HP Envy x360 Laptop Price In india : HP एक बड़िया सा लैपटॉप लेकर आया है Content Creator के लिए, जानिए पूरी डीटेल

myakhabar
8 Min Read

HP Envy x360 Laptop Price In India :

लैपटॉप बनाने वाली बड़ी कंपनी HP Envy x360 15 लैपटॉप की एक नई रेंज को भारत मे लॉन्च किया गया है  । लैपटॉप की साइज़ 15.6-इंच OLED और साथ ही टच  डिस्प्ले के साथ कंटेन्ट क्रीऐटर के लिये बनाया गया है । HP Envy x360 15 लैपटॉप के एन्दर  आपको  12 Gen के साथ Intel Core EVO i7 प्रोसेसर  देखने को मिलेगा । और साथ ही कंपनी का ये मानना है की इस लैपटॉप को फूल चार्ज करने पर आपको 10 घंटे का बेटरी बेकअप मिलेगा । इसके साथ आपको HP का फास्ट चार्ज दिया गया है । अगर HP Envy x360 Laptop Price In india के बारे मे बात करे तो इस लैपटॉप की प्राइस है ” ₹82,000″ से लेकर ” ₹1,14,000″ तक । और इस लैपटॉप की खास बात ये है की ये लैपटॉप 360 डिग्री तक घूम जाता है । और एक और खास बात है की इसमे आपको Intel Core EVO i7 प्रोसेसर  दिया गया है जिसका क्या बेनीफिट है वो मे आपको आगे चलके बताऊँगा । अगर आप इस लैपटॉप को  खरीदने की सोच  रहै है तो इस आर्टिकल को पढे ताकि आपको आगे चलकर कोई भी दिक्कत न आए ।
HP Envy x360 Laptop Price In india
आपका स्वागत है और एक न्यू आर्टिकल मे, आज हम बात करने वाले है HP Envy x360 Laptop Price In india के बारे मे ,जो भारत लैपटॉप मार्केट मे तहलका मचा रही है । HP Envy x360 12th Gen लैपटॉप के 4 वेरिएंट्स मे आता है , और हर वेरिएंट्स के साथ अलग-अलग कॉन्फ़िगरेशन और अलग-अलग मूल्य हैं । जैसे की पेहला वेरिएंट है HP Envy x360 12 Gen i5/8/512/FHD की किंमत  “₹82,999” है । और दूसरा वेरिएंट   HP Envy x360 12 Gen i5/16/512/FHD की किंमत “₹86,999” है । तो आइए इन सारे वेरिएंट्स को और डिटेल्स मे जानते है ।
HP Envy x360 12th Gen i5/8/512/FHD
HP Envy x360 Laptop Price In india
HP के इस लैपटॉप मे 13.3 इंच का बड़ा सा डिस्प्ले दिया गया है जो कि 1920 x 1200 रेज़ोल्यूशन प्रदान करता है।इसमे आपको 60Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाएगा जोकि एक अच्छी बात है । प्रोसेसर की बात करे तो , इसमे आपको Intel Core i5-1230U पावरफुल प्रोसेसर मिल जाएंगा। और बात करे ग्राफिक्स की तो इसमे आपको Intel Iris Xe ग्राफिक्स मिल जाएंया । इसमे आप बहुत बड़ी-बड़ी गेम नहीं खेल सकते हो, इसमे आप छोटी गेम खेल सकते हो । अब बात करंगे इस लैपटॉप की स्टोरैज  और रेम  की तो, इसमे आपको 8GB RAM और 512GB स्टोरैज  देखने को मिल जाएंगा । और आप इस लैपटॉप को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे खरीद सकते है । और इस लैपटॉप की प्राइस है 82,999 रुपये ।
HP Envy x360 12th Gen i5/16/512 FHD
HP Envy x360 Laptop Price In india
इस लैपटॉप मे 15 इंच टच कैपेसिटिव डिस्प्ले है,जिसमे 1920 x 1080 पिक्सल रेज़ोल्यूशन है । इसमे आपको Intel Core i5-1235U पावरफुल प्रोसेसर मिल जाएंगा ।  इसमे आपको 16GB का DDR4RAM और 512GB स्टोरैज  देखने को मिल जाएंगा । इस प्रोसेसर मे आप गेमिंग, वीडियो एडिटिंग, और अन्य कार्य कार सकते हो ।

HP Envy x360 12th Gen i5/16/512 OLED
HP Envy x360 Laptop Price In india
HP Envy x360 Laptop Price in India : HP के इस लैपटॉप मे 15.6 इंच का बड़ा सा डिस्प्ले दिया गया है । इसमे आपको Intel Core i5-1235U ( 12th Gen ) प्रोसेसर मिल जाएंगा और साथ ही इसमे आपको   NVIDIA GeForce RTX 2050 ग्राफिक्स कार्ड मिलता है जिसमें 4GB रैम है । इस ग्राफिक्स कार्ड के साथ आप बहोत बड़िया गेमिंग कर सकते हो । और स्टोरेज की बात करें तो, इसमें  आपको 16GB DDR4RAM और 512GB SSD मिल जाएंगी । अगर आप इस लैपटॉप को खरीदना चाहते हैं, तो आप अमेजॉन पर जाकर इसे ‘₹99,990’ रुपये में खरीद सकते हैं।
HP Envy x360 12th Gen i7/16/1TB/512 OLED
HP Envy x360 Laptop Price In india
HP Envy x360 Laptop Price in India: इस सीरीज का जो सबसे महंगा चौथा वेरिएंट आता है, HP Envy x360 12th Gen i7/16/1TB/512 OLED,जिसमें आपको 13.3 इंच का डिस्प्ले मिल जाएंग । जो 2880 x 1800 पिक्सल की रेज़ोल्यूशन दे सकता है। इसका डिस्प्ले “OLED” टेक्नोलॉजी का है,जिसकी 500nits की हाई ब्राइटनेस है ,और 60Hz का रिफ्रेश रेट प्रदान करता है ।
बात करे इसके प्रोसेसर की तो इसमे आपको Intel Core i7-1250U (12th Gen) का पावरफुल प्रोसेसर देख ने को मिले जाएंगा, और साथ ही इसमे आपको  16GB LPDDR4X रैम और 512GB का बड़ा स्टोरेज भी देखने को मिल जाएंगा । और अगर आप इस लैपटॉप को खरीद ने की सोच रहै है तो ये आपकों “₹1,14,999” में मिल जाएंगा।

Intel EVO –  प्रोसेसर के बेनीफिट

अगर आप कभी भी कोई भी लैपटॉप खरीदने जाव और उसपे “intel evo” का स्टिकर लगा होना तो समज जाना की पोर्टेबिलिटी के लिए ये लैपटॉप बहुत सही रहे  गा, इसके पीछे रीज़न है । जेसेकी “intel evo” होने के लिए डिमान्ड ये होती है की लैपटॉप जो है वो “THIN” और “LIGHT” होना चाहिए । और मोस्ट इम्पोर्टली डे टू डे युज के अन्दर “साडे नव घंटे” का बैटरी बेकअप देना पड़ेगा तभी वो “evo” लैपटॉप बोला जाएंगा । और जब लैपटॉप लीड खोले तब ये “1” सेकंड मे वैक हो जाना चाहिए ।
HP Envy x360 Laptop Price In india
अगर विडिओ कॉल चल रही है तो बैकग्राउंड मै ब्लर कर देना चाहिए उसको , और “AI NOISE CANCELLATION” भी होनी चाहिए ।
HP Envy x360 Laptop Price In india
“Intel EVO” लैपटॉप के अन्दर “THUNDERBOLT 4″पोर्ट भी होना चाहिए , और intel Wi-Fi 6E
भी होना चाहिए। और साथ ही इसमे फैस  लॉक या फिर फिंगरर्प्रिन्ट का ऑप्शन होना चाहिए तभी ये “Intel EVO” कहलाया जाएंगा ।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल HP Envy x360 Laptop Price in India बहुत ही पसंद आई होगी, अगर अपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताय, और ऐसेही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने केलिय “MyAkhabar.com” से जुड़े रहे |
Share This Article
Follow:
Welcome to myakhabar – where news meets insight, and information comes to life.
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *