CBSE Board Exam 2024 Date:
CBSE यानि की सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकण्डरी एजुकेशन द्वारा १०वि और १२वि की परीक्षा आयोजित की जाती है। हर साल मार्च मे इस परीक्षा का आयोजन होता है। इस बार की परीक्षा कब होगी उसकी तारीख CBSE बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है। १०वी और १२वी की CBSE Board Exam फ़रवरी २०२४ में शुरू होगी। यानि की 15 फरवरी से परीक्षा शुरू होगी ओर 2 अप्रेल तक खत्म होगी। इस बीच अलग अलग विषय के अनुसार परीक्षा आयोजित की गई है । १०वी ओर १२वी दोनों की परीक्षा एक ही पालि मे होगी। परीक्षा के लिए सारी जानकारी आपको CBSE के वेबसाइट (https://www.cbse.gov.in/) पर मिल जाएंगी। ओर बात करे परीक्षा के बाद रिजल्ट की तो १०वी के CBSE Board Exam का रिजल्ट २०२४ के मई महीने में लगेगा ,और १२वी का CBSE Board Exam का रिजल्ट भी २०२४ के मई महीने में लगेगा ओर रिजल्ट को भी आप CBSE की वेबसाइट पर देख सकते हो।
CBSE Board Exam 2024 Admit Cards:
CBSE बोर्ड की परीक्षा विद्यार्थी और शिक्षण संस्तावो के लिए बहुत महत्व रखती है, इसलिए इस परीक्षा को देने के लिए विद्यार्थी के पास Admit Card यानि की हॉल टिकट होने की आवश्यकता है। यह ऐडमीट कार्ड CBSE बोर्ड ही अपने ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा विद्यार्थियों के लिए पब्लिश करता है। १०वी और १२वी के रेगुलर और प्राइवेंट दोनों प्रकार के विद्यार्थियों के लिए CBSE Board की परीक्षा का Admit Card फरवरी २०२४ के पहले सप्ताह में यानि की १ फरवरी से लेकर ७ फ़रवरी तक CBSE के ऑफिसियल वेबसाइट cbse.gov.in पे पब्लिश होंगे। तो इस वेबसाइट को रेगुलर अपडेट के लिए चेक करते रहिए ताकि आपको सारी जानकारी मिलती रहे।
रेगुलर विद्यार्थीयों के लिए यह एडमिट कार्ड स्कूल द्वारा डाउनलोड किये जायेंगे, और एडमिट कार्ड की प्रिंट निकाल के विद्यार्थी को प्रिंसिपल द्वारा सिग्नेचर किया हुआ एडमिट कार्ड दे दिया जायेगा। और यह ऐडमीट कार्ड प्राइवेट विद्यार्थियों को खुदसे CBSE के ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। तो अगर आप प्राइवेट विधार्थी है तो ऐडमीट कार्ड खुद से ही डाउनलोड करना होगा तो उसके लिए आपको हम बताएंगे की ऐडमीट कार्ड केसे डाउनलोड करे। ऐडमीट कार्ड को डाउनलोड करने केलिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करे ।
-सबसे पहले आप CBSE की वेबसाइट (https://www.cbse.gov.in/) पर जाए।
-उसके बाद School पर क्लिक करे , उसके बाद Exam Activities पर क्लिक करे।
-अब Class 10th ओर 12th 2024 admit card लिखा होंगा उस पर क्लिक करे । जब ऐडमीट कार्ड जारी होगा तब आपको वेबसाइट पर ये ऑप्शन मिलेंगा।
-इस पर क्लिक करने के बाद आपका ऐडमीट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
-ऐडमीट कार्ड को चेक करके डाउनलोड कर लीजिए।
-ओर इसकी एक प्रिन्ट भी निकलवा लीजिए।
परीक्षा मे आपको ऐडमीट कार्ड को लेकर जाना है क्योंकि इसके बिना एंट्री नहीं मिल सकती है। ऐडमीट कार्ड मे उम्मीदवार का नाम, पंजीकरण संख्या, परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र और परीक्षा केंद्र में रिपोर्टिंग का समय जैसे महत्वपूर्ण विवरण दिए गए है । ऐडमीट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आपको उसे अच्छे से चेक कर लेना है ओर अगर किसी भी बदलाव की आवश्यकता है तो तुरंत ही स्कूल अधिकारिओ से संपर्क करे ओर ऐडमीट कार्ड को सही करवाए।