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट्स):
अगर आप CA करना चाहते हैं तो आपके पास कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं की डिग्री होनी चाहिए। आपको यह परीक्षा देने के लिए सीपीटी (CPT) की परीक्षा को पास करना होगा। इसके बाद आईपीसीसी (IPCC) के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सीए कोर्स की ड्यूरेशन चार साल होती है। ओर अगर आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है तो आपके 55% से 70% मार्क्स होने चाहिए उसके बाद ही आप CA की परीक्षा दे सकते हो।
अगर आपके ग्रेजुएशन मे 55% से 70% मार्क्स है तो आपको IPCC की परीक्षा देनी होती है। इसके बाद आपको दो साल की आर्टिकलशिप करनी होती है। अगर आप CA करना चाहते हो तो अपके लिए ये प्रोसेस जानना जरूरी है। 2023 मे ICAI ने CA कोर्स का नया सिलेबस जारी किया है, Chartered Accountant Day पर इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA के सिलेबस में बदलाव किया है ओर इस नए सिलेबस को 1 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 75वें चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस के अवसर पर लॉन्च किया था।
Read More Like This : CBSE Board Exam 2024 Admit Cards: CBSE बोर्ड परीक्षा का ऐडमीट कार्ड कब जारी होगा, कब होगी परीक्षा, जानिए पूरी डिटेल्स