Nothing Phone 2a Plus, Launched Date in india, Price in india, Specifications and more details!

Jemish Maniya
8 Min Read
Nothing Phone 2a Plus

Nothing Phone 2a Plus

Nothing Phone 2a Plus: कंपनी ने हाल ही मे Nothing Phone 2a को लॉन्च किया था। वह मोबाईल एक नए अंदाज मे पेश किया था और अभी नथिंग अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम है Nothing Phone 2a Plus। इस स्मार्टफोन मे कई सारे फीचर्स और स्पेसिफिकैशन अपग्रेट किए गए है।

नथिंग ने इंडिया टुडे टेक को बताया कि फोन 2ए प्लस के लिए कंपनी ने नए डाइमेंशन 7350 प्रो चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जिसे उन्होंने मीडियाटेक के साथ मिलकर खास जरूरत को ध्यान में रखते हुए विकसित किया है। हालांकि नथिंग फोन 2ए प्लस को गेमिंग स्माटफोन के तौर पर विज्ञापीत नहीं किया जा रहा है, लेकिन नथिंग को भरोसा है कि यह स्मार्टफोन हल्के से लेकर मध्य गेमिंग को आसानी से हैंडल कर सकता है। तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Nothing Phone 2a Plus के बारे मे जानकारी देने वाले है…

Specifications

Nothing Phone 2a Plus
Nothing Phone 2a Plus

नथिंग फोन 2ए IP-54 रेटेड है और डस्ट व वॉटर-रजीस्टेंड बिल्ड के साथ आता है। नथिंग फोन 2ए और नथिंग फोन 1 की तरह लेटेस्ट नथिंग फोन 2ए प्लस में भी Glyph Interface दिया गया है। नथिंग फोन (2ए) प्लस में ब्रांड का सिग्नेचर ग्लिफ इंटरफेस है, जो पीछे की तरफ LED की एक श्रेणी है जो नोटिफिकेशन और कॉल के लिए रोशनी देता है। नथिंग फोन (2ए) प्लस में फोन (2ए) के समान ही 5000mAh की बैटरी है, चार्जिंग स्पीड को 33W से 50W तक अपडेट किया गया है।

इसके अलावा नथिंग फोन (2ए) प्लस पर कैमरा सिस्टम को भी अपग्रेड किया गया है, स्मार्ट मोड में अब तीन 50MP कैमरा है, एक सेल्फी के लिए आगे की तरफ और दो पीछे की तरफ कैमरा स्पेक्स को तोड़ते हुए, पीछे का मुख्य कैमरा af/1.88 लेंस वाला 50MP सेंसर है, जिसे 114-डिग्री फील्ड आफ व्यू वाले अल्ट्रा-वाइड 50MP सेंसर के साथ जोड़ा गया है।

Camera

Nothing Phone 2a Plus
Nothing Phone 2a Plus

कैमरे की बात करे तो नथिंग फोन (2ए) प्लस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में अपर्चर एक/1.88, 10x डिजिटल जूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा 50MP सेकेंडरी सेंसर भी फोन में दिया गया है। नथिंग के इस स्मार्टफोन में 50MP सैमसंग J1 सेल्फी सेंसर दिया गया है। बता दे की नथिंग फोन 2a में दिए गए 32MP फ्रंट कैमरे की तुलना में यह एक बड़ा अपग्रेड है।

Battery

Nothing Phone 2a Plus
Nothing Phone 2a Plus

डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। नए फोन में 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी है। बैटरी को लेकर दवा है कि यह सिंगल चार्ज में 40.6 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम डिलीवर कर सकती है। इसके अलावा 56 मिनट में ही फोन के 0 से 100% तक चार्ज होने का दावा भी है। डिवाइस का डाइमेंशन 161.7 x 76.3 x 8.5mm और वजन 190 ग्राम है।

Display

Nothing Phone 2a Plus
Nothing Phone 2a Plus

नथींग के इस लेटेस्ट फोन मे 6.7 इंच FullHD+ (1,080 x 2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसीटी 394ppi है और यह कॉर्नीग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है। स्क्रीन 1300nits की पीक ब्राइटनेस और 240Hz टच सैंपलिंग रेट ओफर करती है।

Processar

Nothing Phone 2a Plus
Nothing Phone 2a Plus

Nothing Phone 2a Plus को कंपनी MediaTek Dimensity 7350 Pro 5G प्रोसेसर, 3.0 GHz तक क्लॉक स्पीड, TSMC 4 nm Gen 2 टेक्नॉलोजी, 8 कोर काउंट, Arm Mali-G610 MC4 at 1.3 GHz जीपीयू के साथ लाया गया है। यह स्मार्टफोन Android 14 बेस्ड Nothing OS 2.6 के साथ आता है। डिवाइस को लेकर कंपनी का कहना है की तीन साल तक एंड्रॉयड और चल साल तक सिक्युरिटी अपडेट मिलेंगे।

Connectivity

Nothing Phone 2a Plus
Nothing Phone 2a Plus

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Blutooth 5.3, NFC, GPS और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद है। इस स्मार्टफोन में एक्सिलेरोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, एम्बियंट लाइट सेंसर, माइक्रोस्कोप और प्राक्सिमिटी सेंसर मिलते है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस डिवाइस में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और हाई डेफ़िनएश माईक्रोफोन्स मिलते हैं।

Ram & Storage

Nothing Phone 2a Plus
Nothing Phone 2a Plus

अब अगर बात करे Nothing Phone 2a Plus के Ram & Storage के बारे मे तो इसमे आपको दो वेरियंट देखने को मिल जाएंगा। सबसे पहला वेरियंट है 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा वेरियंट है 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज। नथिंग फोन 2ए प्लस मे आपको स्टोरेज और रैम के लिए आपके पास दो ऑप्शन दिए गए है।

Nothing Phone 2a Plus Price

Nothing Phone 2a Plus
Nothing Phone 2a Plus

नथिंग फोन (2a) प्लस को भारत में दो स्टॉरिज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट को Rs27,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs29,999 रुपये है। रंगों की बात करे तो यह स्मार्टफोन ब्लैक और ग्रे रंग विकल्पों में उपलब्ध है।

यह स्मार्टफोन भारत में 7 अगस्त को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ड पर बिक्री के लिए आएगा। 12GB रैम वेरियंट की खरीदी पर खरीदारों को बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 2,000 रुपये का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट मिलेगा।

नथिंग फोन (2a) प्लस भारत में 7 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। दिलचस्प बात यह है की स्मार्टफोन को सबसे पहले भारतीय बाजार मे उपलब्ध कराया जाएगा और सितंबर में ही यह अन्य बजारों में उपलब्ध होगा।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Nothing Phone 2a Plus” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “MyAkhabar.com” से जुड़े रहे।  हमारे फेसबुक पेज Myakhabar15 ओर इंस्टाग्राम myakhabar पर भी जुड़े।

यह भी पढ़े : Chandipura Virus Alert 2024: स्वास्थ्य अधिकारियों की चेतावनी और बचाव उपाय

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *