Bajaj first CNG bike Launch Date
Bajaj first CNG bike Launch Date : बजाज ऑटो साल 2024 मे ही अपने कुछ नए मॉडल लॉन्च करने वाली है। इसकी शुरुआत जून की शुरुआत से होगी। कंपनी सबसे पहले अपनी पहली CNG बाइक को लॉन्च करेगी। कंपनी चाहती है कि टूव्हीलर के मामले में ग्राहकों के दिमाग में बजाज ऑटो का नाम सबसे पहले आए। या कंपनी बाजार हिस्सेदारी में तेजी से वृद्धि कर रही है जो की मार्केट मे नई लॉन्च का नतीजा है। साल 2024 में कंपनी ने 125 सीसी से लेकर 250 सीसी तक के 9 व्हीकल लॉन्च किए है, ताकि ग्राहकों के सभी वर्गों को कवर किया जा सके।
अब यह कन्फर्म हो गया है कि दुनिया की पहली CNG बाइक इस साल जून में लॉन्च होने जा रही है। हाल ही में बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है। बजाज की पहली CNG बाइक को कई बार टेस्टिग के दौरान देखा गया है। पिछले कुछ महीनों में टेस्टिंग के दौरान कई मौकों पर 400cc वाली पल्सर देखी गई है।
अब तक हम ने CNG कार के बारे मे सुन था, लेकिन अब जल्द ही आपको टू-व्हीलर भी CNG में देखने को मिलेगा। इसकी पहल देश की बड़ी टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो कर रही है। ये कन्फर्म हो गया है कि दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च होने जा रही है। तो चलिए इस CNG बाइक के फीचर्स को डिटेल्स मे जानते है।
क्या होगा इस CNG बाइक का नाम:
रिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज ऑटो की पहली बाइक का नाम ‘Bruzer’ हो सकता है। कंपनी इसे 125 cc इंजन के साथ बाजार में पेश कर सकती है, जिसमें एक या दो छोटे CNG सिलिंडर मिल सकते हैं।लेकिन बजाज की तरफ से इस बारे कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। पेट्रोल बाइक की तुलना में CNG से चलने वाले वाहन काफी किफायती होते हैं। डेली रनिंग कॉस्ट भी काफी कम रहता है। ऐसे में बजाज की CNG बाइक कितनी किफायती होगी इसका पता तो इसके लॉन्च होने के बाद ही चलेगा।
बजाज कंपनी दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिससे आने-जाने का खर्च आधा हो जाएगा। ईंधन की बचत के अलावा, बाइक में बेस्ट इन क्लास कंफर्ट और CNG और पेट्रोल ईंधन विकल्पों के साथ ड्यूअल फ्यूल कंपैटिबिलिटी मिलेगी। कंपनी ने कहा कि सभी मोटरसाइकिल सेगमेंट में हम उद्योग की तुलना में तेजी से आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। कंपनी ने साल 2024 में भारत में पल्सर और केटीएम की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है।
कब लॉन्च होगी ये CNG बाइक:
टेस्टिंग के दौरान जिस मॉडल को स्पॉट किया है उसकी कुछ ज्यादा डिटेल्स तो सामने नहीं आई है लेकिन LED हेडलाइट की जरूरत देखी गई है। इसके अलावा 5 स्पोक अलॉय व्हील्स होंगे।सेफ्टी के लिए बाइक में सिंगल चैनल ABS भी मिलेगा। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक CNG बाइक की किंमत 100000 रुपये के आस-पास रह रहती है। CNG मोड बाइक की माइलेज 90km/kg रह सकती है। इस बाइक को इस साल जून मे लॉन्च किया जाएगा।
इस बाइक को किफायती किंमत पर पेश किया जाएगा। यह बाइक 100cc से 160cc सेगमेंट में लॉन्च की जाएगी। बजाज CNG बाइक प्रीमियम फीचर्स से भरपूर होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक यह कंपनी की एंट्री लेवल बाइक होगी। यह बाइक प्रति किलोग्राम अधिकतम 90 से 100 किमी का माइलेज देगी। इसके साथ कंपनी के द्वारा काहा गया है की बजाज इस बाइक को दैनिक उपयोग के वाहन के तौर पर बेचेगा।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Bajaj first CNG bike Launch Date” बहुत ही पसंद आया होगा , अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बयाते , और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “MyAkhabar.com” से जुड़े रहे। हमारे फेसबुक पेज Myakhabar15 ओर इंस्टाग्राम myakhabar पर भी जुड़े।