Fire-Boltt Dream Smartwatch :
Fire-Boltt Dream Smartwatch: अगर आप भी स्मार्टवॉच खरीदने का सोच रहे है तो ये आर्टिकल आपके लिए होने वाली है खास क्योकि हम आपको इसमें Fire-Boltt Dream Smartwatch के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। इस स्मार्टवॉच के फीचर्स ओर किंमत हम आपको बताएंगे, जिससे आपको स्मार्टवॉच खरीदने मे आसानी हो जाएगी। अब तक की ये सबसे खास स्मार्टवॉच है जिसमे आप सिमकार्ड का उपयोग कर सकते है ओर भी कई सारे फीचर्स के साथ आती है ये स्मार्टवॉच।
इस स्मार्टवॉच को Wristphone के नाम से प्रोमोट किया जा रहा है यानि की Fire-Boltt Dream Smartwatch आपको कलाई पर ही मिनी स्मार्टफोन का मजा देंगी। तो अगर आप इस स्मार्टवॉच को खरीदना चाहते हो तो उसके फीचर्स ओर किंमत को जानने के लिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ लीजिए।
Fire Boltt Dream Specification:
Fire Boltt Dream Specification:
इस स्मार्टवॉच के फीचर्स या स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करे तो इसमें 2.0 इंच की HD Resulution डिस्प्ले है जो कि Square शेप में आती है और यह डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है इसके साथ 600nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसके अलावा Fire Boltt Dream का डिज़ाइन Apple Watch से काफी मिलता झूलता है। इसमें घुमाने वाला क्राउन और दाई और एक बटन दिया गया है। यह स्मार्टवॉच IP67 सर्टिफाइड है इसका मतलब यह स्मार्टवॉच वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है। इस वॉच की बॉडी ऐल्यूमिनियम की बनी हुई है और काफी मजबूत भी है।
इसमें 800 mAh की दमदार बैटरी आती है जो की मेग्नेटिक चारजर से चार्ज होती है। और कंपनी का दावा है कि यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर 3 दिन तक चल सकती है। इसमें app डाउनलोड करने के लिए Google Play Store दिया है यहाँ से आप 1000 app को download कर सकते है। इसमें आप Instagram, Zamato, WhatsApp जैसे app को डाउनलोड और इस्तेमाल कर सकते है। इस स्मार्टवॉच मे 2GB RAM और 16GB स्टोरेज है। यह 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, और GPS को सपोर्ट करता है। और MediaTek Helio G25 प्रोसेसर के साथ आती है ये स्मार्टवॉच।
इसके अलावा इस वॉच मे कॉलिंग और मैसेजिंग, म्यूजिक प्लेबैक, कैमरा कंट्रोल, वॉइस असिस्टेंट, हेल्थ ट्रैकिंग जेसे फीचर्स भी उपलब्ध है। कुल मिलकर कहे तो ये एक 4G कनेक्टिविटी, बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन, और एंड्रॉइड सिस्टम वाली स्मार्टवॉच हैं। इस स्मार्टवॉच से आप Online zamato पर अपने लिए खाना भी आर्डर कर सकेंगे क्योकि यह वॉच एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है। इस वॉच मे आप गेम डाउनलोड करके खेल सकते हो।
अगर हम हेल्थ ट्रैकिंग की बात करे तो इस वॉच मे Heart rate monitoring, menstrual tracking, Blood pressure monitor, Sleep monitoring, Activity tracker और Breath training जैसे फायदेमंद फीचर्स मौजूद हैं। ये फीचर्स हमे दैनिक जीवन मे मदद कर सकते है।
Fire Boltt Dream Price:
Fire Boltt Dream Price:
अभी तक आपने जाना इसके फीचर्स के बारे में लेकिन आपके दिमाग में यह सवाल भी आ रहा होगा की इतने अच्छे फीचर्स के साथ इस स्मार्टवॉच की किंमत कितनी होगी तो आपको बता दे की Fire Boltt Dream Smartwatch की किंमत फ्लिपकार्ट पर 6,999 रुपए है। इसकी किंमत सभी प्लेटफ़ॉर्म पर अलग अलग है। फ्लिपकार्ट के अलावा ये कंपनी की वेबसाइट और ऑफ़लाइन स्टोर पर मिल जाएगी।
इस वॉच मे लैदर स्ट्रैप और मैटल स्ट्रैप दोनों ही उपलब्ध है लेकिन उसकी किंमत अलग होगी। यह स्मार्टवॉच Fusion Flicker, Forest Fringe, Denim Dream, Cocoa Couture, Midnight Grace, Cherry Hug, Shadow Glide, Irish Glam, Sky Sizzle, Coral Breeze, Aqua Surge और Midnight Steel जैसे रंगों में उपलब्ध है।
यह पहली ऐसी स्मार्टवॉच है जिसमे नैनो SIM कार्ड लगाया जा सकता है। और इसको किसी भी स्मार्टफोन से कनेक्ट करने की आवश्यकत नहीं है। इसमे चैट करने से लेकर यूट्यूब पर वीडियो देखने का काम आसानी से कर सकते है। यानि की इस स्मार्टवॉच मे वो सारी सुविधाये है जो की एक समर्टफोन मे होती है।
Read More Like This : Apple Vision Pro : क्या कर सकता है ये हेडसेट ,क्या होगी कीमत, क्या क्या फीचर्स है इसमे