Filmfare Awards Nominations 2024: इस साल कब और कहां आयोजित होंगे फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जाने पूरा विवरण

myakhabar
3 Min Read

Filmfare Awards Nominations 2024:

इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 28 जनवरी 2024 को गुजरात में आयोजित होने जा रहा है। इस साल का 69वां फिल्मफेयर अवॉर्ड्स महात्मा मंदिर कन्वेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर, गांधीनगर, गुजरात में आयोजित किया गया है. इस अवॉर्ड समारोह में बॉलीवुड के सितारे प्रदर्शन करेंगे. हर साल फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह मुंबई में होता है लेकिन पहली बार इसका आयोजन गुजरात के गांधीनगर में किया जा रहा है।

2023 में, गुजरात टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड और वर्ल्डवाइड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने इसके लिए एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। और गुजरात में इस अवॉर्ड समारोह को आयोजित करने का निर्णय 2023 में ही किया जा चुका था।

69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 का आयोजन गुजरात टूरिज्म के साथ मिलकर 28 जनवरी को गुजरात के गांधीनगर में किया जाएगा। यह बॉलीवुड फिल्मों के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में से एक माना जाता है। इससे पहले 27 जनवरी यानि की आज टेक्निकल अवॉर्ड समारोह आयोजित किया गया हें जिसे आमाखुराना होस्ट करेंगे।

Filmfare Awards Nominations:

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 25 कैटेगरीज बनाई गई हैं जिनमें फिल्मों और कलाकारों को नॉमिनेट किया गया है . इन 25 कैटेगरीज में नॉमिनेट हुए कलाकारों को उनके अभिनय और तकनीक के लिए पुरस्कार दिये जायेंगे। शाहरुख खान जवान और डंकी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट हैं। और वो एक लम्बे वक्त बाद बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट हुए हैं। हालांकि, इस कैटेगरी में उन्हें रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और विक्की कौशल से लड़ना होगा । इस बार के नॉमिनेशंस में शाहरुख खान की जवान और डंकी, रणबीर कपूर की एनिमल और सनी देओल की गदर 2 इन फिल्मों का बोलबाला रहा है। और विक्रांत मेसी की ‘12th फेल’ को भी कुछ मेजर कैटेगरीज में नॉमिनेशंस मिले हैं। विजेताओं की घोषणा 28 जनवरी, रविवार को समारोह में की जाएगी।

पिछले साल 68वे अवॉर्ड समारोह में आलिया भट्ट को गंगुबाई काठियावाड़ी फिल्म के लिए बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला था।और साथ ही उसे गंगुबाई के रोल केलिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब भी मिला था। वही राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। और अगर सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने की बात करे तो दिलीप कुमार और शाहरुख खान है जिसने सबसे ज्यादा इस अवॉर्ड को प्राप्त किया है।

Filmfare Awards host:

इस 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को करण जौहर, आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल होस्ट करेंगे। करीना कपूर खान, रणबीर कपूर, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, कार्तिक आर्यन अपनी रंगारंग परफॉर्मेंस से समारोह की रौनक बढ़ाएंगे। अवॉर्ड समारोह मस्ती, मजाक और धमाकेदार डांस से भरपूर होगा और साथ ही होस्ट की दर्शकों के साथ मस्ती सबको मनोरंजन कराएगा।

Filmfare Awards Nominations 2024

Share This Article
Follow:
Welcome to myakhabar – where news meets insight, and information comes to life.
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *