Republic Day 2024:
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाया जाता है । पूरे देश में लोग इस दिन को बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं । गणतंत्र दिवस के दिन भारत का संविधान लागू किया गया था । उस दिन से हम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते आ रहे हैं। इस साल यानी 2024 में भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है । जिसकी पूरे देश मे उत्साह के साथ तैयारी हो रही है । स्कूल ओर कॉलेज मे बड़े बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । हमारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है ओर राष्ट्रीय गीत गाकर उसे सन्मानीत किया जाता है । इस दिन दिल्ली में राजपथ पर एक भव्य परेड इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक आयोजित की जाती है । इस परेड मे भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, पुलिस और अर्धसैनिक ये सब लोग शामिल होते है ।
Republic Day Theme 2024:
इस साल 2024 मे गणतंत्र दिवस का थीम है “विकसित भारत और भारत-लोकतंत्र की मातृका” हें। इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि होंगे । गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी भव्य परेड का आयोजन किया गया है । परेड सुबह 10 बजे शुरु होगी परेड का रूट इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक का होगा ओर इस परेड की कुल दूरी लगभग 5 किलोमीटर की है । गणतंत्र दिवस को पूरे देश में विशेष रूप से भारत की राजधानी दिल्ली में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाएंगा । 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा भारतीय राष्ट्र ध्वज को फहराया जाता हैं और इसके बाद सामूहिक रूप में खड़े होकर राष्ट्रगान गाया जाता है। फिर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी दी जाती है।
Republic Day History:
हमारे भारत देश को ब्रिटिश शासन से 15 अगस्त, 1947 मे आजादी मिली थी इसीलिए उस दिन को हम स्वतंत्रता दिवस के रूप से मनाते है । उस दिन के बाद भारत अपने संविधान के निर्माण में लग गया । ओर उस संविधान को 26 नवंबर, 1949 को अपनाया गया था । हर साल 26 नवंबर के दिन को संविधान दिवस के रूप से मनाया जाता है । इस संविधान को भारत मे 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया था ओर उसीके साथ भारत एक गणतंत्र देश बन गया । इसीलिए वर्ष 1950 में राष्ट्र ने अपना पहला गणतंत्र दिवस मनाया । 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में इसलिए चुना गया था क्योंकि इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने साल 1929 में ब्रिटिश शासन के प्रभुत्व का विरोध करते हुए भारत को ‘पूर्ण स्वराज’ की घोषणा की थी यानि की 26 जनवरी को ही भारत पूर्ण स्वराज घोषित हुआ था इसीलिए इस दिन संविधान को भी लागू किया गया ।
संविधान का निर्माण करने के लिए एक संविधान सभा की घोषणा की गई जिसमे डॉ भीमराव अम्बेडकर, जवाहरलाल नेहरू, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद आदि प्रमुख सदस्य थे । इस सभा मे डॉ भीमराव आंबेडकर अध्यक्ष थे । इस समिति ने 2 साल, 11 महीने ओर 18 दिन में भारतीय संविधान का निर्माण किया ओर 26 जनवरी, 1950 को इस संविधान को लागू किया गया । 15 अगस्त, 1947 को हमारा देश हजारों देशभक्तों के बलिदान के बाद अंग्रेजों से मुक्त हुआ ओर इसके बाद 26 जनवरी 1950 को अपने देश में भारतीय साशन और कानून व्यवस्था लागू की गई थी ।
गणतंत्र दिवस पर हर भारतीय अपने देश के लिए प्राण देने वाले अमर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं । स्कूलों, कॉलेजों आदि मे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । भारत के राष्ट्रपति दिल्ली के राजपथ पर भारतीय ध्वज फहराते हैं । ओर दिल्ली को अच्छी तरह सजाया जाता है साथ ही परेड का आयोजन किया जाता है । देश के कोने कोने से लोग दिल्ली मे 26 जनवरी की परेड देखने आते हैं । विश्व भर में फैले हुए भारतीय लोग गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनातें है ।
Very good