Bade Miyan Chote Miyan Review 2024 : धमाकेदार फिल्म बड़े मियां छोटे मियां सिनेमाघरों में हुई रिलीज, जानिए क्या मिले है इस फिल्म को रिव्यू

Soham Maniya
7 Min Read
Bade Miyan Chote Miyan Review

Bade Miyan Chote Miyan Review

Bade Miyan Chote Miyan Review : टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की मचअवेटेड फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 11 अप्रैल यानी ईद 2024 के मौके पर सिनेमाघरों मे रिलीज हो गई है। हालांकि इस दिन अजय देवगन की फिल्म मैदान भी टक्कर देने बॉक्स ऑफिस पर उतरी है। इसी बीच बड़े मियां छोटे मियां का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए फैंस और दर्शकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना रिव्यू दे दिया है।

इस फिल्म मे टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की जोड़ी मे धमाल मचाया है। यह पहली फिल्म मे दोनों ऐक्टर एक साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म का रिव्यू सामने आ गया है। जिसमे फैंस ने फिल्म को देखने के बाद रिएक्शन के साथ अपने रिव्यू दे दिए है।

फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर ने खुलासा किया है कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग के दौरान असली हथियारों का इस्तेमाल किया था। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा की, “असली हथियारों के साथ रियल लोकेशन पर रियल स्टंट शूट करने से ज्यादा संतोषजनक कुछ भी नहीं है, हम फिल्म में रियल मिलिट्री इक्विप्मेंट्स का इस्तेमाल करने की अनुमति देने के लिए हर देश के सपोर्ट के लिए उनके थैंकफुल हैं।

 

Bade Miyan Chote Miyan Review
Bade Miyan Chote Miyan Review

 

फिल्म में बंदूकें, टैंक, मिलिट्री ट्रक और कई अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया गया है। “हमने बेस्ट तकनीकी टीम और एक्शन क्रू के साथ इसे रियल बनाए रखा है। विस्फोट, इक्विप्मेंट्स और लोकेशन रियल हैं, और सभी कलाकारों ने सभी स्थितियों के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। हमने जो भी अटेम्प्ट किया है वह रियल सेफ्टी के साथ किया है। इसलिए, मुझे लगता है कि जब आप बड़े मियां छोटे मियां को कहीं न कहीं देखेंगे तो आपको रोमांच महसूस होगा।”

 

Bade Miyan Chote Miyan Review
Bade Miyan Chote Miyan Review

 

‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म की कहानी:

बड़े मियां छोटे मियां फिल्म की कहानी बॉलीवुड की वही पुरानी कहानी है जो पिछले कुछ समय से फिल्मों में कुछ ज्यादा ही हावी है। देश पर संकट है, देश के दुश्मन कुछ बड़ा करने की तैयारी में हैं और अब इस दुश्मन के होश ठिकाने लगाने हैं।

 

Bade Miyan Chote Miyan Review
Bade Miyan Chote Miyan Review

 

इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन की कुछ ऐसी खुराफात करने की तैयारी है जिससे देश मुश्किल में आ सकता है। अब उससे बदला लेने के लिए जांबाज अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक साथ आते हैं। उनका साथ देती हैं मानुषी छिल्लर और अलाया एफ। इस तरह का एक मिशन है, और दुश्मन वही लोग हैं जो पहले भी कई फिल्मों में भी भारत के लिए खतरा पैदा कर चुके हैं।

अली अब्बास जफर ने फिल्म मर धमाकेदार एक्शन दिखाया है। तकरीबन तीन घंटे की फिल्म को एक्शन से ओवरलोड कर दिया है। इस फिल्म मे दुश्मन से सामना करने के लिए दुश्मन जैसा ही सोचने वाले लोग चाहिए होते है और तभी दोनों ऐक्टर की एंट्री होती है। इस फिल्म का ट्रेलर रिजिल हुआ था तब उसे दर्शकों द्वारा बहुत ही पसंद किया गया था, और अब फिल्म को भी दर्शकों ने अपना रिव्यू देकर अपनी पसंद नापसंद बता दी है।

 

Bade Miyan Chote Miyan Review
Bade Miyan Chote Miyan Review

‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म रिव्यू:

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक यूजर ने बड़े मियां छोटे मियां का एक मजेदार रिव्यू शेयर किया है। यूजर ने लिखा है की, “बड़े मियां छोटे मियां बॉलीवुड एक्शन के लिए एक नॉकआउट पंच! बड़े मियाँ छोटे मियां एक सिनेमाई तमाशा है जो आपको हैरान कर देगा! यह एक्शन-कॉमेडी पावरहाउस बॉलीवुड एक्शन को बिल्कुल नए लेवल पर ले जाता है।

 

Bade Miyan Chote Miyan Review
Bade Miyan Chote Miyan Review

 

जो आपने पहले देखा है उसे भूल जाइए, क्योंकि इस फिल्म के स्टंट दिमाग हिला देने वाले हैं। हम मिनिमल वीएफएक्स निर्भरता के साथ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ द्वारा किए गए रियल, मौत को मात देने वाले स्टंट के बारे में बात कर रहे हैं। यह उनके डेडिकेशन और इनक्रेडिबल टैलेंट का प्रमाण है।”

यह एक मजेदार फिल्म है जो एक्शन से भरपूर है, और अगर आप एक्शन फिल्म देखना पसंद करते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए बनाई गई है। अगर आपने अली अब्बास जफर की फिल्में जैसी कि सुल्तान और टाइगर जिंदा है देखी है, तो यह फिल्म आपको एक झटके की तरह लग सकती है।

 

Bade Miyan Chote Miyan Review
Bade Miyan Chote Miyan Review

 

यह फिल्म बॉलीवुड की वही पुरानी कहानी है जो देश पर संकट के समय में घटित होती है। दुश्मन के होश ठिकाने लगाने के लिए अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक साथ आते हैं। इस तरह का एक मिशन है। फिल्म के एक्ट्रेसेस जैसे मानुषी छिल्लर और अलाया एफ ने अपने किरदारों में अच्छा काम किया है।

 

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Bade Miyan Chote Miyan Review” बहुत ही पसंद आया होगा , अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बयाते , और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “MyAkhabar.com” से जुड़े रहे। हमारे फेसबुक पेज Myakhabar15 ओर इंस्टाग्राम myakhabar पर भी जुड़े।

 

यह भी पढे:Amrapali Web Series 2024: संदीप सिंह ने शेयर किया ‘आम्रपाली’ वेबसीरीज का पोस्टर, अंकिता लोखंडे का लुक आया सामने

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *