Delv Ai Success Story
Delv Ai Success Story :आज के समय में तकनीकी उन्नति के क्षेत्र में एक सुदृढ़ नाम है जो न केवल हमारे जीवन को सरल और आसान बनाता है बल्कि व्यवसायों को भी एक नया मोड़ देता है। विभिन्न क्षेत्रों में एकीकृत तकनीकी समाधानों का उपयोग करने वाली कंपनियाँ उभर रही हैं जिनमें डेल्व एआई (Delv AI) एक नाम है।
आज हम जिस स्टार्टअप फाउंडर की बात कर रहे हैं उनका नाम Pranjali Avasthi है जिन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र में एक करोड़ की कंपनी बना दी है। जिस उम्र में बच्चे स्कूल में पढ़ाई करते होते हैं और कंफ्यूज रहते हैं कि उन्होंने आगे जिंदगी में क्या करना है इसी उम्र में 16 साल की प्राजंलि ने Ai इंडस्ट्री में अपनी कंपनी शुरू की थी जिसकी वैल्यूएशन आज 100 करोड़ की है। तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Delv Ai Success Story के बारे मे बताने वाले है…
सिर्फ 13 साल की उम्र में शुरू की कंपनी
जब प्राजंलि सिर्फ 13 साल की थी तभी इंटर्नशिप के दौरान यूनिवर्सिटी रिसर्च लैब से उन्हें इस कंपनी का आइडिया आया था। कोरोना काल में जब वह हाई स्कूल की पढ़ाई कर रही थी उसी दौरान सब कुछ वर्चुअल हो गया था। इससे प्रांजलि को हफ्ते में करीब 20 घंटे तक इंटर्नशिप करने का मौका मिला। इसके तहत वह रिसर्च करती थी, डेटा निकालती थी और लिटरेचर रिव्यू क्रिएट करती थी। साल 2020 में OpenAi ने जब ChatGPT-3 का बीटा वर्जन रिलीज किया तो प्राजंलि ने उसका इस्तेमाल आसानी से डाटा निकालना और उसे सनराइज करने के लिए किया।
उसी दौरान प्राजंलि ने ये सूचना शुरू किया कि कैसे एआई के जरिए प्रॉब्लम को सॉल्व किया जा सकता है। जिसके बाद Delv.Ai कंपनी की नीव पड़ी। उस वक्त बिजनेस पूरी तरह से तैयार नहीं था। लेकिन उन्हें ये पता था कि वह एक ऐसी कंपनी बनाना चाहती है जो मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करते हुए डेटा निकालने के काम को आसान बना दे।
हाई स्कूल ड्रॉप कर खड़ी की अपनी कंपनी
साल 2021 में प्राजंलि को Miami Hack Week इवेंट में जाने का मौका मिला जहां वह बैकऐंड कैपिटल में पार्टनर्स Lucy Guo और Dave Fontenot से मिली। अपनी कंपनी का एक छोटा सा हिस्सा उन्हें देखकर प्राजंलि को उनके 12 हफ्तों के प्रोग्राम का हिस्सा बनने का मौका मिला प्राजंलि के मां-बाप ने भी इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित किया और उन्होंने हाई स्कूल ड्रॉप कर दिया.
उसके कुछ समय बाद उन्होंने प्रोडक्ट हट पर देलू डॉट आई का बेटा वर्जन लॉन्च किया प्रोडक्ट और एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोन फ्री में अपने सॉफ्टवेयर शेयर कर सकते हैं डेल डॉट आई की मदद से रिसर्च करने वाले लोग आई का इस्तेमाल करते हुए बिल्कुल वही जानकारी हासिल कर सकते हैं जो वह ढूंढ रहे हैं।
100 करोड रुपए की हो चुकी है कंपनी की वैल्यूएशन
प्राजंलि ने अपनी फेलोशिप के दौरान ए कम्युनिटी में कई मजबूत कनेक्शन बना लिए थे प्राजंलि अभी तक 4.5 लाख के फंडिंग छोटा चुकी है करेंट बेस के मुताबिक कंपनी ने सबसे पहले एक दिसंबर 2021 को पहले प्रीसेट राउंड किया जिसके तहत ढाई लाख डॉलर छुटाए वही 15 जनवरी 2022 को उन्होंने दूसरा पी सीट राउंड किया और $50000 जूता है इसके बाद प्राजंलि ने 20 जनवरी 2023 को करीब डेढ़ लाख डॉलर जूता है आज के वक्त में प्राजंलि की कंपनी delved.ai का वैल्यूएशन 12 मिलियन डॉलर यानी करीब 100 करोड रुपए क्या हो चुका है।
प्राजंलि रहती है कि मेरे माता-पिता भारत यह है इसलिए उनके लिए शिक्षा प्राथमिकता है जून 2023 में उन्होंने अपना हाई स्कूल तो पूरा कर लिया है लेकिन मेरा कॉलेज ना जाने का फैसला उनके लिए थोड़ा मुश्किल भरा रहा लेकिन वह समझते हैं कि मैं ऐसा क्यों किया प्राजंलि का कहना है कि वह कॉलेज जाने का फैसला भविष्य में कभी कर सकते हैं अगर उन्हें कुछ बिजनेस स्किल सीखनी होगी।
Delv Ai Success Story Overview
Article Title | Delv Ai Success Story |
Startup Name | Delv Ai |
Founder | Pranjali Avasthi |
Homeplace | India |
Delv Ai Revenue (FY 2023) | >$5 Million |
Official Website | https://delve.ai/ |
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Delv Ai Success Story” बहुत ही पसंद आया होगा, अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताए ,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “MyAkhabar.com” से जुड़े रहे। हमारे फेसबुक पेज Myakhabar15 ओर इंस्टाग्राम myakhabar पर भी जुड़े।