Captain Miller OTT Release Date : आखिरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘कैप्टन मिलर’, थिएटर के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी ‘कैप्टन मिलर’,जानिए कब और कहा देख सकते है आप ?

myakhabar
4 Min Read
Captain Miller OTT Release Date : “कैप्टन मिलर” एक 2024 भारतीय तमिल भाषा की एक एक्शन और एडवेन्चर फिल्म है, जो ‘अरुण मथेश्वरन’ द्वारा निर्देशित और ‘सत्य ज्योति फिल्म्स’ द्वारा निर्मित किया गया है । यह फिल्म एक ट्रायलॉजी का पहला पार्ट है । इसमे धनुष मुख्य भूमिका मै है, और इसके अलावा शिव राजकुमार,प्रियंका अरुल मोहन, अदिति बालन, संदीप किशन, और एडवर्ड सोनेनब्लिक भी अहम भूमिकाओ मे है ।

Captain Miller – की कहानी

Captain Miller OTT Release Date
आपका स्वागत है और एक न्यू आर्टिकल मे, 1930 के दशक मे ब्रिटिश राज के दौरान, एक ग्रामीण अनलीसन “ईसा” अपने गांव में जाति संबंधी मुद्दों के कारण सम्मान हासिल करना  चाहता था और ब्रिटिश भारतीय सेना मे शामिल होना चाहता था । इसका विरोध ईसान के बड़े भाई सेनगोलन ने किया, जो अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति का नेतृत्व कर रहे थे । ईसा  की मुलाकात एक डॉक्टर और एक शाही परिवार की बेटी वेलमाथी  से होती है और उसे उससे प्यार हो जाता है । हालाकी, उसे पता चलता है की वेलमाथी किसी और से प्यार करती है । ईसा जल्द ही सेना मे शामिल हो जाता है और उसक नाम “मिलर” रखा गया । लेकिन वह खुदकों  “कैप्टन मिलर” कहते थे ।
डायरेक्टर अरुण ने बताया की फिल्म “कैप्टन मिलर”1930 के दशक मे सेट है और एक एसे आदमी की कहानी है जो आजादी की लड़ाई लड़ता है  । ये कहानि न सिर्फ रोमांचक है, बल्कि आपको भावुक भी कार देगी ।

Captain Miller OTT Release Date

Captain Miller OTT Release Date
“Captain Miller” फिल्म अब 9 फरवरी से अमेजन प्राइम विडिओ पर स्ट्रीम होगी । अमेज़न ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “क्या एक सैनिक को बागी बना देता है? इसका जवाब मिलर की कहानी में ही छिपा है।
यह फिल्म 12 जनवरी  को पोंगल के मौके पर तमिल और हिन्दी मे 25 जनवरी को गनतंत्र दिवस के लिए तेलुगु मे सिनेमाघरों मे रिलीज हुई थी ।

Captain Miller –  फिल्म का बजट, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ,अभिनेता,निर्देशक

“कैप्टन मिलर” की कहानी अरुण माथेश्वरन द्वारा लिखी गई थी  । और कैप्टन मिलर मे धनुष की मुख्य भूमिका है, और इसके अलावा शीव राजकुमार ,प्रियंका अरुल मोहन ,अदिति बालन और   संदीप किशन  भी अहम भूमिकाओ मे है । और इस फिल्म के निर्देशक “अरुण माथेश्वरन” है । इस फिल्म का बजट “₹50” करोड़ रुपये है । और इस फिल्म ने टोटल “₹104.79” करोड़ की कमाई की थी ।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल Captain Miller OTT Release Date बहुत ही पसंद आया होगा , अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बयाते , और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिय “MyAkhabar.com” से जुड़े रहे |
Share This Article
Follow:
Welcome to myakhabar – where news meets insight, and information comes to life.
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *