Heeramandi Teaser Out:
‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार‘ का टीजर रिलीज़ हुआ और उसे लोगों ने काफी पसंद किया है। पिछले साल इसका फर्स्ट लुक सामने आया था। उस वक्त फैंस अभिनेत्रीओ और उनके लुक पर फिदा हो गए थे। खासकर मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा के लुक से फैंस काफी दीवाने हुए। अब टीजर रिलीज हो चुका है ओर उसे भी फैंस का काफी सारा प्यार मिल रहा है। संजय लीला भंसाली की नई सीरीज “हीरा मंडी: द डायमंड बाज़ार” को एक अलग विषय पर आधारित बताया जा रहा है। उनके फैंस काफी समय से उसका इंतज़ार कर रहे थे।
यह सीरीज OTT प्लेटफॉर्म पर उनकी शुरुआत है। टीज़र में अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा नज़र आ रही हैं और ये सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुका है। ओर इसमे सब किरदार के लुक भी शानदार दिखाए गए है। संजय लीला भंसाली उन डायरेक्टर्स में शुमार हैं जो अपनी फिल्मों में हर किरदार का अलग और यादगार टच देकर जाने जाते हैं। पिछले कुछ सालों में भंसाली ने हमें अपनी फिल्मों, खासकर ‘देवदास’, ‘पद्मावत’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ से मंत्रमुग्ध किया है। और अब उनकी नई वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ सुर्ख़ियों में है। जिसका टीजर आ चुका है ओर सोशल मीडिया मे धूम मचा रहा है।
First Look:
हीरा मंडी एक ऐसी फिल्म है जिसे प्यार, ताकत और आजादी की कहानी बताया गया है। भंसाली की फिल्में, उनकी कहानियां, उनके कलाकारों की एक्टिंग, प्रोडक्शन वैल्यू, सिनेमैटोग्राफी और सेट्स, उनकी शान हमेशा चर्चा में रहती है। इसलिए सिनेमाघरों में संजय लीला भंसाली की फिल्में देखना एक अलग ही अनुभव होता है। ओर ये वेब सीरीज भी देखने मे काफी दिलचस्प होगी।
Heeramandi Web Series Story:
काफी समय से ‘हीरामंडी’ के नाम की चर्चा हो रही थी। ओर अब उसका टीजर भी रिलीज कर दिया है ओर टीजर को देखने के बाद दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। ये संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज़ है। कहानी पड़ोसी देश पाकिस्तान के रेड लाइट एरिया की है। जिसे हिरामंडी कहा जाता है। भारत-पाकिस्तान बंटवारे से पहले हीरामंडी की तवायफें बहुत मशहूर थीं। ओर इस सीरीज़ में हीरामंडी में रहने वाली तवायफों की कहानी बताएंगे। इसमें प्यार, ताकत और आज़ादी जैसे विषयों को दिखाया जाएगा। ये सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। लेकिन अभी इसकी रिलीज़ डेट घोषित नहीं की गई है।
‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’वेब सीरीज को लेकर संजय लीला भंसाली OTT की दुनिया में कदम रख रहे हैं। सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, आदिती राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल जेसी अभिनेत्रीओ इस सीरीज के किरदार मे दिखाई दे रही है। सभी अभिनेत्रियों ने सीरीज़ के लिए डांस की ट्रेनिंग ली है ताकि वे अपने किरदारों में अच्छी तरह से बिलकुल फिट हो सकें। हीरामंडी OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, ये सीरीज़ साल 2024 में रिलीज़ होगी। लेकिन कब होगी ये अभी तक घोषित नहीं किया गया है।
Heeramandi Real Story:
Heeramandi Real Story:
‘हीरामंडी’ पाकिस्तान का एक मुगल इलाका है जिसे कभी शाही मोहल्ला के नाम से जाना जाता था। लेकिन ब्रिटिश शासन के बाद इस इलाके की गली गली बदनाम हो गई है। ओर अब यह ‘हीरामंडी’ के नाम से प्रचलित है। ये पाकिस्तान का रेड लाइट एरिया के नाम से जाना जाता है। लेकिन पहेले ऐसा नहीं था जब इस इलाके को शाही मोहल्ला माना जाता था तब यहा रहने वाले तवायफों को हेय दृष्टि से नहीं देखा जाता था, बल्कि उन्हें शाही विलासिता का एक विशेष अंग माना जाता था। एक समय अफ़ग़ानिस्तान और उज़्बेकिस्तान की लड़किया भी शाही महल में पहुँची और राजाओं और सम्राटों की सेवा में शामिल हो गए। लेकिन जैसे ही मुगल काल का प्रभुत्व समाप्त हुआ और अंग्रेजों ने अधिकार कर लिया, इस क्षेत्र का आकर्षण भी समाप्त हो गया। ब्रिटिश शासन के दौरान यहां रहने वाली महिलाओं को वैश्य कहा जाने लगा। ओर फिर इस इलाके की बदनामी होने लगी।
You Also Like This : Bhakshak Trailer Release: रोंगटे खड़े कर देगा ‘भक्षक’ का दमदार ट्रेलर, देखते ही रह जाएंगे दंग