Fighter box office collection:
आज के इस आर्टिकल मैं हम फाइटर मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Fighter Box Office Collection) के बारे में बात करने जा रहे हैं । फाइटर मूवी हाल ही में थिएटर में रिलीज हुई है । इस फिल्म में हमें एक से बढ़कर एक कलाकार दिख रहे हैं । इस फिल्म में ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में नजर आ रहे है । ऋतिक रोशन के साथ ही इसमें दीपिका पादुकोण भी नजर आ रही है । इस फिल्म में अनिल कपूर का रोल भी काफी अहम है ।
फाइटर फिल्म का निर्देशन और लेखन भी काफी उत्तम दर्जे का दिख रहा है । इस फिल्म का निर्देशन “सिद्धार्थ आनंद ” कर रहे हैं । फिल्म के फर्स्ट रिव्यू के अनुसार, “फायटर” फिल्म में दर्शकों को एक्शन का तड़का देखने को मिलेगा । फिल्म की कहानी और देशभक्ति के बारे में बात करती है। तगड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्म, शानदार फ्लाइंग मशीनें, खतरनाक विलेन और जबरदस्त कहानी होने के कारण यह फिल्म बेहतरीन बनी है । एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने तीसरे दिन लगभग 28.00 Cr करोड़ की कमाई की है।
Fighter cast :
इस फिल्म में कास्ट के रूप में हमें एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार दिख रहे हैं । मुख्य किरदार में ऋतिक रोशन के साथ ही दीपिका पादुकोण दिख रही है । अनिल कपूर ने भी इसमें बेहतरीन अभिनय प्रदर्शन किया है।
Fighter Budget :
इस फिल्म के स्टार कास्ट के चलते फिल्म का बजट काफी बढ़ गया है । ऋतिक रोशन बॉलीवुड के महंगे कलाकारों में गिने जाते हैं । दूसरी तरफ फीमेल लीड रोल में दीपिका है उनकी फीस भी काफी अधिक मानी जाती है । इस तमाम एक्टर्स के चलते ही इस फिल्म का बजेट काफी बढ़ गया है । एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म का बजेट 250 करोड रुपए है । अब ऐसे में देखने वाली बड़ी बात ये है कि इस फिल्म का कलेक्शन इसके बजट को पार कर पाता है या नहीं।
Fighter cast Fees :
एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के स्टार कास्ट ने काफी तगड़ी फीस ली है । ऋतिक रोशन ने इस फिल्म के लिए 50 करोड़ रूपये लीये है । वहीं दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म के लिए 15 करोड़ रूपये लीये है । और वही अनिल कपूर ने इस फिल्म के लिए 7 करोड़ रूपीस फीस चार्ज की है ।