Fighter Star Cast Fees: ‘फाइटर ‘ के लिए ऋतिक रोशन को मिली भारी फीस ,अनिल कपूर को मिले सिर्फ इतनी फीस ,जाने किसने कितना चार्ज किया

myakhabar
3 Min Read

Fighter Star Cast Fees:

बॉलीवुड के सुपरस्टारअपनी आने वाली फिल्म ‘फाइटर’के कारण चर्चा में है। इस फिल्म में रितिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

इस फिल्म के पोस्टर, टीजर और गाने दर्शकों को बहुत पसंद आए हैं। मकर संक्रांति के मौके पर निर्माता ने इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया था। इस फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर को दर्शकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म के कलाकारों ने बहुत अच्छी फीस ली है आज हम आपको बताएंगे कि किस कलाकार को कितनी फीस मिली है।

Fighter Star Cast Fees

ऋतिक रोशन – Fighter Star Cast Fees

‘फाइटर ‘ फिल्म मे ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका मे आएंगे। ऋतिक रोशन के फेंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। और इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन ने 50 करोड़ रुपये फीस चार्ज की हे।

Fighter Star Cast Fees

दीपिका पादुकोण –

दीपिका पादुकोण ‘फाइटर’ फिल्म मे जबरदस्त अंदाज मे दीखेगी। एरियल एक्शन फिल्म फाइटर मे दीपिका पादुकोण भी खूब फाइटर प्लेन्स उड़ती नजर आ रही है। दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है।

Fighter Star Cast Fees

अनिल कपूर –

‘फाइटर’ फिल्म मे अनिल कपूर की भूमिका बहुत ही महत्वपुर्ण है। इस फिल्म के लीये अनिल कपूर ने 7 करोंड रुपये चार्ज किए है।

Fighter Star Cast Fees

करण सिंह ग्रोवर –

‘फाइटर’ फिल्म मे करण सिंह ग्रोवर पायलट की भूमिका मे नजर आएंगे। करण सिंह ग्रोवर ने फिल्म ‘फाइटर’ के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज किए है।

 

Fighter Star Cast Feesअक्षय ओबेरॉय-

‘फाइटर’ फिल्म मे अक्षय ओबेरॉय महत्वपुर्ण भूमिका निभा रहै है। इस फिल्म के अक्षय ओबेरॉय ने 1 करोड़ रुपये चार्ज किए है।

‘फाइटर’ फिल्म की कहानी –

‘फाइटर ‘फिल्म पुलवामा में हुई घटनाओं का बदला लेने के बारे में है। और कैसे वायु सेना अगले हमले की आशंका या जवाबी कार्रवाई के लिए सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू पायलटों और हेलीकॉप्टर इकाइयों की एक विशेष इकाई बनाती है ।

‘फाइटर ‘ फिल्म का बजेट –

रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ फिल्म का बजट 250 करोड रुपए बताए जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन “सिद्धार्थ आनंद” कर रहे हैं। हालांकि इन्होंने पठान,वॉर और बैंग बैंग जैसी कई सुपरहिट फिल्म दी है।

रितिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी इससे पहले आकाश में फ़िल्माए गए सिन के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Share This Article
Follow:
Welcome to myakhabar – where news meets insight, and information comes to life.
2 Comments