Best Smartwatches Under 5000: 5000 से भी कम किंमत मे मिलेंगी ये शानदार फीचर्स वाली स्मार्टवॉच, जानिए पूरी डिटेल्स

Soham Maniya
6 Min Read
Best Smartwatches Under 5000

Best Smartwatches Under 5000

Best Smartwatches Under 5000:आज के सोशल मीडिया दौर और डिजिटल वर्ल्ड में स्मार्टफोन के साथ एक अच्छी स्मार्टवॉच भी बड़े काम की डिवाइस हो गई है। इसिलिए अगर आपको अच्छी और ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच खरीदनी है तो उसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है। Realme, Noise, boAt, Boult और Fire Bolt जैसी कई कंपनियां हैं जो कम किंमत में अच्छे फीचर्स के साथ स्मार्टवॉच उपलब्ध करा रही हैं।

आज के हमारे इस आर्टिकल मे हम आपको ऐसी 5 स्मार्टवॉच के बारे में बताएंगे जो एडवांस्ड ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती हैं। ये वॉच फुल टच स्क्रीन के साथ आती हैं, जिन्हें इस्तेमाल करना काफी आसान है। सिंगल चार्ज करने पर इनमें काफी पावरफुल बैटरी बैकअप मिलता है। यूज़र्स के द्वारा भी इन्हें काफी पसंद किया गया है, जिससे ये टॉप रेटेड हैं।

1.Fire Boltt Ring 2:

Best Smartwatches Under 5000
Best Smartwatches Under 5000

Fire-Boltt Ring 2 के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग दी गई है। वॉच में 1.69 इंच की HD टच डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टवॉच को IP67 की रेटिंग मिली है, यानि की ये वॉटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ है। इस वॉच की बैटरी को लेकर सात दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। Fire-Boltt Ring 2 के साथ क्विक डायल पैड, SpO2, ब्लड प्रेशर मॉनिटर और हार्ट रेट ट्रैकिंग की सुविधा है।

कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को 9,999 रुपये की किंमत पर पेश किया था, लेकिन अब इस वॉच को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 2,499 रुपये और फ्लिपकार्ट से 1,499 रुपये में खरीदने का विकल्प मौजूद है। Fire-Boltt की इस वॉच को ब्लैक, ब्लू, पिंक और सिल्वर कलर में खरीदा जा सकता है।

2.Noise ColorFit Icon 2:

Noise ColorFit Icon 2
Noise ColorFit Icon 2

इस वॉच में भी ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वॉच में 1.8 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो 500nits की ब्राइटनेस के साथ आता है। वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग, एआई वॉइस असिस्टेंट, 100 से ज्यादा वॉच फेसेज, इन-बिल्ट गेम्स और हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटर और एक्टिविटी ट्रैकर जैसी कई हेल्थ सुविधा मिलती हैं।

Noise की इस वॉच की किंमत 5,999 रुपये है लेकिन इस वॉच को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से 1,399 रुपये की किंमत पर खरीदा जा सकता है। साथ ही क्रेडिट कार्ड की मदद से खरीदने पर भी कुछ अतिरिक्त लाभ मिल सकता है।

3.Crossbeats ignite Grit: (Best Smartwatches Under 5000)

Noise ColorFit Icon 2
Noise ColorFit Icon 2

इस स्मार्टवॉच में वॉयस असिस्टेंट और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 200 से ज्यादा वॉच फेसेज का सपोर्ट मिलता है। वॉच में एआई इनेबल्ड हेल्थ सेंसर्स के साथ ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर, हार्ट रेट मेजरमेंट, स्टॉप वॉच, टाइमर, कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक प्लेबैक, रियल-टाइम वेदर, फाइंड योर फोन, कैलकुलेटर, फीमेल हेल्थ मॉनिटर और ड्रेनिंग वॉटर का सपोर्ट भी मिलता है।

3 हजार से कम किंमत में Crossbeats ignite Grit एक बेस्ट ऑप्शन है। इस वॉच की किंमत 9,999 रुपये है लेकिन इस वॉच को फ्लिपकार्ट से 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वॉच रोयल ब्लू, इंक ब्लू और रोज पिंक कलर ऑप्शन में आती है। वॉच के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वॉच में 1.75 इंच का बड़ा स्क्वायर शेप डायल मिलता है, जो कि AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है।

4.Realme Watch 2 Pro: (Best Smartwatches Under 5000) 

Best Smartwatches Under 5000
Best Smartwatches Under 5000

इंडियन मार्केट में उपलब्ध एक रियलमी स्मार्टवॉच रियलमी वॉच 2 प्रो है। यह मॉडल Apple के वॉच की तरह ही दिखता है। जिसमें कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर दिया गया है। इसमें 1.7 इंच का डिस्प्ले, 14 दिनों तक चलने वाली बैटरी, हार्ट रेट ट्रैकर और एक ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर दिया गया है। इसकी किंमत 3,799 रुपए है।

5.Fire-Boltt Phoenix: (Best Smartwatches Under 5000)

Best Smartwatches Under 5000
Best Smartwatches Under 5000

इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 100 से ज्यादा क्लाउड बेस्ड वॉच फेसेज मिलते हैं। इस स्मार्टवॉच को IP68 की रेटिंग मिली है, यानि की ये वॉटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ है। Fire-Boltt Phoenix स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2, स्ट्रेस, स्लीप मॉनिटर और फीमेल साइकल (Cycle) ट्रैकिंग जैसे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी मिलते हैं। वॉच में 7 दिन का बैटरी बैकअप है।

इस वॉच की किंमत 9,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट से इसको 1,799 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वॉच तीन ब्लैक, सिल्वर ग्रे और रोज पिंक कलर ऑप्शन के साथ राउंड डिस्प्ले और क्लासिक डिजाइन के साथ आती है। Fire-Boltt Phoenix में 1.3 इंच की HD डिस्प्ले का सपोर्ट है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Best Smartwatches Under 5000” बहुत ही पसंद आया होगा , अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये , और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “MyAkhabar.com” से जुड़े रहे। हमारे फेसबुक पेज Myakhabar15 ओर इंस्टाग्राम myakhabar पर भी जुड़े।

यह भी पढे : Best phone under 20000 : कम कीमत मे मिलने वाले पावरफुल मोबाईल

Share This Article
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *