Apple Vision Pro : क्या कर सकता है ये हेडसेट ,क्या होगी कीमत, क्या क्या फीचर्स है इसमे

myakhabar
6 Min Read

Apple Vision Pro :

आज के तेजी से बदलते दुनिया में, जहां प्रौद्योगिकी अद्वितीय दर पर अग्रसर हो रही है, एप्पल एक बार फिर नई नई तकनीक के साथ नए मानकों को स्थापित करने में अग्रणी है।

Apple ने अपने इस प्रोडक्ट के लॉन्च के बाद नवयुग मे आने वाली टेक्नॉलजी का आगाज कर दिया है। Apple Vision Pro एक AI(Artificial Intelligence) और ML(Machine Learning) पर बना हुआ हेडसेट जो की बेहद उत्तम टेक्नोलॉजी से बना कम्पुटर विज़न टेक्निक है। इस हेडसेट से आप जो सोचते हो उसे नजर के सामने देख सकते हो। आज तक जो आप सिर्फ सोचते थे वो आज हकीकत बन चुका है। और यह प्रोडक्ट apple के द्वारा बनाया गया है इसलिए ये और भी अच्छी क्वालिटी मै आया है। आईए जानते है इस हेडसेट के बारे मे हमारे इस आर्टिकल में।

Apple Vision Pro क्या कर सकता है?

Apple Vision Pro

विजन प्रो का इस्तमाल करके आप किसी भी चीजों को 3d में देख सकते हो लेकिन ये कोई नई बात नही है परंतु नई बात यह है की यह आपके हकीकत की चीजों के बीच वर्चुअल चीजों को देख सकते हो। यह गेजेट बहुत ही कमाल का परफॉर्मेंस दे रहा है। यह एक ऐसा स्मार्ट गेजेट है जिसके जरिए आप एक से भी ज्यादा स्क्रीन आप एक साथ देख सकते हो और आपके घरमे कही पर भी पीन कर सकते हो इस तरह जब भी आप यह हेडसेट को पहन के उस जगह जाओगे तो आपको वह स्क्रीन दिखेगी

Apple Vision Pro की खास बात यह है की यह आपके हाथ और आपकी आखों के मूवमेंट पर काम करता है। यह चीज हर किसी को चौका देती है। आपके आंखों की रेटीना का मूवीमेंट को कैप्चर करके उसके ऊपर सटीक ऑपरेशन परफॉर्म करना यह चीज हर किसी को अचंभित कर देती है। यह हेडसेट खास कर के विद्यार्थीओ के लिए खास उपयोग में आ सकता है क्योको इसमें दी गई एप्लीकेशन में कई सारे 3d model है जिसके हर एक पार्ट को दूर कर के आप उन पर अभ्यास कर सकते हो।

Apple Vision Pro एप्लीकेशन और मनोरंजन :

Apple Vision Pro

Apple Vision Pro में Apple ने अपना ने एप स्टोर लॉन्च किया है जिसमे कई सारी एप जो सिर्फ और सिर्फ हेडसेट के लिए बनाई गई है और इसमे कई सारी एप्पल के मोबाईल की भी ऐप्लकैशन्स है। इन अप्प्स का इस्तेमाल आप मनोरंजन के लिए इस्तेमाल कर सकते है। इस मे 600 के करीब ऐप्लकैशन है।

Apple Vision Pro की कीमत क्या होगी :

अभी यह हेडसेट भारत मैं लॉन्च नही हुआ है इसलिए इसकी कीमत ऑफिशियल जारी नही की गई है परंतु इंटरनेशन मार्केट में यानी यूनाइटेड स्टेट्स (US) मैं इसकी कीमत $3499 है जो की भारत के 2,90,000 रुपए होता है। इसलिए हर कोई इसे खरीद नही सकता है।

Apple Vision Pro Specification :

Apple Vision Pro

यह हेडसेट में m2 प्रोसेसर और R1 प्रोसेसर में लॉन्च किया गया है। जिसमे R1 apple के द्वारा नया लॉन्च किया गया है। यह दोनो प्रोसेसर का उपयोग करके आपका एक्सपीरियंस बढ़ाता है।

Display : प्रत्येक आँख के लिए, 4K टीवी से अधिक पिक्सेल। micro‑OLED display सिस्टम में 23 मिलियन पिक्सल हैं, जो आश्चर्यजनक रिज़ॉल्यूशन और रंग प्रदान करते हैं। और एक विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया तीन एलिमेंट लेंस डिस्प्ले की भावना पैदा करता है जो आपके देखने पर हर जगह मौजूद है।

Audio: दोनो कान के पास स्थित ड्यूअल ड्राइवर ऑडियो पॉड आपको एक अलग ही अहसेसा देता है, अगर आप Apple Vision Pro के साथ हेडफोन का उपयोग करना चाहते हो तो आप वो भी कर सकते है।

OS : अगर बात करे इसके OS की तो एप्पल ने इसमे अपना नया OS डाला है जो की visionOS के नाम से अनाउन्स किया गया है।

कसे खरीदे Apple Vision Pro?

अगर आप इसे खरीदना चाहते तो आपको इसको इंडिया मे आने का इंतेजार करना पड़ेगा लेकिन आपके पास US का एप्पल id है तो आप इसे इम्पोर्ट करवा के भी उसे कर सकते हो।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल Apple Vision Pro बहुत ही पसंद आया होगा , अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बयाते , और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिय “MyAkhabar.com” से जुड़े रहे |

 

Read More Like This : HP Envy x360 Laptop Price In india : HP एक बड़िया सा लैपटॉप लेकर आया है Content Creator के लिए, जानिए पूरी डीटेल

Share This Article
Follow:
Welcome to myakhabar – where news meets insight, and information comes to life.
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *